e shram card benefits in hindi | और last date कब है?

 e shram card benefits in hindi | पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों आपने इ श्रम कार्ड के बारे में तो ज़रूर सुना ही होगा,आज उसी से रिलेटेड पूरी जानकारी इस पोस्ट में मैं आपको देने वाला हूँ,इ श्रम कार्ड क्यू बनवाएं और e shram card ke fayde कौन-कौन से हैं और इ श्रम कार्ड किसके लिए है स्टेप by स्टेप पॉइंट बताऊँगा बस इसके लिए पोस्ट पर लास्ट तक बने रहें,दोस्तों e shram card इसलिए बनवाएं,ताकी आपको मज़दूरों से रिलेटेड सारी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके,ये कार्ड मज़दूरों के लिए ही बनाया जा रहा है,जिससे उन्हें आसानी से काम मिल सकेगा,फर वो चाहे किसी भी स्टेट का हो,पुरे इंडिया में इस  इ श्रम कार्ड की मदद से उसे काम पाने में आसानी होगी,और साथ ही जब भी सरकार मज़दूरों को या गरीबो को पैसा देगी तो सीधे इ श्रम कार्ड के ज़रिये पैसा उनके खाते में जायेगा

और साथ ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा,इसके लिए बस आपको पुरे जीवन में सिर्फ एक बार ही रजिस्टर करने की ज़रूरत पड़ेगी,बार-बार इसे ऑनलाइन नही करना होगा,आपका इ श्रम कार्ड पुरे जीवन भर के लिए बन जायेगा,इस कार्ड को बनवाने के कई ढेर सारे लाभ ही लाभ हैं,अगर आपने भी इ श्रमिक कार्ड बनवाया है,और आपके साथ कभी दुर्घटना हो जाती है,जिसके कारण आपकी मृत्यु हो जाती है,तो सरकार सीधे आपके खाते में 2 लाख रूपये भेजेगी,क्यू की इस कार्ड को बनवाने के बाद आपका मुफ्त दुर्घटना इन्शुरन्स बन जायेगा,और अगर दुर्घटना में आपकी मृत्यु नही होती है,केवल हाथ पैर ही ख़राब होते हैं,या गंभीर चोट आती है तब भी आपको पूरे 1 लाख रूपये तक का फायदा मिलेगा

अगर आपने अभी तक अपना इ श्रमिक कार्ड नही बनाया है तो तुरंत बनवा लें,क्यू की जल्द ही सरकार 22 मार्च 2022 तक हर महीने 500 रूपये तक आपके खाते में डालेगी,अब तक 19 करोड़ से ज़्यादा e श्रम कार्ड बन चुके हैं,आपको बताते चलूँ की सबसे ज़्यादा इ श्रम कार्ड जहाँ बनवाये जा रहे हैं,वो है उत्तर प्रदेश यहाँ के लोगो ने काफी तेज़ी पकड़ी हुई है,इ श्रम कार्ड को लेकर,उसके बाद वेस्ट बंगाल और बिहार में भी काफी तेज़ी से e shram card बनवाएं जा रहे हैं,इसके लिए केंद्र सरकार ने एक टारगेट भी रखा है,जिसमे बताया गया है कि देश भर में 38 करोड़ मज़दूरों के ही इ श्रम कार्ड बनने हैं,एक बात का और ध्यान दें इ श्रम कार्ड सिर्फ वही लोग बनवा सकते हैं,जिनकी आयु 60 साल के नीचे है,अगर आपकी आयु 60 साल के ऊपर है तो आप इ श्रमिक कार्ड का लाभ नही उठा पाएँगे

सरकार ने इस बात का भी एलान किया है,कोरोना जैसी महामारी संकटो के समय इस इ श्रम कार्ड के डाटा का उपयोग करके हर मज़दूरों को ज़रूरी आवश्यकता प्रदान की जायेगी,मतलब भविष्य में जब कभी भी लोकडाउन लगेगा तो मज़दूरों की पूरी सहायता की जायेगी,उम्मीद करता हूँ e shram card benefits in hindi आप सबको पता चल गया होगा।

e shram card कैसे बनवाएं – ज़रूर पढ़ें

यूपी स्कॉलरशिप correction डेट – ज़रूर पढ़ें

दोस्तों e shram card लास्ट डेट के बारे में भी आपको जान लेना चाहिए,क्यू की अगर आप ने इसके लिए देर कर दिया तो आप इस सुनहरे मौके को गवा देंगे,इसलिए e shram card last date के पहले अपना इ श्रम कार्ड बनवा लें,वैसे हर महीने 500 रूपये का लाभ जो उठाना चाहते थे और उन्होंने 31 दिसम्बर तक अप्लाई कर दिया था तो वो इसका पूरा लाभ उठा सकेंगे,लेकिन अब भी इसकी कोई लास्ट डेट नही आयी है,अभी भी जितने असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी हैं,अपना इ श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करा कर बनवा सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment