Bsc me kitne subject hote hai | Bsc kitne saal ka hota hai
हेलो दोस्तो स्वागत है आप सब का आज की इस नई पोस्ट पर आज हम जानेंगे Bsc me kitne subject hote hai या Bsc me kitne semester hote hai
बहुत से छात्र जानना चाहते है की बीएससी में कितने एग्जाम होते है कितने साल का होता है आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे हम ये भी जानेंगे बी.एस.सी कितने प्रकार का होता है आपका टाइम वेस्ट ना करते हुए बढ़ते है अपने टॉपिक की ओर तो दोस्तो बने रहे लास्ट तक।
तो दोस्तो सबसे पहले हम बात करेंगे बी.एस.सी में कितने सबजेक्ट होते है या Bsc me kitne subjects le skte hai दोस्तो B.SC में आप कौन से सब्जेक्ट्स ले सकते है ये बात आपके 12th के स्ट्रीम पर निर्भर करता है यदि आप आपने 12th में PCM यानी ( फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ ) से किए है तो B.SC में भी आपको Math लेना होगा अगर आपने 12th में Bio स्ट्रीम से पढ़ाई की है तो B.SC में भी आपको बायोलॉजी से करना होगा
Subjects list
Physics (भौतिकी)
Chemistry (रसायनशास्त्र)
Mathematics (गणित)
Botany (वनस्पति विज्ञान)
Zoology (जंतु विज्ञान)
यदि B.SC math करेंगे तब
Physics
Chemistry
Maths
यदि B.SC Bio से करेंगे तब
Botany
Zoology
Chemistry
बीएससी में स्कॉलरशिप कितनी आती है | या BA ki scholarship kitni ati hai
BSC कितने प्रकार का और कितने साल का होता है | और BSC ka full form
BSC 3 साल का होता है यह एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स होता है।
Full form of BSC
BSC का पूरा नाम BACHELOR OF SCIENCE हिंदी में (विज्ञान स्नातक ) होता है।
Types of BSC
बीएससी दो प्रकार का होता है
-
General
-
Honors
पहले हम जानेंगे GENERAL क्या होता है?
दोस्तो जो छात्र general से पढ़ना चाहते है उन्हे 3 subjects लेने होते है लास्ट इयर में कोई एक सबजेक्ट छोड़ना होता है आप अपनी इच्छानुसार कोई एक विषय छोड़ सकते है
अब बात करते है honors की जहा general में 3 सबजेक्ट लेने होते है honors में सिर्फ में एक सबजेक्ट लेना होता है आप कोई भी एक सबजेक्ट से honours कर सकते है
BSC में कितने सेमेस्टर होते है
अब बात करते है सेमेस्टर की तो दोस्तो आपको बता दू बीएससी 6 semester में बटा हुआ है पर इसका एग्जाम सेमेस्टर के अकॉर्डिंग न होकर वार्षिक होता है और इंपोर्टेंस की बात करे तो बीएससी इंडिया के उन ग्रेजुएशन में से एक है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है
BSC में एडमिशन के लिए परसेंटेज
कुछ छात्रों के मन में होगा की बीएससी में एडमिशन के लिए पर्सेंटेज कितने चाहिए या BSC me kitne percentage chahiye
तो दोस्तो आपको बीएससी में एडमिशन के लिए 12th में 40-50% अनिवार्य है
B.SC में कितने पेपर होते है
कुछ छात्रों के सवाल है B.SC me kitne paper hote hai बीएससी एग्जाम पैटर्न यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है पर हम यहां कॉमन एग्जाम की बात करते है एग्जाम दो प्रकार से होते है
-
Subjective
-
MCQ
सबसे पहले बात करते है honors students की कुछ यूनिवर्सिटी में 1st year में MCQ method से होता है और 2nd & 3rd year में सब्जेक्टिव होते है और कुछ यूनिवर्सिटी में तीनों साल सब्जेक्टिव होते है
अब बात करते है genaral वालों के लिए तो सभी सबजेक्ट के तीन तीन एग्जाम देने होते है
PCM( physics chemistry maths)
BIO( cbz–chemistry botany zoology)
कुछ इस तरह से हमारे विषय बटे हुए होते है
अब यह पोस्ट समाप्त होती है अगर आपके और कोई सवाल हो तो कमेंट्स करके जरूर पूछे हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवालों के जवाब देने के लिए इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर ज़रूर करें।