B.ed me scholarship kitna milta hai – पूरी जानकारी

 B.ed me scholarship kitna milta hai – पूरी जानकारी

Hello गाईज़ आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ b.ed me scholarship kitna milta hai या b.ed me scholarship kitni aati hai क्या आप भी बीएड के छात्र हैं और क्या ये जानना चाहते हैं कि बीएड की स्कॉलरशिप कितनी आती है तो आज इस पोस्ट में आपको इससे रिलेटेड पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी आपको कहीं और जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी।

वैसे अगर आप सामान्य जाति से हैं तो आपको बीएड में स्कॉलरशिप नहीं मिलती है लेकिन अगर आप SC/ST जाति से है तो आपको स्कालरशिप का तौर पर 25,000 रूपये मिलते हैं और कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साल की पूरी फीस वापसी करने का भी एलान किया है जिससे आपकी पूरी फीस वापस कर दी जायेगी।

इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए छात्रों को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होता है और साथ ही आपको अपनी बैंक डिटेल्स आदि देना होता है तभी आप इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा पाएंगे।

High school me scholarship kitni aati hai | हिंदी में – डार्क मीडिया

Msc me scholarship kitna milta hai | डार्क मीडिया

Rate this post

Leave a Comment