Hello everyone उम्मीद करता हूँ हमेशा की तरह आप सब बिलकुल अच्छे होंगे और आज की पोस्ट में हम जानेंगे Facebook Par naam kaise badle या फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें अगर आप भी फेसबुक पर अपना नाम बदलने की सोच रहें हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्यू की इस आर्टिकल में मैं स्टेप by स्टेप आपको बताने वाला हूँ फेसबुक पर नाम कैसे बदलते हैं।
facebook par apna naam kaise badle
दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है की फेसबुक आईडी बनाते टाइम गलती से हम अपना नाम गलत कर देते हैं या अपनी पुरानी आईडी का नाम बदल कर कुछ और रखना चाहते हैं तो हम अपना नाम कैसे बदल सकते है आज की इस पोस्ट में इसी बारे में विस्तार से चर्चा करने वाला हू, और आपको बताऊँगा facebook me name kaise change kare इसके लिए आप को पोस्ट पर लास्ट तक बने रहना होगा तभी आपको ठीक से समझ आयेगा की facebook name change kaise kare
सबसे पहले आपको अपना फेसबुक ऍप ओपेन कर के अपनी फेसबुक आईडी लॉगिन कर लेना है जैसे ही आपका ऍप ओपेन होगा सबसे ऊपर की तरफ आपको 3 लाइन या 3 डॉट का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है जैसे नीचे फोटो में भी दिखाया गया है।
अब आप थोड़ा नीचे की तरफ आएंगे तो सेटिंग का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दें।
अब personal and account information का ऑप्शन सबसे ऊपर ही देखने को मिल जायेगा उस पर क्लिक कर दें
अब name का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें जैसा की नीचे फोटो में दिख रहा है।
अब first name में अपने नाम का पहला वर्ड fill कर दें last name में अपने नाम का आख़िरी वर्ड fill कर दें फिर फिर नीचे review change का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
फिर confirm करने के लिए आपसे आपका फेसबुक पासवर्ड पूछा जायेगा वहाँ अपना पासवर्ड fill कर दें और save changes के ऑप्शन पर क्लिक कर दें अब आपका नाम चेंज हो जायेगा।
नोट – एक बार फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के बाद आप 60 दिनों तक अपना फेसबुक नाम चेंज नही कर पाएंगे क्यू की फेसबुक ने इसके लिए 60 दिनों का टाइम दे रखा है इसके पहले आप अपना नाम चेंज नही कर सकेंगे इस लिए नाम बिल्कुल सही सही fill करें।
आशा करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की facebook id ka naam kaise badle या How to change Facebook name in Hindi दोस्तों अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने व्हाट्सअप्प और फेसबुक पर पोस्ट को शेयर ज़रूर करें और नीचे कमेंट कर के बताये आपको पोस्ट कैसी लगी।
Facebook account delete kaise kare या Deactivate kaise kare – ज़रूर पढ़ें
facebook page delete kaise kare – ज़रूर पढ़ें
Keyword-
facebook id name change kaise kare , fb id name change kaise kare , Facebook par naam change karna hai , facebook id ka naam change karne ka tarika