Bhai meaning in hindi – पूरी जानकारी

Bhai meaning in hindi – पूरी जानकारी

Bhai meaning in hindi - पूरी जानकारी

हैल्लो एवरीवन आज इस आर्टिकल मे मैं आप लोगो को बताने जा रहा हूँ bhai meaning in hindi सबसे पहले तो उम्मीद करता हूँ की आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे अगर आप भी भाई मीनिंग इन हिंदी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं यहां आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी दे दी गयी है इससे पहले मैंने आपको बताया था भाई मीनिंग इन इंग्लिश अगर आपने अभी तक उस लेख को नही पढ़ा है तो उसे भी ज़रूर पढ़ें अब बात रही की भाई को हिंदी में क्या कहते हैं तो इसके लिए बने रहे अंत तक अब बात करते हैं भाई की तो भाई हम सभी के पास होते हैं आपके पास भी छोटा भाई या बड़ा भाई ज़रूर होगा और हम सभी अपने भाई से बेहद प्यार करते हैं क्यू की भाई बचपन से हमारे साथ पले बढ़े होते हैं और आखिर तक हमारे साथ रहते हैं जब एक भाई मुसीबत में फसता है तो दूसरा भाई सबसे पहले आकर खड़ा होता है और अपने भाई का साथ देता है भाइयो के बीच जो सम्बन्ध होता है बहुत ही खास होता है क्यू की दोनों एक ही परिवार के सदस्य होते हैं और दोनों मिलजुलकर बाँट कर खाते हैं हमारे सभी भाई अपने माँ बाप और दादा दादी आदि के लिए बेहद खास होते हैं।

Bhai meaning in hindi 👉 एक ही माँ बाप की औलाद को भाई कहते हैं।

उदाहरण: मैं और मेरा भाई एक ही माँ बाप के सगे भाई हैं।

यहां पर सगे भाई का मतलब होता है जो भाई एक ही माँ बाप से पैदा हुए हों अब जैसे मैं और मेरा जो भाई है एक ही माँ बाप की औलाद हैं तो हम दोनों सगे भाई हुए।

भाई बन्द का मतलब 👉 जो एक ही जाति के लोग हों या एक ही खानदान के हों उन्हें भाई बन्द कहा जाता है।

भाईचारा का मतलब – आपस में मिलजुलकर रहने वाले लोगो के बीच भाईचारा होता है।

जैसे हमारे देश में भी पहले बहुत भाईचारा हुआ करता था सभी लोग मिलजुलकर प्यार से रहते थे लेकिन आज नेताओं ने हमारे भाई चारा को खत्म कर दिया और हमे आपस में बाँट दिया।

भाई भतीजावाद का मतलब 👉 दूसरों को छोड़ कर अपनों को ही काम या नौकरी दिला देना या गद्दी पर बैठा देना।

उदाहरण: जैसे की राहुल के पास पावर था इस वजह से उसके पड़ोसी ने कहा राहुल भाई इस कम्पनी में एक पद खाली है अगर आप उससे बात करें तो वो मुझे नौकरी दे सकता है लेकिन राहुल ने अपने चाचा के लड़के को ही नौकरी दिला दिया तो इसे ही कहा जायेगा राहुल, भाई भतीजावाद बहुत करता है।

गुरुभाई का मतलब 👉 एक ही गुरु के 2 शिष्य आपस में गुरुभाई हुए।

तो ये थी पूरी जानकारी इस बारे में जैसा की अभी आपने ऊपर पढ़ा की bhai meaning in hindi क्या है आशा करता हूँ की आप लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर अभी भी आपके मन कोई सवाल हो तो नीचे कॉमेंट्स के माध्यम से ज़रूर पूछें।

Other Words

Rate this post

Leave a Comment