Can’t talk now what’s going on meaning in hindi
हैल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे can’t talk now what’s going on meaning in hindi का मतलब क्या होता है क्योंकि आपने भी इस लाइन को इंटरनेट पर कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा खासकर के ज्यादातर लोग अपने व्हाट्सएप अबाउट वाले सेक्शन में भी इस लाइन का खूब प्रयोग करते हैं लेकिन इसका प्रयोग क्यों करते हैं इसके पीछे भी एक कारण है वह आपको तभी समझ आएगा जब आपको इसका हिंदी अर्थ पता चलेगा या फिर कई बार ऐसा भी होता है जब हम किसी व्यक्ति को कॉल करने की कोशिश करते हैं तो उसकी तरफ से आटोमेटिक एक मैसेज हमारे पास आ जाता है और उसमें लिखा होता है कांट टॉक नाउ व्हाट्स गोइंग ऑन सबसे पहले तो आप लोगों को बताना चाहूंगा कि इसका प्रयोग तभी किया जा सकता है जब आप किसी से बात ना कर सकते हो या अपने काम में आप बहुत ज्यादा बिजी हो तो फिर आप इस लाइन को अपने व्हाट्सएप आउट में लगा सकते हैं या फिर कॉल फंक्शन में भी इस लाइन को जोड़ सकते हैं।
Can’t talk now what’s going on का हिंदी अर्थ होता है ‘अभी बात नहीं कर सकता क्या हो रहा है’ तो अगर आप भी अभी किसी से बात नहीं कर सकते हैं तो आप भी अपने व्हाट्सएप अबाउट में इस लाइन को लिख सकते हैं ताकि दूसरों को पता चल सके कि अभी आप किसी से बात नहीं कर सकते हैं ऐसे में कोई व्यक्ति आपको मैसेज या कॉल करके डिस्टर्ब नहीं करेगा कांट टॉक नाउ व्हाट्स गोइंग ऑन का मतलब नीचे विस्तार से बताया गया है।
- अभी बात नहीं कर सकता क्या हो रहा है
- अभी बात नहीं कर सकता क्या हाल-चाल हैं
- अभी बात नहीं कर सकता क्या चल रहा है
तो ये था कांट टॉक नाउ व्हाट्स गोइंग ऑन का हिंदी अर्थ आइए अब इसका यूसेज भी जान लेते हैं कि इसका यूज किस तरह से किया जाता है इसलिए नीचे मैं आपको कुछ ऐसे वाक्य बता रहा हूं जो पूरी तरह से इसी से संबंधित है ऐसे में आप को समझने में और आसानी होगी।
I can’t talk now what happened
मैं अभी बात नहीं कर सकता क्या हुआ
Can’t talk now call me later
अभी बात नहीं कर सकता बाद में मुझे कॉल करो
Can’t talk now sorry
अभी बात नहीं कर सकता क्षमा करें
Thanks for asking but can’t talk now
पूछने के लिए धन्यवाद लेकिन अभी बात नहीं कर सकता
तो इस तरह से कांट टॉक नाउ का प्रयोग किया जाता है आशा करता हूं कि अब आप लोगों को can’t talk now what’s going on meaning in hindi के बारे में अच्छी तरह से पता चल गया होगा अगर अभी भी आपको कहीं पर कुछ समझ ना आया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पहुंचे ऐसी ही और बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें जानकारी पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें
- What’s going on meaning in hindi
- Are you on whatsapp meaning in hindi
- Stylish fb vip account bio text copy
- कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है
- Silbatte ko english mein kya kahate hain
- Anar ko english mein kya kahate hain

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.