Alhamdulillah for everything meaning in hindi – पूरा पढ़ें

Alhamdulillah for everything meaning in hindi – पूरा पढ़ें

Alhamdulillah for everything meaning in hindi - पूरा पढ़ें

हैल्लो डार्क रीडर्स उम्मीद करता हूं आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे आज इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे alhamdulillah for everything meaning in hindi क्या है क्योंकि बहुत सारे लोगों को अल हमदुलिल्ला फॉर एवरीथिंग मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी नहीं है इस वजह से इंटरनेट पर काफी लोग इस सवाल को सर्च करते हैं अगर आप को भी इस बारे में जानकारी नहीं है तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के अंदर आपको अलहम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग का हिंदी अर्थ विस्तार से बताया गया है और साथ ही बताया गया है कि मुसलमान इस लाइन का प्रयोग क्यों करते हैं जैसा कि हम सब जाते हैं आज इंटरनेट का जमाना है लोग सोशल मीडिया का खूब तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म हो वहां पर हमें अपना बायो लिखने का एक ऑप्शन दिया जाता है इंस्टाग्राम हो या फेसबुक हो आप देखेंगे कि वहां पर बायो का ऑप्शन दिया जाता है जहां पर लोग दो चार लाइन अपने बारे में लिखते हैं आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर ज्यादातर सभी मुस्लिम अपने बायो में लिखते हैं अल हमदुलिल्ला फॉर एवरीथिंग लेकिन हमारे बहुत सारे हिंदू भाइयों को इसका हिंदी अर्थ नहीं पता होता है लेकिन आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोगों को इससे संबंधित पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी।

आप ज्यादातर सभी मुस्लिमों के मुंह से अल्हम्दुलिल्लाह इस शब्द को जरूर सुनेंगे जब आप किसी मुस्लिम भाई से उसके हाल-चाल पूछेंगे तो वो आपसे कहेंगे अल्हम्दुलिल्लाह या फिर कहेंगे अल्हम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग।

Alhamdulillah for everything meaning in hindi

दोस्तों अल्हम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग का हिंदी अर्थ होता है ‘सभी चीजों के लिए अल्लाह का शुक्र है’ और अल्हम्दुलिल्लाह का मतलब होता है अल्लाह का शुक्र है तो अब आप समझ रहे होंगे कि अल हमदुलिल्ला फॉर एवरीथिंग किस लिए बोला जाता है जब हमें अपने रब को शुक्रिया कहना होता है और उसका शुक्र अदा करना होता है तो हम बोलते हैं अल्हम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग यानी कि सभी चीजों के लिए अल्लाह का शुक्रिया लेकिन क्या आपको पता है की सभी मुस्लिम अल्हम्दुलिल्लाह क्यों बोलते हैं अगर नहीं पता है तो इस बारे में भी आपको नीचे बताया गया है।

मुसलमान चाहे कितनी भी मुसीबत में आ जाए उसके ऊपर कितना भी पहाड़ का गम टूट पड़े लेकिन इसके बावजूद आप मुसलमान के मुंह से सुनेंगे अल्हम्दुलिल्लाह या अल्हम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग यानी कि अल्लाह का शुक्र है सभी चीजों के लिए मुसलमान ऐसा इसलिए बोलते हैं क्योंकि मुसलमान कभी भी अपने अल्लाह से नाखुश नहीं होते हैं और हमेशा अपने अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं चाहे कितनी भी मुसीबत आ जाए लेकिन मुसलमान अपने अल्लाह का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते हैं इसलिए आप जब भी किसी मुस्लिम से पूछेंगे कि आप कैसे हैं तो वह भले ही कितने भी मुसीबत में हो लेकिन आपसे कहेगा अल्हम्दुलिल्लाह या कहेगा अल्लाह का शुक्र है तो आप समझ सकते हैं कि सभी मुस्लिम भाई अपने अल्लाह को शुक्रिया करने के लिए अल्हम्दुलिल्लाह शब्द का प्रयोग करते हैं जब एक मुसलमान बहुत मुसीबत में होता है और तकलीफों का सामना कर रहा होता है।

लेकिन इसके बावजूद जब वह अल्हम्दुलिल्लाह कह देता है तो अल्लाह अपने उस बंदे से बहुत खुश होता है और फरिश्तों से कहता है देखो मेरा बंदा कितना परेशान है कितनी मुसीबत में है लेकिन फिर भी वह अपने रब का शुक्रिया अदा कर रहा है इसके बदले अल्लाह तअला उस शख्स के हिसाब किताब में ढेर सारा सवाब लिख देता है तो अब आप जान ही गए होंगे की alhamdulillah for everything ka matlab क्या होता है और हर मुसलमान अल्हम्दुलिल्लाह क्यों कहता है अल हमदुलिल्लाह एक अरबी शब्द है चलिए आपको इसके बारे में गहराई से बताता हूं।

‘अल’ का हिंदी अर्थ है ‘द’

‘हम्दू’ का हिंदी अर्थ है ‘स्तुति या शुक्रिया’

‘लिल्लाह’ का हिंदी अर्थ है ‘अल्लाह’ या अल्लाह के लिए

तो अगर इसको पूरा मिलाकर देखा जाए तो ये कुछ इस प्रकार कहा जाएगा नीचे आप देख सकते हैं।

  • सभी तारीफें अल्लाह के लिए हैं।
  • सभी प्रशंसा अल्लाह के लिए।
  • सभी तारीफें और शुक्रिया अल्लाह के लिए।
  • अल्लाह का शुक्र है।

अल्हम्दुलिल्लाह शब्द कुरान की पहली आयत से लिया गया है जो कि हमें सूरह अल-फातिहा में देखने को मिलता है जिसकी शुरुआत कुछ इस प्रकार है ‘अल हमदुलिल्ला ही रब्बिल आलमीन।

अल्हम्दुलिल्लाह को अरबी में इस तरह से लिखा जाता है ( ٱلْـحَـمْـدَ للهِ‎ ) तो अगर आप अरबी से अल्हम्दुलिल्लाह लिखना चाहते हैं तो इसी तरह से लिख सकते हैं और alhamdulillah for everything in urdu इस सवाल को भी लोग खूब सर्च करते हैं तो उर्दू में अल्हम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग का मतलब होता है सभी चीजों के लिए अल्लाह का शुक्रिया या फिर सभी तारीफें अल्लाह के लिए हैं।

अल्हम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग का महत्व क्या है?

अल्हम्दुलिल्लाह बोलने का बहुत बड़ा फायदा होता है अल्हम्दुलिल्लाह बोलने का मतलब है कि बंदे को अपने रब पर पूरा यकीन है उसके साथ अच्छा हो या बुरा हो उसे पता है कि मेरे रब से बेहतर और कोई नहीं जानता है मेरे लिए जो भी हुआ अच्छा हुआ इसलिए वह हर हाल में और हर सिचुएशन में अपने रब का शुक्रिया अदा करता है लेकिन आपको अल्हम्दुलिल्लाह का महत्व भी पता होना चाहिए इसके लिए आपको बताना चाहूंगा जब किसी इंसान का बच्चा जवानी में ही खत्म हो जाता है तो आप समझ सकते हैं कि इंसान को कितनी ज्यादा तकलीफ होती है अगर किसी का जवान बच्चा या बच्ची खत्म हो जाए तो उसके मां-बाप पर क्या गुजरती है ये तो वही जानते हैं।

लेकिन जब अल्लाह तअला फरिश्ते को भेजता है उनके बच्चे की जान निकालने के लिए और जब उनके बच्चे की रूह फरिश्ता कब्ज कर लेता है और अल्लाह के पास जाता है तो अल्लाह फरिश्ता से पूछता है मैंने अपने बंदे से उसके दिल का टुकड़ा छीन लिया है यानी कि उसके जवान बेटे या बेटी को उससे छीन लिया है तो बताओ मेरे बंदे ने इस पर क्या कहा तो वह फरिश्ता अल्लाह से बताता है कि वह कह रहा था ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ यानी कि अल्लाह का शुक्र है ‘इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी ऊन’ जिसका हिंदी अर्थ होता है ‘हम अल्लाह से ही हैं और हमें 1 दिन अल्लाह के पास ही जाना है तो ऐसे में अल्लाह फरिश्ते से कहता है देखो मैंने अपने बंदे से उसके दिल का उसके जिगर का टुकड़ा छीन लिया है।

लेकिन इसके बावजूद वह अल्हम्दुलिल्लाह कह रहा है अपने रब का शुक्रिया अदा कर रहा है उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है लेकिन फिर भी वह अपने रब को भूला नहीं है उसने सब कुछ मेरे ऊपर छोड़ दिया है जाओ जन्नत में और उसके नाम का एक घर बना दो।

अल्हम्दुलिल्लाह फ़ॉर एवरीथिंग हमे क्यू बोलना चाहिए?

हम सभी को अपने रब का शुक्रिया अदा करना चाहिए और परिस्थिति कैसे भी हो हमें अल हमदुलिल्ला फॉर एवरीथिंग बोलना चाहिए क्योंकि हमारा रब हमारे लिए जो भी करता है बेहतर करता है उससे बेहतर और कोई नहीं जानता है उसी ने इस पूरी कायनात को बनाया है वही सबको पालने वाला है वही सब को मौत देने वाला है सब उसी के हाथ में है उसने हमारे लिए इस दुनिया को बनाया जमीन ओ आसमान बनाया पानी बनाया सूरज चांद तारे बनाया हमारे लिए खाने को तरह-तरह की फसलों और अनाजों से हमें नवाज़ा उसमें हमारे लिए इस दुनिया में हर तरह की सुविधाएं दी अल्लाह सब पर रहम करने वाला है और माफी मांगने पर सब को माफ कर देने वाला है इसलिए हमें अपने रब का शुक्रिया अदा करना चाहिए और बात बात में अल हमदुलिल्ला बोलना चाहिए कभी भी हमें अपने रब की ना शुक्रिया नहीं अदा करना चाहिए क्योंकि अल्लाह हमारे लिए जो भी करता है हमारे हक में वही बेहतर होता है यह दुनिया एक इम्तिहान का जहाँ है यह सच्ची दुनिया नहीं है सच्ची दुनिया तो ऊपर आखिरत की है यहां हम सब एग्जाम देने के लिए आए हैं।

हमारे मरने के बाद हमें हमारे कर्मों के रिजल्ट मिलेंगे और हमने जिस हिसाब से अपने रब की इबादत की उसी हिसाब से हमें ऊपर इसका फल मिलेगा लेकिन जो लोग रब को झूठलाते हैं रब पर यकीन नहीं करते हैं रब से नहीं डरते हैं रब के आगे सर नहीं झुकाते हैं एक अल्लाह पर यकीन नहीं रखते हैं बेशक अल्लाह तअला ने उनके लिए जहन्नम की आग को तैयार करके रखा हुआ है आशा करता हूं Alhamdulillah for everything in hindi आपको समझ आ गया होगा नीचे इसी से संबंधित सवालों के भी जवाब दिए गए हैं।

RQs

1 – Alhamdulillah for everything meaning in bengali

अगर बात की जाए की बंगाली भाषा में अलहम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग का मतलब क्या होता है तो बंगाली भाषा में अल्हम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग का मतलब होता है সবকিছুর জন্য আল্লাহকে ধন্যবাদ.

2 – अल्हम्दुलिल्लाह फॉर एवरीथिंग का मतलब क्या होता है?

अल हमदुलिल्ला फॉर एवरीथिंग का मतलब होता है सभी चीजों के लिए अल्लाह तअला का शुक्रिया या सभी चीजों के लिए अल्लाह का शुक्र है।

अंतिम शब्द

आज इस आर्टिकल के अंदर आप लोगों को बताया गया है alhamdulillah for everything meaning in hindi मुझे पूरी उम्मीद है कि आज का आर्टिकल आप लोगों के लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा अगर अभी भी आप कुछ पूछना चाहे तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जानकारी पसंद आई हो तो आज अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें

Rate this post

Leave a Comment