Computer/Laptop me whatsapp kaise chalaye – पूरी जानकारी
Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आज मैं आप लोगो को बताने जा रहा हूँ laptop me whatsapp kaise chalaye या computer me whatsapp kaise chalaye व्हाट्सएप्प एक ऐसा ऍप है जिसके बारे में हर कोई जानता है सिर्फ जानता ही नही बल्कि इस्तेमाल भी करता है व्हाट्सएप्प पर करोड़ो लोग एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं क्यू की व्हाट्सएप्प सबसे पॉपुलर चैटिंग ऍप बन चुका है जिसे आज दुनिया के हर कोने में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं एक सर्वे के मुताबिक हर व्हाट्सएप्प चलाने वाला इंसान व्हाट्सएप्प को दिन में कम से कम 27 बार ओपन करता है।
बहुत सारे लोग आज कल लैपटॉप या कंप्यूटर को चलाना पसन्द करते हैं या लैपटॉप कंप्यूटर में वो काम भी करते हैं तो वो मोबाइल का इस्तेमाल कम करते हैं इसलिए वो चाहते हैं कि मैं अपने व्हाट्सएप्प को अपने लैपटॉप में ओपन कर लूँ लेकिन दिक्कत तो तब आती है जब वो लैपटॉप या पीसी पर व्हाट्सएप्प को ओपन नही कर पाते हैं।
तो इसलिए आज मैं आपको पूरी डिटेल के साथ जानकारी दूंगा की laptop me whatsapp kaise chalayen बस इसके लिए आपको लास्ट तक पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा किसी भी स्टेप्स को मिस नही करना है तभी आपको अच्छी तरह से समझ आयेगा की लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये।
व्हाट्सएप्प का जो इंटरफ़ेस है वो लोगो को अपनी तरफ काफी आकर्षित करता है और इसे चलाना भी उतना ही आसान है आज कल तो जो लोग पढ़े लिखे भी नही हैं वो भी बख़ूबी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करना जानते हैं व्हाट्सएप्प पर हमें बहुत सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं जिनकी मदद से हम घर बैठे बैठे दुनिया के किसी भी कोने में वीडियो कॉल कर सकते हैं।
साथ ही फोटोज,फाइल्स,वीडियोस अदि भी हम व्हाट्सएप्प पर किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं जब व्हाट्सएप्प स्टार्टिंग में लॉन्च हुआ था तब इसे हम सिर्फ फ़ोन में ही इस्तेमाल कर सकते थे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इसका इस्तेमाल नही कर सकते थे लेकिन समय के साथ साथ व्हाट्सएप्प कई बार उपड़ातेभो चुका है और इसमें अब ऐसे बहुत सारे फीचर्स जोड़ दिए गए हैं जिसे हर यूज़र्स काफी पसंद कर रहा है उसी में एक फ़ीचर ये भी जोड़ दिया है व्हाट्सएप्प ने जिससे अब हम व्हाट्सएप्प को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी आसानी से चला सकते हैं।
लैपटॉप या पीसी पर व्हाट्सएप्प चलाने का एक सबसे पॉपुलर तरीका है वो है whatsapp web जिसकी मदद से हम अपने लैपटॉप पीसी पर व्हाट्सएप्प चला पाते हैं साथ ही एक और तरीका मैं आपको बताऊँगा इस पोस्ट में लेकिन सबसे पहले हम जानेंगे whatsapp web की मदद से हम अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चला सकते हैं।
Laptop me whatsapp kaise chalaye | Computer me whatsapp kaise chalaye
बहुत सारे लोग ऑफिस में काम करते हैं उनका ज़्यादातर काम pc या laptop पर ही होता है वो फ़ोन का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं तो व्हाट्सएप्प वेब उनके लिए बहुत ही अच्छा फ़ीचर है इससे आप अपने व्हाट्सएप्प को अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर भी चला सकते हैं आपको बार बार अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प को ओपन कर के चेक नही करना पड़ेगा आप सारे मैसेज अपने लैपटॉप पर ही देख पाएंगे और रिप्लाई भी कर सकते हैं किसी को भी फाइल्स,फोटोज आदि भेज सकते हैं और आप डाटा केबल का जो इस्तेमाल करते हैं फाइल्स वगैरह भेजने के लिए इसकी जगह पर भी आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं बार बार डाटा केबल लगाने की ज़रूरत नही पड़ेगी तो चलिए अब जान लेते हैं laptop mein whatsapp kaise chalayen या pc me whatsapp kaise chalaye इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
-
सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर सकते हैं क्यू की ये सबसे फास्ट ब्राउज़र है।
-
अब आपको सर्च करना है web.whatsapp.com इसके बाद आप व्हाट्सएप्प वेब की ऑफिसियल साइट पर पहुँच जायेंगे।
-
अब आपको उसमे एक QR Code देखने को मिल जायेगा जैसा की नीचे फोटो में भी दिखाया गया है।
-
अब इस qr code को स्कैन करना होगा स्कैन करने के लिए आपको किसी और ऍप की ज़रूरत नही पड़ेगी आप अपने व्हाट्सएप्प का ही स्कैनर इस्तेमाल करें इसके लिए अपने फ़ोन पर व्हाट्सएप्प ऍप को ओपन कर लें।
-
अब ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक कर दें जो की ऊपर राईट साइड में होती है।
-
अब आपको कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे वहीँ पर एक ऑप्शन linked device का भी दिखेगा आप को उसी पर क्लिक कर देना है।
-
अब फिर से link device का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
-
अब आपके व्हाट्सएप्प का स्कैनर ओपन हो जायेगा अब आपको उस QR code को स्कैन कर लेना है जो आपने व्हाट्सएप्प वेब की वेबसाइट पर जाकर अपने लैपटॉप में ओपन किया था।
-
अब जैसे ही आप स्कैन कर लेंगे तुरंत आपके लैपटॉप पीसी पर आपका व्हाट्सएप्प ओपन हो जायेगा।
अब आप को जब भी अपने व्हाट्सएप्प को पीसी पर इस्तेमाल करना हो आप whatsapp web की साइट पर जाकर अपने व्हाट्सएप्प को चला सकते हैं अब बार बार स्कैन करने की ज़रूरत नही पड़ेगी तो ये था हमारा पहला तरीका जिससे आप अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप्प चला सकेंगे तो आपको laptop me whatsapp chalane ka tarika पहला वाला अच्छी तरह से समझ आ गया होगा।
Whatsapp hack karne wala app – ये है सबसे बेहतर ऍप – डार्क मीडिया
Ek Phone में 2 whatsapp कैसे चलायें
लेकिन बहुत सारे लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा तरीका भी हो जिससे हमें बार बार whatsapp web की साइट पर न जाना पड़े बल्कि व्हाट्सएप्प ऍप हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन पर ही आ जाये तो इसलिए अब मैं आपको ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने लैपटॉप पीसी की होम स्क्रीन पर ही व्हाट्सएप्प ऍप को इंस्टॉल कर के चला सकेंगे और आपको व्हाट्सएप्प पर आयी सारी नोटिफिकेशन भी स्क्रीन पर ही देखने को मिल जायेगी।
Laptop me whatsapp kaise download kare – और फिर उसे कैसे सेटअप करें
अब जो तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूँ इसमें आपको कोई अलग से ऍप इंस्टॉल करने की ज़रूरत नही पड़ेगी इसके लिए आपको बस whatsapp setup को डाउनलोड करना होगा जो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ही देखने को मिल जायेगा वहाँ से आप बहुत आसानी से whatsapp setup file को डाउनलोड कर सकते हैं फिर आप व्हाट्सएप्प चला सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को बहुत ही ध्यान से फॉलो करें किसी भी स्टेप को न छोड़ें वरना आप अपने लैपटॉप या पीसी में व्हाट्सएप्प को डाउनलोड कर के नही चला पाएंगे हालांकि किसी कारण अब व्हाट्सएप्प की ऑफिसियल साइट पर whatsapp setup for pc हमे देखने को नही मिल रहा है लेकिन आप घबराये नही मैं आपको दूसरी वेबसाइट की लिंक दे दूंगा जहाँ से आप डायरेक्ट व्हाट्सएप्प सेटअप को डाउनलोड कर पाएंगे।
-
सबसे आपको इस वेबसाइट पर जाकर whatsapp for pc को डाउनलोड कर लेना है।
-
अब डाउनलोड होने के बाद आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है अपने लैपटॉप या पीसी पर।
-
अब ये व्हाट्सएप्प आपकी स्क्रीन पर ही आपको मिल जायेगा आप इसे ओपन कर लें।
-
ओपन होने के बाद आपको इसमें एक qr code दिखेगा आप उसे अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प को ओपन कर के व्हाट्सएप्प स्कैनर से ही स्कैन कर लें जैसा की ऊपर पहले तरीके में मैंने आपको बताया था।
-
बस अब जैसे ही आप qr code को स्कैन करेंगे आपके लैपटॉप में व्हाट्सएप्प ओपन हो जायेगा अब आप आसानी से जब चाहे इस ऍप को ओपन कर के व्हाट्सएप्प चला सकते हैं अब आपको बार बार किसी भी वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
तो इस तरह से आप अपने कंप्यूटर पर लैपटॉप को चला पाएंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखें आपको अपने फ़ोन से व्हाट्सएप्प को अनइंस्टाल नही करना है अगर आप फ़ोन से व्हाट्सएप्प को डिलीट कर देंगे तो आप लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प को नही ओपन कर पाएंगे क्यू की sign in आटोमेटिक लैपटॉप से log out हो जायेगा तो आप अपने फ़ोन से व्हाट्सएप्प को न हटाये और फिर अपने लैपटॉप पर व्हाट्सएप्प का आनंद लेते रहें जिसे चाहे उसे व्हाट्सएप्प कॉल भी कर सकते हैं एक दूसरे से व्हाट्सएप्प पर किसी भी डाटा को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप्प हैक होने से कैसे बचाए – ऐसे बचें हैकर्स से
Whatsapp पर quality loss किये बिना फोटो कैसे भेजें
आज आपने क्या सीखा ?
आज इस पोस्ट के ज़रिये मैंने आप लोगो को विस्तार में बताया है कि laptop me whatsapp kaise chalate hai , how to use whatsapp on laptop in hindi और ये भी बताया है कि कैसे आप व्हाट्सएप्प वेब की साइट पर जाकर व्हाट्सएप्प को स्कैन कर के चला सकते हैं
और कैसे आप अपने लैपटॉप की डेस्कटॉप स्क्रीन पर व्हाट्सएप्प ऍप को इंस्टॉल कर सकते हैं जिससे आप को बार बार व्हाट्सएप्प वेब की साइट पर जाना न पड़े तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी और समझ आ गया होगा की laptop me whatsapp kaise use kare या laptop me whatsapp kaise khole लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल बाक़ी हो तो नीचे कमेंट्स कर के ज़रूर पूछें मैं आपके जवाब देने का पूरा प्रयास करूँगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प पर शेयर ज़रूर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके की लैपटॉप/कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाते हैं।