1 साल में कितने रविवार होते हैं | 1 साल में कितने संडे होते हैं

1 साल में कितने रविवार होते हैं | 1 साल में कितने संडे होते हैं


आज के इस लेख में हम जानेंगे 1 साल में कितने रविवार होते हैं या 1 साल में कितने संडे होते हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता है की 1 साल में कितने संडे होते हैं इसी वजह से आज मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं ताकि आप सबको पता चल सके 1 saal me kitne sunday hote hai संडे हमारी लाइफ का बहुत ही इंपॉर्टेंट दिन होता है क्योंकि इस इस दिन आराम करने का मौका मिलता है मतलब संडे के दिन सारे ऑफिस और कॉलेज बंद रहते हैं इस वजह से हमें हफ्ते में एक बार छुट्टी मिल जाती है और सिर्फ संडे के दिन हम अपना पूरा समय अपनी फैमिली के साथ बिता पाते हैं और इस सवाल को बड़े-बड़े एग्जाम में भी पूछा जाता है जैसे की यूपीएससी, एसएससी, एनडीए, रेलवे आदि आपके सवाल का जवाब पता होना बहुत ज़रूरी है आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा 1 साल में 52 रविवार होते हैं लेकिन किसी साल ये 53 भी हो सकते हैं क्यूकी लीप वाले साल में टोटल 366 दिन होते हैं इस वजह से कभी-कभी 52 की जगह 53 रविवार हो सकते हैं।

FAQ About

Q. 1 saal me kitne sunday hote hai

1 साल में 52 sunday होते हैं अधिक से अधिक 53 sunday हो सकते हैं।

Q. 1 year me kitne sunday hote hai

1 year में 52 sunday होते हैं कभी-कभी 53 sunday भी हो सकते हैं।

अंतीम शब्द

आज के इस छोटे से लेख में मैंने आपको बताया है 1 साल में कितने रविवार होते हैं या 1 साल में कितने संडे होते हैं उम्मीद करता हूँ आपको सबकुछ समझ आगया होगा लेकिन फिर भी इससे सम्बंधित कोई सवाल मन में हो तो नीचे कमेंट में ज़रूर पूछ लें और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Tag- 1 साल में कितने रविवार होते हैं , 1 saal me kitne sunday hote hai

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment