5 Best वायरलेस चार्जर For Phone
हैल्लो दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत बेहतरीन होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को 5 best वायरलेस चार्जर for phone के बारे में बताने वाला हूं आज के समय में फोन का महत्व कितना ज्यादा है ये सब हम अच्छी तरह से जानते हैं फोन से आज हम क्या नहीं कर सकते फोन की मदद से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन मूवी देख सकते हैं शॉपिंग भी कर सकते हैं गेम खेल सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं और यही कारण है कि आज लगभग हर कोई फोन का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन फोन को भी समय-समय पर चार्ज करना पड़ता है क्योंकि अगर फोन में चार्जिंग न हो तो फ़ोन हमारे किसी काम का नही है सिर्फ एक डिब्बे के सामान है इसलिए फ़ोन को चार्ज रखना ये हमारी ज़िम्मेदारी होती है और फ़ोन को हम चार्ज भी करते हैं लेकिन जैसा की आपको पता होगा फ़ोन को चार्ज करने के लिए हमे उसमे केबल की पिन लगानी पड़ती है लेकिन अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी है हमारा काम और भी आसान हो गया है क्यू की अब हम बिना केबल की पिन खोसे ही अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं वायरलेस चार्जर की मदद से वायरलेस चार्जर में कोई भी केबल या पिन नही होती है इसलिए उसमे बार-बार पिन लगाने की कोई ज़रूरत नही पड़ती है।
हालांकि वायरलेस चार्जिंग कोई नयी टेक्नोलॉजी नही है आपको लग रहा होगा की ये अभी 3 या 4 साल पहले ही शुरू हुई है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा आज से लगभग 100 साल पहले ही निकोला टेस्ला नाम के एक साइंटिस्ट ने पहले ही बता दिया था कि वायरलेस चार्जिंग पूरी तरह से पॉसिबल है उन्होंने इस प्रोजेक्ट को शुरू भी कर दिया था लेकिन पैसो की कमी होने के कारण इस प्रोजेक्ट को वहीँ पर रोकना पड़ गया था लेकिन आज से करीब 15 साल पहले ही Palm phone कम्पनी ने वायरलेस चार्जिंग का फंक्शन अपने फ़ोन में दे दिया था।
5 Best वायरलेस चार्जर For Phone
आइए अब हम एक-एक कर के 5 best wireless charger for phone in hindi के बारे में जान लेते हैं नीचे दिए गए सभी चार्जर सबसे बेस्ट माने जाते हैं और इनका प्राइस भी बहुत ज़्यादा नही है कोई भी नार्मल इंसान इन्हें आसानी से खरीद सकता है।

- IQOO Wireless Fast-Charger ये एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन फ़ास्ट वायरलेस चार्जर है ज़्यादातर लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं क्यू की ये आपको पूरे 50W तक फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है ये आपको amazon पर देखने को मिल जएगा आप इसे वहाँ से खरीद सकते हैं बात करें इसके प्राइस की तो ये आपको इस समय ऑफर में रु4499 में मिल जाएगा और इसका वजन भी सिर्फ 196 ग्राम का है इसके कुछ खास फ़ीचर्स जैसे Heavy duty protection, Travel friendly और Efficient air-cooling इसे और भी खास बनाते हैं इस वायरलेस चार्जर में आपको पूरे 1 साल तक की वारंटी भी दी जाती है।
- Dailyobjects Conoid Universal Wireless-Charger आप चाहें तो इस वायरलेस चार्जर को भी खरीद सकते हैं ये भी बहुत ही जबरजस्त चार्जर है इसमें 15W तक की फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड दी गयी है और इसका प्राइस भी काफी कम है ये आपको रु2,999 में amazon पर बहुत आसानी से मिल जायेगा हालांकि इसमें आपको वारंटी नही मिलती है लेकिन पूरे 7 दिनों तक का रिप्लेसमेंट मिल जाता है।
- Unigen Magtec 300 Wireless-Charger काफी अच्छा वायरलेस चार्जर है ये आपको 2 कलर्स में देखने को मिल जायेगा एक वाइट और एक ब्लैक दोनों के प्राइस में थोड़ा सा अंतर हो सकता है आप इसे amazon से रु3,519 में खरीद सकते हैं इसके खास फ़ीचर्स charging indicator, fast charging इसे और भी जबरजस्त बनाते हैं ये आपको 18W तक की फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है ये airpods और cellular phones के लिए पूरी तरह से कम्पेटिबल है इसे खरीदने पर आपको 7 दिनों का रिप्लेसमेंट भी दिया जाता है।
- Raegr Arc 1350 Wireless-Charger इस चार्जर को भी लोग खूब इस्तेमाल करते हैं और इसकी डिजाईन भी बहुत अच्छी तरह से की गयी है ये आपको 15W तक फ़ास्ट चार्जिंग प्रदान करता है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये भी आपको बड़े आसानी से amazon जैसे प्लेटफार्म पर उपलब्ध मिल जायेगा इसका प्राइस भी बहुत कम है इसे रु3,099 में में खरीदा जा सकता है और 7 दिनों का रिप्लेसमेंट इसमें भी दिया जाता है इस चार्जर में advanced safety protection जैसा फ़ीचर्स भी दिया गया है जो की बहुत अच्छी बात है।
- Bespro Rack 150 Wireless-Charger ये भी एक वायरलेस चार्जर है इससे आप अपने फ़ोन को बहुत स्पीड से चार्ज कर सकते हैं इसका प्राइस सिर्फ और सिर्फ रु1,799 है ये आपको amazon पर मिल जायेगा आप इसे घर बैठे ही ऑनलाइन खरीद सकते हैं अगर आपका बजट कम है तो बिल्कुल आप इसके लिए आगे बढ़ सकते हैं और इसे बिंदास हो कर खरीद सकते हैं अगर इसमें कोई गड़बड़ी निकलती है तो आप 7 दिनों के अंदर इसे रिप्लेसमेंट भी कर सकते हैं बात करें इसके वजन की तो इसका वजन 210 ग्राम है।
Phone se virus kaise hataye – पूरा पढ़ें
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को 5 बेस्ट वायरलेस चार्जर के बारे में बताया है आशा करता हूं कि पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके और इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.