Email id kaise banaye | या Gmail id kaise banaye

 Email id kaise banaye | या Gmail id kaise banaye



Hello guyz आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे email id kaise banate hain क्यू की आज के टाइम में एक ईमेल आईडी होना बेहद ज़रूरी है,लेकिन बहुत सारे लोगों को नही पता होता है की email id kaise banti hai तो वो लोग गूगल पर जाते हैं और जा कर सर्च करते हैं,new email id kaise banaye या जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं आदि,तो इसीलिए मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूँ ताकि जिन्हें ईमेल या जीमेल आईडी बनानी नही आती है,तो वो इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छी तरह से समझ जाएंगे की email id kaise banta hai बस इसके लिए पोस्ट पर लास्ट तक बने रहें ताकि आपको सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ जाये,दोस्तों आज भी जब किसी बड़ी या छोटी कम्पनी को अपने कस्टमर से सम्पर्क करना होता है,तो वो अपने कस्टमर को ईमेल और जीमेल आईडी के ज़रिये सम्पर्क करते हैं,सिर्फ कोई कम्पनी ही नही बड़े-बड़े कॉलेज,इंस्टिट्यूट भी अपने स्टूडेंट से जीमेल के ज़रिये सम्पर्क करते हैं

जीमेल/ईमेल के ज़रिये हम अपने सन्देश को दुनिया के किसी भी कोने में पंहुचा सकते हैं बस इसके लिए हमे सामने वाले बंदे की जीमेल आईडी या ईमेल आईडी पता होना चाहिए,तो उस बन्दे को बहुत आसानी से और बहुत जल्दी हम अपना संदेश पंहुचा सकते हैं,सिर्फ सन्देश ही नही बल्कि फोटो,वीडियो या कोई भी डॉक्यूमेंट भी ईमेल/जीमेल के ज़रिये भेज सकते हैं,आपने अगर कभी ऑनलाइन फ़ॉर्म भर कर अप्लाई किया होगा तो आपसे आपकी जीमेल आईडी ज़रूर मांगी गयी होगी,क्यू की जीमेल के ज़रिये हमे सम्पर्क किया जाता है

Guyz gmail और email में बस इतना अंतर है कि जीमेल गूगल की ही कंपनी है,जबकि ईमेल गूगल की कंपनी नही है,जब पहले जीमेल नही हुआ करता था तब ईमेल हुआ करता था और हम सब ईमेल का इस्तेमाल करते थे,लेकिन आज के टाइम में ईमेल को बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं,ज़्यादातर लोग जीमेल का ही इस्तेमाल करते हैं,जीमेल आपको 15 gb तक लगभग स्टोरेज प्रदान करता है,जहाँ आप आसानी से अपने डॉक्युमेंट्स को सेव कर सकते हैं,चलिये अब जान लेते हैं जीमेल और ईमेल का फुल फॉर्म क्या होता है,gmail का फुल फॉर्म होता है google mail और email का फुल फॉर्म होता है electronic mail

आशा करता हूँ अभी तक जितना भी बताया है उतना आपको अच्छी तरह से समझ आगया होगा,और ये भी पता चल गया होगा की gmail ka full form kya hota hai या email ka full form kya hai ,चलिये अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं email id kaise banaya jata hai लेकिन उससे पहले जान लेते हैं email क्या है या gmail क्या है।

Mouse kya hai | माउस क्या है | माउस कितने प्रकार के होते हैं ?

हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?

डार्क वेब क्या है | what is dark web in hindi

Email क्या है या gmail kya hai ?

ईमेल और जीमेल एक तरह का जरिया है किसी तक अपने सन्देश को पहुँचाने का,सिर्फ सन्देश ही नही बल्कि ईमेल/जीमेल आईडी का इस्तेमाल किसी भी कम्पनी को अपने कस्टमर से सम्पर्क करने के काम आती है,या जीमेल/ईमेल आईडी के ज़रिये हम ऑनलाइन आर्डर ले सकते हैं,या कभी-कभी ऐसा होता है,कस्टमर को प्रोडक्ट पसन्द नही आता है तो वो जीमेल आईडी के ज़रिये कम्पनी को mail कर के अपना फीडबैक दे सकता है।

अब हम मोबाइल और कम्प्यूटर दोनों से जीमेल/ईमेल आईडी बनाने का तरीका जानेंगे।

Mobile se email id kaise banaye ?

गाइज़ एक जीमेल/ईमेल आईडी को बनाने के लिए आपके पास एक फ़ोन होना चाहिए,और साथ ही उसमे इन्टरनेट भी होना बहुत ज़रूरी है तभी आप जीमेल आईडी बना पाएंगे,वैसे तो जीमेल आईडी को किसी भी ब्राउज़र पर जाकर बनाया जा सकता है,लेकिन इसके लिए आप जीमेल ऍप में जाकर भी आईडी बना सकते हैं,जीमेल ऍप आपके फ़ोन में पहले से इंस्टॉल्ड मिल जायेगा फिर भी अगर आपके फ़ोन में जीमेल ऍप नही है तो आप प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

◆ सबसे पहले जीमेल ऍप को ओपन करलें,और add account पर क्लिक करें।

◆ अब आपके सामने setup gmail का ऑप्शन आयेगा नीचे गूगल लिखा हुआ दिखाई देगा गूगल पर क्लिक कर दें।


Email id kaise banaye

◆ अब create account पर क्लिक करें और for myself ऑप्शन को सेलेक्ट करें।


Email id kaise banaye

◆ अब आपसे first name और last name भरने को कहा जायेगा जहाँ पर फर्स्ट नाम लिखा है वहाँ पर अपने नाम का पहला अक्षर डालना है,और लास्ट नाम में अपने नाम का आखिरी अक्षर डालना है।


Email id kaise banaye

◆ अब आपको अपनी जन्मतिथि डाल देना है,और साथ ही अपना जेंडर सेलेक्ट कर के नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करदें।

Email id kaise banaye

◆ अब यहाँ पर आपको कुछ जीमेल आईडी दिखाई जाएँगी आप अपने हिसाब से पसंद कर के सेलेक्ट कर लें,और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करदें।


Email id kaise banaye

◆ अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा उसमे आपसे एक पासवर्ड डालने को कहा जायेगा,आप अपने मन मुताबिक कोई अच्छा सा पासवर्ड डाल लें,बस बन गयी आपकी आईडी।


Email id kaise banaye

नोट- पासवर्ड ऐसा रखिये जिसे कोई भी गेस न पर पाए,अपने पासवर्ड में करैक्टर,नम्बर और अल्फाबेट तीनो का इस्तेमाल करें,जैसे @@example947@ ये एक स्ट्रांग पासवर्ड का उदारहरण है।

Laptop se gmail id kaise banaye ?

अब हम जानेंगे email kaise banaye , gmail id kaise banaye या गूगल आईडी कैसे बनाते हैं वो भी लैपटॉप या कंप्यूटर से,इसके लिए भी मिलता जुलता वही प्रोसेस है,इसके लिए आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लें,और सर्च करें gmail.com अब आपको sign up पर क्लिक करना है,और सेलेक्ट कर लेना है,की ये जीमेल आप खुद के लिए बना रहे हैं,या अपने बिज़नस के लिए बना रहे हैं,उसके बाद अपना फर्स्ट और लास्ट नाम डाल कर नेक्स्ट कर लेना है,और अपनी जन्मतिथि व जेंडर सेलेक्ट कर के नेक्स्ट कर लेना है

और एक जीमेल अड्रेस को पिक कर लेना है,आप चाहे तो क्रिएट योर ओन अड्रेस पर क्लिक कर के कोई सा भी अड्रेस रख सकते हैं,फिर नेक्स्ट कर के अपना अच्छा सा पासवर्ड दाल दें,उसके बाद नेक्स्ट कर दीजिए और सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एग्री कर लीजिए,बस बन गयी आपकी जीमेल आईडी वो भी लैपटॉप से,देखा कितना आसान था email id banana तो उम्मीद करता हूँ आपको पता चल गया होगा की कैसे email id banana hai अगर आपका कोई दोस्त या फैमिली मेम्बर भी ईमेल आईडी बनाना चाहता है तो इस पोस्ट को उसके साथ व्हाट्सअप्प पर ज़रूर शेयर करें।

Email id banane ke fayde या gmail id ke fayde

ईमेल/जीमेल के ज़रिये हम अपने फ़ोन नम्बर की जगह पर अपनी जीमेल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं,फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए हम अपने फ़ोन नंबर की जगह अपनी gmail आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं,प्ले स्टोर को मैनेज करने के लिए भी हमे जीमेल आईडी की बेहद ज़रूरत पड़ती है,जीमेल आईडी में हमे अच्छा खासा फ्री स्टोरेज भी दिया जाता है,इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए भी हम जीमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा ?

आज की पोस्ट में अपने सीखा है email address kaise banaye या email id banane ka tarika क्या है,इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप आपको पूरी जानकारी हिंदी में दी गयी है जिसे पढ़ कर पता चल गया होगा email id kaise banaye पोस्ट को शेयर ज़रूर करें अगर आपके मन में अब भी कोई डाउट रह गया है,तो बेझिझक आप नोचे कॉमेंट्स बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment