Foji ko kabu kaise kare | फौजी को काबू में कैसे करें – औकात में रह
हैल्लो गाइज़ आज की पोस्ट बहुत ज़्यादा मज़ेदार होने वाली है क्यू की आपने पूछा है foji ko kabu kaise kare या फौजी को काबू में कैसे करें सिर्फ आप ही नही बल्कि बहुत सारे हज़ारों लोग इस सवाल को इंटरनेट पर खूब पूछ रहे हैं जबकि सबको पता है कि फौजी कोई आम लोग नहीं होते हैं फौजी के सर पर पूरे देश को संभालने की जिम्मेदारी होती है फौजी बॉर्डर पर दिन रात खड़ा होकर देश की हिफाजत करता है इसके बाद भी आप जैसे लोग इंटरनेट पर पूछते हैं foji ko kabu me kaise kare मुझे ये तो नही पता है कि आप इस सवाल को क्यू पूछते हैं लेकिन हो सकता है कि आप फौजियों से नफरत करते हों जो की बिलकुल गलत बात है फौजी अपना घर परिवार अपने जज़्बात सब कुछ छोड़ कर देश की हिफाज़त करते हैं इसके बाद भी अगर कोई उन्हें काबू करने की सोचे तो ये बहुत ही गलत बात है ऐसे में फौजियों को मनोबल कम हो जायेगा इसलिए फौजी भाइयों के लिए इतनी नफरत अपने दिल में मत रखिए चलिये अब मैं आप से कुछ पूछना चाहता हूँ आप मुझे बताएं आखिर आपको फौजी को काबू कर के क्या लाभ मिल जायेगा क्या आप इस देश के मालिक बन जायेंगे या आप बहुत अमीर हो जायेंगे या आप बहुत महान इंसान बन जायेंगे बताइए क्या मिलेगा आपको अब मेरी सुनिए आपको घण्टा कुछ नही मिलेगा इसलिए फौजी भाइयों से नफरत न करें।
इंसान फौजी बनने के लिए क्या-क्या नहीं करता है सुबह 4:00 बजे ठंडी में उठ कर दौड़ता है कसरत करता है अपने शरीर को फिट रखता है पढ़ाई लिखाई में ध्यान देता है तब जाकर इंसान फौजी बन पाता है।
Foji ko kabu kaise kare | फौजी को काबू में कैसे करें
फौजी हर तरह से बहुत मजबूत माने जाते हैं तभी उन्हें देश की सुरक्षा में लगाया जाता है लेकिन आप जैसे लोग फौजी के प्रति इतनी नफरत क्यों रखते हैं ये भी अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है आखिर फौजी ने आपका क्या बिगाड़ा है क्या आज तक किसी फौजी ने आपका नुकसान किया है नहीं किया होगा क्योंकि फौजी कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं बल्कि जिन्हें मदद की जरूरत होती है फौजी उनकी मदद करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करना फौजियों का फर्ज होता है अगर 24 घंटे के लिए भी फौजी बॉर्डर छोड़कर हट जाए तो आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि दूसरे देश किस तरह से आपके देश पर और आपके घरों पर आक्रमण कर सकते हैं और आप को अपना गुलाम बना सकते हैं आज जो आप इतनी आजादी से सर उठा कर जी रहे हैं घूम रहे हैं फिर रहे हैं जो मन में आ रहा है वो कर रहे हैं ये सब फौजियों की ही देन है क्योंकि अगर फौजी ना हो तो देश की रक्षा करने वाला कोई भी नहीं रह जाएगा और देश तुरंत गुलाम बन जाएगा फिर आपसे आपकी सारी आजादी छिन जाएगी तब आप क्या करेंगे कुछ भी नहीं कर पाएंगे इसलिए बेहतर यही होगा कि अब दोबारा भूल कर भी इंटरनेट पर फौजी को काबू में कैसे करें या foji ko kaise kabu kare जैसे सवाल कभी मत पूछना इसी में आपकी भलाई है और हमारे पूरे देश की भलाई है क्योंकि अगर यह बात किसी फौजी को पता चल जाए कि इंडिया में हजारों लोग इस सवाल को इंटरनेट पर सर्च करते हैं और फौजी को काबू में करने की सोचते हैं।
तो ऐसे में फौजी भाइयों के दिल को ठेस पहुंच सकता है और वो काफी उदास हो सकते हैं क्योंकि वह दिन रात एक करके आप को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं इसके बावजूद आप उन्हें काबू में करने की सोचते हैं।
हम सभी का फर्ज बनता है कि हम अपने देश की सुरक्षा के लिए फौजी भाइयों का साथ दें और हर बुरे वक्त में उनके साथ खड़े रहे ताकि उनका मनोबल और भी बढ़े हमें कभी फौजी का मनोबल तोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि इससे हमारा और हमारे देश का ही नुकसान होगा अभी भी वक्त है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें और फौजी को कैसे काबू में करें जैसे सवाल सर्च करना छोड़ दें क्योंकि फौजी को काबू में तो किया नहीं जा सकता है इसमें सिर्फ और सिर्फ आपका समय ही बर्बाद होगा इसके अलावा आपको कुछ और हासिल नहीं होने वाला है इसलिए आप इस तरह के सवाल सर्च करने से बचने की कोशिश करें और अपने कैरियर पर ध्यान दें ताकि आप आगे चलकर कुछ बन सके कुछ कर सके अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकें और साथ ही देश का भी नाम रोशन कर सकें ऐसा में हम सभी को आपके ऊपर बहुत गर्व होगा क्योंकि हम चाहते हैं हमारे सारे इंडियन भाई मिलजुल कर रहे हैं और खूब तरक्की करें देश का नाम रोशन करें देश को आगे बढ़ाने का काम करें ना कि देश को पीछे लाने का काम करें अगर आज हम सब ने मिलकर एकता नहीं दिखाई और देश को आगे नहीं पहुंचाया और इस देश से चोर नेताओं को निकालकर नहीं भगाया तो बहुत ही जल्द हमारा देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा क्योंकि आज देश की स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है यह सब हम बहुत अच्छी तरह से जानते हैं मुझे इस बात को बताने की आवश्यकता नहीं है आज हमारे देश में चोरों की हुकूमत है जो कि देश को बेचने का काम कर रहे हैं फिर चाहे रेल हो या हवाई जहाज या बिजली हो या बीपीसीएल हो सब कुछ बेच दिया गया है और किसानों का बुरा हाल हो चुका है और आम लोगों की जिंदगी बहुत कठिन हो चुकी है क्योंकि आज के समय में नाही नौकरियां मिल रही हैं और ना ही किसी तरह का रोजगार मिल रहा है और फिर मिलेगा भी तो कहां से जब देश हमारा गलत लोगों के हाथ में पहुंच चुका है।
तो लोगों को रोजगार कहां से मिलेगा महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है फिर चाहे तेल का रेट हो या गैस का रेट हो चाहे डीजल पेट्रोल का रेट हो हर समय लगभग महंगा हो चुका है इस वजह से लोगों के रोजमर्रा जीवन में बहुत तरह की समस्याएं आ रही हैं हमारे देश की एजुकेशन व्यवस्था बिल्कुल ठप हो चुकी है।
अभी हाल ही में हमने श्रीलंका जैसे देश को बर्बाद होते हुए देखा है क्योंकि वहां भी चोरों की सरकार थी इसलिए हमे जल्द ही संभल जाना चाहिए वरना बाद में हमें सम्भलने का मौका भी नहीं मिलेगा आज हमारे देश में एक दूसरे के प्रति इतनी नफरत भर दी गई है इसी कारण हर रोज हमें चारों तरफ दंगे देखने को मिल रहे हैं क्योंकि आज के समय में बात नौकरियां की नहीं होती है रोजगार की नहीं होती है महंगाई की नहीं होती है गरीबी की नहीं होती है एजुकेशन की नहीं होती है हॉस्पिटल की नहीं होती है आज बात मस्जिद और मंदिर की होती है इसलिए हमारा देश आज इसका घर पर पहुंच चुका है हमारे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है इसलिए अभी भी मौका है आप सब मिल कर रहें और फौजियों से नफरत करना छोड़ दें फौजी भाइयों की हर तरह से मदद करें और अपने देश की सुरक्षा भी करें इन चोर और गद्दार नेताओं को इस देश से बाहर निकाल फ़ेकिये तभी हमारे देश में सब कुछ पहले जैसा अच्छा हो सकता है और रही बात फौजी को कैसे काबू करें तो इसका जवाब भी अब आप सुनकर ही जाइएगा क्योंकि आपने इस सवाल को पूछा है तो इसका जवाब भी हम आपको जरूर देंगे हालांकि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि फौजी कोई आम इंसान नहीं होते हैं आप उन्हें काबू में नहीं कर सकते हैं आप तो क्या उन्हें कोई भी काबू में नहीं कर सकता है लेकिन हां मैं आपको कुछ ऐसे पॉइंटस् बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप फौजी को काबू में कर सकते हैं बस इसके लिए नीचे दिए गए सभी पॉइंटस् को अच्छी तरह से पढ़े।
- गूगल फौजी को काबू में कैसे करें फौजी को काबू में करने के लिए आप हम उनसे प्रेम करना सीख लें क्योंकि जो काम नफरत से नहीं किया जा सकता है काम को प्रेम से किया जा सकता है इसलिए आप अपने दिल से फौजी भाइयों के प्रति सारी नफरत निकालकर फेक दें हां मानता हूं फौजी भाई थोड़ा सख्त होते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं की फौजी बुरे इंसान होते हैं आप ही सोचिए अगर हमारे फौजी भाई सख्त नहीं होंगे तो फिर ऐसे में आम इंसान और फौजी में क्या फर्क रह जाएगा फिर पहुंची से दुश्मन क्यों डरेंगे इसी वजह से फौजी भाई को थोड़ा सख्त होना पड़ता है बाकी फौजी दिल के बहुत अच्छे इंसान होते हैं।
- फौजी को काबू में करने के लिए आप उनसे दोस्ती करें जब भी आपको कोई फौजी दिख जाए तो आप उससे अच्छे से इस्माइल के साथ बात करें और उनसे ज्यादातर देशभक्त वाली बात करें और बॉर्डर के हाल-चाल पूछ सकते हैं।
- हेलो गूगल फौजी को काबू में कैसे करें फौजी से बात करते वक्त एक बात का ध्यान रखें फौजी के सामने कभी भी देश की बुराई ना करें क्योंकि फौजियों को अपने देश का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता है क्योंकि फौजी देश भक्त होते हैं इसलिए आप देश के खिलाफ कुछ भी ना बोले अपने देश के लिए अच्छे लफ्ज़ निकाले और अपने देश की तारीफ करें।
- फौजी को काबु मे कैसे करे फौजी से कभी कायरों की तरह डर कर बात न करें क्यू की कायर लोग फौजी को पसन्द नही आते हैं इसलिए हमेशा उनके सामने वीरों वाली बात करें और जहाँ कहीं भी आपको कोई फौजी दिख जाए आप उससे हाथ ज़रूर मिलाएँ।
- फौजी से बात करते वक़्त आप फौजियों की खूब तारीफ करें क्यू की तारीफ सुनना हर किसी को बहुत अच्छा लगता है इसलिए आप खुल कर उनकी तारीफ कर सकते हैं और उनके कामों की सराहना कर सकते हैं।
- foji ko kabu kaise kare रस्ते चलते जब भी आपको कोई फौजी दिखे तो आप उससे पानी पीने को ज़रूर पूछें आपके पास पानी की बोतल हो तो फौजी को पानी ज़रूर पिलाएं।
- फौजी के सामने कभी दूसरे फौजी की बुराई न करें क्यूकी एक फौजी दूसरे फौजी की अहमियत बाखूबी जानता है इस देश का एक-एक फौजी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है हमारे देश में जितने ज़्यादा फौजी होंगे हमारा देश उतना ही ज्यादा सुरक्षित रहेगा।
- अगर आप फौजी से हर रोज मिलते हैं तो फौजी को गिफ्ट में तिरंगा दें तिरंगा हमारे देश की शान है तिरंगा हम सभी इंडियन को प्यारा होता है और हम सब तिरंगे के लिए अपनी जान भी देने को तैयार रहते हैं हम बहुत भाग्य वाले हैं जो हमे तिरंगा मिला और तिरंगा को डिजाईन करने वाली महिला श्रीमती सुरैया बदरूद्दीन तैयबजी को हम सभी की तरफ से ढेर सारा प्यार।
- फौजी को काबू में कैसे करें फौजी से कभी झूठ न बोलें झूठे लोग फौजी को बिलकुल पसन्द नही होते हैं आप उनसे हमेशा सच बोलें कभी भी फौजी से किसी तरह की बात को न छुपाएं आप सबकुछ फौजी के साथ शेयर करें और फौजी से दोस्ती करें।
- बस इतना सब करने के बाद फौजी आपके काबू में आ जायेंगे आपकी हर अच्छी बात मेनेंगे एयर आपकी हमेशा मदद करेंगे।
तो ये थे बहुत जरूरी पॉइंट्स जो मैंने आपको ऊपर बता दिया है अगर आप इन पॉइंटस् को अच्छी तरह से फॉलो करेंगे तो आप किसी भी फौजी को बहुत आसानी से काबू में कर सकेंगे अब आप जान गए होंगे फौजी को कैसे काबू में करें और आशा करता हूं गूगल फौजी को काबू में कैसे करें जैसे सवाल अब आप नही पूछेंगे।
इन्हें भी ज़रूर पढ़ें
Pakistan army ko kabu kaise kare | ज़रा अपनी औकात में रह
भारतीय फौजी को काबू कैसे करें | चूज़े ज़्यादा मत उड़
Up ke ladko ko kabu mein kaise karen – चूज़े औकात में रह
Miya bhai ko kaise kabu mein kiya jaaye – भूल मत मिया कौन है
Rajput ko kabu mein kaise karen | हिम्मत है तो पूरा पढ़
Pathan ko kaise kabu kare – अपनी औकात में रहकर सर्च कर
Patel Ko Kabu Kaise Kare | चूज़े अपनी औकात मत भूल
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है foji ko kabu kaise kare या फौजी को काबू में कैसे करें उम्मीद करता हूं आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको आपके सवाल का जवाब भी मिल गया होगा अगर पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे आगे भी शेयर करें और इस से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ लें इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.