Alarm kaise lagaye या Alarm kaise hataye मोबाइल से
Hello guyz मुझे उम्मीद है कि आप सब अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में आपको इस बारे में जानकारी मिलेगी अपने फ़ोन में alarm kaise lagaye या alarm kaise hataye क्यू की बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें पता नही होता है कि alarm kaise set kiya jata hai इस वजह से मैने इस टॉपिक पर भी एक आर्टिकल लिखने का निर्णय लिया ताकि आप सबको इस बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी मिल सके और आप भी अपने फ़ोन में अलार्म लगा सकें आज के टाइम में हमारा समय बहुत कीमती हो चुका है खास कर के टाइम की अहमियत जॉब वाले व्यक्ति बेहतर तरीके से जानते हैं या फिर कोई बड़ा बिज़नेसमैन भी समय की कीमत को जानता है इसी वजह से हम सबको अलार्म खरीदने की ज़रूरत पड़ती है ताकि हम सब समय और उठ सके और अपना काम पूरा कर सकें लेकिन अब हमें अलार्म अलग से खरीदने की कोई भी ज़रूरत नही है क्यू की आज के टाइम में हर किसी के पास मोबाइल होता है और मोबाइल के अंदर कई सारे फ़ीचर्स दिए जाते हैं।
उन्ही फ़ीचर्स में से एक फीचर अलार्म का भी दिया जाता है जिससे हर व्यक्ति अपने फ़ोन में अलार्म लगा सके और बिलकुल अपने टाइम पर उठ जाये क्यू की समय हमारा बहुत ही कीमती होता है जो समय बीत जाता है वो दोबारा लौट कर नही आता है कहावत तो आपने सुनी होगी की समय का पहिया चलता रहता है।
Alarm kaise lagaye
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हमे कभी किसी शादी में जाना होता है या कोई फंक्शन में जाना होता दूसरे दिन लेकिन हमें पता होता है कि हमारी आँखे खुल नही पाएंगी नींद में इस वजह से हम अलार्म का इस्तेमाल करते हैं जो की हमारे फ़ोन में ही फ़ीचर्स होता है पहले हमारे पास फ़ोन नही हुआ करता था तो हमे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन आज फ़ोन है और फ़ोन में अलार्म के साथ-साथ कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं जैसे की किसी से कॉल पर बात करना या वीडियो देखना और इंटरनेट आदि का इस्तेमाल करना तो अब मैं नीचे आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी दे रहा हूँ इसे ध्यान से पढियेगा उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि phone me alarm kaise lagaye या mobile me alarm kaise set kare लेकिन उससे पहले मैं आपको इसके फायदे के बारे में बता दूँ अलार्म का इस्तेमाल करने से हमे बहुत फायदा मिलता है क्यू की अलार्म लगा कर हम सही और सटीक टाइम पर उठ सकते हैं अलार्म बजने से हमारी आँखे खुल जाती हैं चलिये अब नीचे इसे सेट करने के बारे में जानते हैं।
-
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के clock वाले ऑप्शन को ढूंढ कर क्लिक करना होगा ये ऑप्शन हर फ़ोन में होता है अगर आपके फ़ोन में पहले से नही दिया गया है तो आप प्ले स्टोर से भी अलार्म क्लॉक ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं तो आपको इसे ढूंढ कर इसपे क्लिक कर देना है नीचे फोटो में भी दिखाया गया है।
-
अब जैसे ही आप क्लिक करेंगे clock ऑप्शन पर आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आयेगा उसमे प्लस का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना हैं।
-
अब आपको अपने हिसाब से टाइम सेट कर लेना है जितने बजे का भी अलार्म लगाना हो और साथ ही am,pm को भी सेलेक्ट कर लेना है और अगर आप चाहते हैं अलार्म डेली इसी टाइम पर बजे तो इसके लिए नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा repeat का वहाँ क्लिक करके daily पर सेलेक्ट कर देना है और आप चाहें तो अलार्म रिंगटोन को भी change कर सकते हैं या default ही रहने दें उसके बाद सही के टिक पर क्लिक कर दें।
बस अब आपके फोन में अलार्म सेट हो जाएगा तो इस तरह से हम अपने स्मार्टफोन में आसानी से अलार्म लगा सकते हैं और साथ ही अपने मन मुताबिक रिंगटोन भी सिलेक्ट करके लगा सकते हैं अब आपको पता चल गया होगा alarm set kaise karen अब हम अलार्म को हटाने के बारे में जानेंगे।
Alarm kaise hataye
बहुत बार हमें अलार्म को बंद करने की ज़रूरत भी पड़ जाती है लेकिन बहुत सारे लोग अलार्म लगाने के बाद ऑफ नही कर पाते हैं इस वजह से अलार्म से काफी तंग आजाते हैं तो चलिए जानते हैं।
सबसे पहले आपको अलार्म clock वाले ऍप पर क्लिक करना है जहाँ से आपने अलार्म को लगाया था अब जैसे ही alarm clock ऍप पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने अलार्म दिख जायेगा अब वहाँ पर अलार्म ऑन दिखाई देगा उसे ऑफ कर देना है।
अब आपका अलार्म बन्द हो जायेगा अब ये अपने से नही बजेगा जब तक आप इसे खुद से ऑन नही करेंगे।
Youtube se status kaise download karen – पूरी जानकारी
Miya bhai ko kaise kabu mein kiya jaaye – भूल मत मिया कौन है
अंतिम शब्द
आज के इस लेख में हमने जाना है कि alarm kaise lagaye या alarm kaise hataye आशा करता हूँ आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर अभी भी कहीं पर कुछ डाउट हो तो कमेन्ट्स में ज़रूर पूछ लें और पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ज़रूर ज़रूर करें पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।