Can’t talk now whatsapp meaning in hindi – पूरा पढ़ें

हैल्लो दोस्तों आशा करता हूं आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे आज का आर्टिकल बहुत ही काम का होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं can’t talk now whatsapp meaning in hindi अगर आपको भी कांट टॉक नाउ व्हाट्सएप मीनिंग इन हिंदी के बारे में पता नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें यहां पर आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी दे दी गई है व्हाट्सएप पर हमें स्टेटस लिखने के लिए भी एक ऑप्शन मिलता है जहां पर हम शॉर्ट में एक बायो लिख सकते हैं उसे ही हम व्हाट्सएप स्टेटस के नाम से भी जानते हैं हालांकि व्हाट्सएप के अंदर दो तरह के स्टेटस देखने को मिल जाते हैं सबसे पहले तो टेक्स्ट स्टेटस जिसे हम बायो भी कह सकते हैं और उसके बाद एक और व्हाट्सएप स्टेटस जिसमें हम फोटो या वीडियो डाल सकते हैं या फिर कोई लिंक वगैरह भी शेयर कर सकते हैं आपने भी अक्सर देखा होगा बहुत सारे लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट के स्टेटस में लिखा होता है कांट टॉक नाउ लेकिन ऐसा क्यों लिखा होता है इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है तो आज मैं आप लोगों को इस बारे में बताना चाहता हूं और साथ ही आपको यह भी बताऊंगा कि आप भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट में स्टेटस में इसे कैसे लिख सकते हैं।
Can’t talk now whatsapp meaning in hindi
जब कोई इंसान अपनी जिंदगी में बहुत busy चल रहा होता है और उसे व्हाट्सएप चलाने का ज्यादा समय नहीं मिलता है तो इस वजह से वह व्यक्ति अपने व्हाट्सएप अकाउंट में स्टेटस में कांट टॉक नाउ लिखकर अपडेट कर देता है can’t talk now का मतलब होता है ‘अभी बात नहीं कर सकता’ तो ऐसे में जब कोई व्यक्ति उस इंसान के व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करता है और उसे मैसेज करने की कोशिश करता है तो उसे उसके स्टेटस में दिख जाता है कांट टॉक नाउ फिर वो व्यक्ति समझ जाता है कि अभी यह इंसान busy है और बात नहीं कर सकता है।
तो ऐसे में अगर आप भी आजकल बहुत ज्यादा किसी काम की वजह से व्यस्त चल रहे हैं और व्हाट्सएप पर किसी को रिप्लाई देने का समय नहीं मिलता है तो आप भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर कांट टॉक नाम लिखकर डाल सकते हैं ताकि दूसरे लोगों को पता चल सके कि आप बिजी चल रहे हैं और आप उनका रिप्लाई नहीं कर पाएंगे चलिए जानते हैं कि हम कैसे अपने व्हाट्सएप पर अकाउंट में कांट टॉक नाउ लिखकर अपडेट कर सकते हैं ताकि हमें कोई भी मैसेज करके डिस्टर्ब ना करें वरना व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोग हमें फालतू मैसेज ही करते रहते हैं और काम के समय डिस्टर्ब करते रहते हैं तो बेहतर होगा कि हम पहले से ही अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर इसे लिखकर अपडेट कर दें ताकि उन सभी को पता चल सके कि ये अभी बात नहीं कर सकता है अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कांट टॉक नाउ लिखने के लिए नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर लेना है उसके बाद व्हाट्सएप ओपन कर लेना है।
- उसके बाद ऊपर की तरफ दी हुई 3dot पर क्लिक कर दें फिर सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें तभी आपको प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई देगा तो आपको प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक कर देना है अब वहां पर अब आउट का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको अबाउट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और वहां पर लिख देना है कांट टॉक नाउ बस इतना करने के बाद save पर क्लिक कर देना अब आपका व्हाट्सएप बायो अपडेट हो जाएगा।
तो इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप अबाउट में कांट टॉक लिखकर अपडेट कर सकते हैं और दूसरों को बता सकते हैं कि आप अभी बात नहीं कर सकते हैं और जब आप फ्री हो जाए तो फिर से इसे वापस हटा भी सकते हैं या अपने मन अनुसार कुछ भी लिख कर डाल सकते हैं।
अंतिम शब्द
आज इस आर्टिकल के अंदर आप लोगों को विस्तार पूर्वक बताया गया है can’t talk now whatsapp meaning in hindi क्या है अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित किसी तरह का कोई प्रश्न हो तो हमसे पूछ सकते हैं आप चाहे तो कांटेक्ट अस पर क्लिक करके हमसे कांटेक्ट भी कर सकते हैं और अपने सवालों को पूछ सकते हैं जानकारी पसंद आई हो तो आगे भी शेयर करें।
Other Links
- Nice to meet you ka reply kya hoga
- Lauki ko english mein kya kahate hain
- Jalebi ko english mein kya kahate hain
- Samosa ko english mein kya kahate hain
- Chacha ko english mein kya kahate hain
- Papa ko english mein kya kahate hain

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.