Facebook page delete kaise kare | फेसबुक पेज डिलीट कैसे करे

Hello everyone आज की इस न्यू पोस्ट पर हम जानेंगे facebook page ko delete kaise karte hain (फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करते है) मुझे ये तो नही पता की आप अपना फेसबुक पेज क्यू डिलीट करना चाहते हैं या क्या reason है, लेकिन ऐसे बहुत सारे रीज़न हो सकते हैं जिनकी वजह से आप अपना fb page delete कर सकते हैं अगर आप भी अपना फेसबुक पेज डिलीट करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं हैं क्यू की मैं आपको इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप बताने वाला हूँ जिससे आपके सारे डाउट खत्म हो जायेंगे और आप बहुत आसानी से अपना फेसबुक पेज डिलीट कर सकेंगे तो चलिये अब हम जान लेते हैं fb page delete kaise kare , facebook page kaise delete kare या mobile se facebook page kaise delete kare पोस्ट को लास्ट तक पढ़ियेगा कोई भी स्टेप को मिस मत करना वरना आपको ठीक से समझ नही आयेगा की फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करते है।




Facebook page kaise banaye – ज़रूर पढ़ें

Facebook page delete kaise kare | फेसबुक पेज डिलीट कैसे करे

दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है की हम गलती से कोई पेज बना लेते हैं जिसकी हमे बिलकुल भी ज़रूरत नही होती है या हमारे पास एक से ज़्यादा पेज हो जाते हैं तो हम सोचते है की जिस पेज का काम न हो उसे हम डिलीट कर दें तब आप गूगल पर आते है और सर्च करते हैं facebook page permanently delete kaise kare guyz सबसे आपको अपना फेसबुक ऍप ओपेन कर के फेसबुक आईडी लॉगिन कर लेना है, फिर सबसे ऊपर की तरफ 3 लाइन दिखेंगी उस पर क्लिक करना है, जैसे फोटो में दिखाया गया है।



Facebook-page-delete-kaise-kare

फिर पेज नाम का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।


Facebook-page-delete-kaise-kare

अब आपके जितने भी पेज हैं आपको शो करने लग जायेंगे आप उनमे से जो सा भी पेज डिलीट करना चाहते हैं उस पफ क्लिक कर दें नीचे फोटो में देख सकते हैं।



Facebook-page-delete-kaise-kare

अब आपका पेज ओपेन हो जायेगा और ऊपर की तरफ आपको सेटिंग का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर देना है, हो सकता है की सेटिंग का ऑप्शन आपके फ़ोन में कही और शो करे तो आप उसे ढूंढ कर उस पर क्लिक कर दें।



Facebook-page-delete-kaise-kare

अब आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको general setting के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।



Facebook-page-delete-kaise-kare

फिर आपको permanently delete का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा उस पर क्लिक कर दें। नीचे फोटो में भी दिखाया गया है।



Facebook-page-delete-kaise-kare

अब delete page का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।



Facebook-page-delete-kaise-kare

बस हो गया आपका फसेबुक पेज डिलीट अब आप रिफ्रेश कर के देख सकते हैं आपका पेज डिलीट हो चुका है, तो उम्मीद करता हूँ आपने सीख लिया होगा की facebook page kaise delete karte hai दोस्तों आपको एक और ऑप्शन मिल जाता है फेसबुक पेज के अंदर अगर आप चाहते हैं की आपका फेसबुक पेज डिलीट न हो और किसी को दिखे भी न तो फेसबुक के अंदर unpublish page का ऑप्शन मिल जायेगा जिसकी मदद से आप अपना पेज hide कर सकेंगे।


Facebook page unpublish kaise kare

सबसे पहले अपना फेसबुक ऍप खोल कर facebook id लॉगिन कर लें अब ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक कर देना है जैसा की ऊपर बताया गया था फिर पेज के ऑप्शन पर क्लिक कर दें अब आपके सारे पेज की लिस्ट आ जायेगी जो सा भी पेज डिलीट करना हो उस पर क्लिक कर दें अब आपका पेज ओपेन हो जायेगा फिर आपको अपने पेज की सेटिंग पर क्लिक करना है फिर कई सारे ऑप्शन दिख जायेंगे।


लेकिन आपको general setting पर क्लिक करना है जैसे ऊपर बताया गया था अब unpublish your page के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है बस हो गया आपका फेसबुक पेज unpublish अब आपका पेज फेसबुक से हाईड हो जायेगा कोई भी आपके पेज को देख नही सकेगा।


दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करते हैं अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने whatsapp, facebook पर ज़रूर शेयर करें और अगर आपको कोई भी डाउट हो तो नीचे कमेंट कर के भी पूछ सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment