Crime partner meaning in hindi – पूरी जानकारी

हैल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा crime partner meaning in hindi क्योंकि बहुत सारे लोग क्राइम पार्टनर मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानना चाहते हैं क्राइम पार्टनर एक इंग्लिश शब्द है और इसका मतलब भी आपको अच्छी तरह से पता होगा क्योंकि हमारे देश में क्राइम दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है आज कोई भी लड़कियां रात के अंधेरे में अपने घर से बाहर के लिए अकेले निकल जाएं तो उनके साथ अक्सर हादसा हो जाता है और लोग अपनी छोटी-छोटी दुश्मनी के चक्कर में एक दूसरे की जान तक ले लेते हैं इसी को हम क्राइम कहते हैं लेकिन क्राइम भी कई प्रकार के होते हैं जैसे कि एक साइबर क्राइम होता है इसमें हैकर किसी दूसरे व्यक्ति का डाटा हैक करते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं या फिर किसी बड़ी कंपनी की वेबसाइट के डाटा को हैक कर लेते हैं और उसकी पर्सनल इंफॉर्मेशन को लिख कर देते हैं इसी को साइबर क्राइम कहा जाता है क्राइम करने का मतलब ही होता है की गलत काम करना इसलिए क्राइम करना लगभग सभी देशों में पूरी तरह से इललीगल है और इसके लिए क्राइम करने वाले व्यक्ति को जेल की सजा भी हो सकती है लेकिन जब भी कोई बड़ा क्राइम होता है तो उसमें क्राइम करने वाले का 1 या 1 से भी ज्यादा पार्टनर भी होता है जिसे हम क्राईम पार्टनर भी कहते हैं लेकिन बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि क्राइम पार्टनर को हिंदी में क्या कहते हैं।
वैसे तो इस टॉपिक पर इंटरनेट पर आपको बहुत सारे आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे लेकिन उन सभी आर्टिकल में इतनी जानकारी देखने को नहीं मिलेगी इसलिए मैं आपके लिए इस आर्टिकल को लिख रहा हूं ताकि आपको इस बारे में पूरी जानकारी मिल सके और आपको क्राईम पार्टनर मीनिंग इन हिंदी के बारे में पता चल सके।
Crime partner meaning in hindi
क्राइम पार्टनर भी क्राइम करने वाला ही शख्श होता है और क्राइम करने में दूसरे लोगों का साथ देता है इस वजह से उसे क्राइम पार्टनर कहा जाता है अभी तक आप क्राईम पार्टनर का मतलब तो अच्छी तरह से समझ चुके होंगे चलिए अब हम इसका हिंदी अर्थ भी जान लेते हैं ताकि आप लोगों को crime partner meaning in hindi के बारे में पता चल सके।
Crime partner 👉 अपराधी साथी
Crime partner 👉 अपराध में साथ देने वाला व्यक्ति
Crime meaning in hindi 👉 जुर्म में साथ देने वाला साथी
उदाहरण:
- महेश का एक दोस्त है जो हर क्राइम में उसका साथ देता है। 👉 यहां पर जो महेश का दोस्त है वो महेश का क्राइम पार्टनर कहा जायेगा।
- संदीप अपने क्राइम पार्टनर के साथ मिल कर क्राइम में बड़ी वारदात को अनजाम देता है।
- रंजीत हमेशा अपने क्राइम पार्टनर के साथ मिलकर ही क्राइम करना पसंद करता है।
इन्हें भी पढ़ें
- Chappal ko english mein kya kahate hain
- स्पर्म खाने के फायदे | Sperm peene ke fayde in hindi
- Duniya ka sabse jhutha aadami kaun hai
- Miya bhai ko kabu kaise kare
- Rajput ko kabu mein kaise karen
अंतिम शब्द
आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है crime partner meaning in hindi उम्मीद करता हूँ की आपको अब क्राइम पार्टनर मीनिंग इन हिंदी के बारे में पता चल गया होगा अगर अभी भी आपको कहीं पर कुछ समझ ना आया हो तो नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी क्राइम पार्टनर का हिंदी अर्थ पता चल सके।

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.