By the way who are you meaning in hindi – ज़रूर पढ़ें

हैल्लो दोस्तों क्या आपकी भी इंग्लिश ज्यादा अच्छी नहीं है आपको इंग्लिश बोलना या इंग्लिश को समझना नहीं आता है और आप बाई द वे हू आर यू मीनिंग इन हिंदी के बारे मे जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं आज इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे by the way who are you meaning in hindi क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें इंग्लिश भाषा बोलना नहीं आता है और इसी वजह से उन्हें इंग्लिश भाषा भी समझ नहीं आती है ऐसे में जब कोई व्यक्ति उनसे इंग्लिश के सेंटेंस बोल कर बात करते हैं तो उन लोगों को समझ ही नहीं आता है कि आखिर सामने वाला व्यक्ति इंग्लिश में क्या कह रहा है और इसी कारण वह लोग इसका जवाब भी नहीं दे पाते हैं तो अगर आप का भी यही हाल है आप भी किसी को जवाब नहीं दे पाते हैं और आप जानना चाहते हैं कि by the way who are you ka matalab क्या होता है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक बहुत ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर आप लोगों को इससे संबंधित पूरी जानकारी दी गई है साथ ही मैंने यहां पर आप लोगों को समझाने के लिए कुछ उदाहरण भी दिए हैं ताकि अच्छी तरह से आप इसे समझ सकें और आपके दिमाग में बैठ सके।
आज हमारे देश के लोग भी खुद इंग्लिश भाषा का प्रयोग करते हैं जिन लोगों ने सही से इंग्लिश नहीं पढ़ा होता है वो लोग भी बात बात में बीच में इंग्लिश वर्ड्स या छोटे छोटे इंग्लिश सेंटेंस का इस्तेमाल कर देते हैं क्योंकि अब धीरे-धीरे इंग्लिश भाषा भी बहुत आम होते जा रही है इसे हर देश के लोग बोलना पसंद कर रहे हैं और पसंद करे भी क्यों ना क्योंकि ये एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है जिसे पूरी दुनिया के लोग समझ सकते हैं तो ऐसे में जब हम किसी दूसरे देश जाते हैं जहां पर हिंदी नहीं बोली जाती है तो फिर वहां पर हम इंग्लिश लैंग्वेज में वहां के लोगों से बात कर सकते हैं तो ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि इंग्लिश लैंग्वेज आज के समय में हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण हो गई है।
गाइज़ by the way who are you का मतलब होता है ‘ वैसे आप कौन हैं ‘ यहां पर बाई द वे का मतलब होता है ‘वैसे ‘ और हु आर यु का मतलब होता है तुम कौन हो या आप कौन हैं तो पूरा मिलाकर हुआ वैसे आप कौन हैं।
उदाहरण
By the way, where are you going?
वैसे आप कहां जा रहे हैं?
By the way, what is your name?
वैसे आपका नाम क्या है?
By the way, what do you do?
वैसे आप क्या करते हैं?
By the way, why are you so mad?
वैसे आप इतने पागल क्यों है?
By the way, why are you so serious?
वैसे आप इतने सीरियस क्यों हैं?
By the way, what are you doing now?
वैसे आप क्या कर रहे हैं अब?
By the way, why are you so angry?
वैसे आप इतना गुस्सा क्यों है?
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल के अंदर आप लोगों को बताया गया है by the way who are you meaning in hindi का मतलब क्या है आशा करता हूं कि अब आप लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी और यहां पर बताए गए सभी उदाहरण भी आपको अच्छी तरह से समझ आ गए होंगे अगर अभी भी आप कुछ पूछना चाहे तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
इन्हे भी पढ़ें
- Lint meaning in hindi
- Are you on whatsapp meaning in hindi
- How are you ka matlab क्या है
- I am fine ka reply kya hoga
- How are you doing ka reply kya hoga

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.