Email message kaise delete karen | ईमेल मैसेज कैसे डिलीट करें

 Email message kaise delete karen | ईमेल मैसेज कैसे डिलीट करें



हैल्लो दोस्तों आशा करता हूँ आप सब बिलकुल अच्छे होंगे आज फिर से एक नयी पोस्ट के साथ हाज़िर हूँ मैं जिसमे हम जानेंगे email message delete kaise kare या gmail message kaise delete karen आज कल लगभग हर किसी के फ़ोन में जीमेल आईडी लॉगिन होती है और डेली फालतू के ईमेल भी आते रहते हैं या प्रमोशन के लिए भी आए दिन फालतू के जीमेल मैसेज आपके फ़ोन में आते रहते हैं अगर आप भी अपने फ़ोन के फालतू जीमेल मैसेज डिलीट करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्यू की इस पोस्ट में एक नही बल्कि दो तरीको से आपको जीमेल मैसेज डिलीट करना सिखाऊंगा बस इसके लिए आपको मेरे बताये हुए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा तभी आपको पता चलेगा कि gmail ke message kaise delete kare 

अपने फ़ोन में जीमेल ऍप को ओपन कर लें अब आपके सामने मैसेज दिखेंगे आप जिस मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें मतलब 2 से 3 सेकंड तक दबाये रखें अब आपको डिलीट का ऑप्शन ऊपर की तरफ दिखाई पड़ने लगेगा उस पर एक बार क्लिक कर दें बस हो गया आपका जीमेल मैसेज डिलीट नही समझ आया हो तो नोचे फोटो में भी देख कर समझते हैं।


Email message kaise delete kare

एक तरीका तो बता दिया अब हम जानेंगे ईमेल मैसेज डिलीट करने का दूसरा तरीका के बारे में इसके लिए आप को गूगल ओपन करना है उसके बाद उसमे सर्च करना है gmail.com अब आपकी जीमेल आईडी आपके गूगल क्रोम में ओपन हो जायेगी और आपके सारे जीमेल मैसेज आपको दिख जायेंगे

अब आप जो सा भी जीमेल मैसेज डिलीट करना चाहते हैं उसके बगल में एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा उसे टिक कर देना है जैसे ही बॉक्स में टिक लगाएँगे डिलीट का ऑप्शन आपको नीचे की तरफ दिख जायेगा उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपका मैसेज डिलीट हो जायेगा नीचे फोटो में भी बताया गया है।


Email message kaise delete kare


दोस्तों आशा करता हूँ आपको अच्छी तरह से समझ आगया होगा की ईमेल मैसेज कैसे डिलीट करते हैं,अगर आपके मन में कोई भी सवाल रह गया हो तो नीचे कमेंट्स कर के पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे और साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कर दें।

Rate this post

Leave a Comment