अजय देवगन बने सन्यासी एक महीने से जी रहें सन्यासी की ज़िन्दगी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन जो की सिंघम से भी जाने जाते हैं सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है उनके माथे पर बड़ा सा टीका है गले में माला है और वो कुछ पुजारियों के साथ नज़र आ रहे हैं अजय देवगन हमेशा से धर्म के प्रति काफी लगाव रखते हैं अजय देवगन सबरीमाला मंदिर गये हुए थे दर्शन के लिए वहाँ वो पूरी तरह से एक सन्यासी की तरह ज़िन्दगी गुजार रहे थे उन्होंने पूरे 41 दिनों तक सबरीमाला मंदिर में एक सन्यासी का जीवन जिया अपनी बीवी बच्चों से दूर रहें और उन्होंने पूरे 41 दिनों तक अपने नाखून भी नही काटे।
और वो पुरे 41 दिन तक जमीन पर ही सोते थे वहां कोई बेड या पलँग पे नही सोते थे जमीन पे ही चादर बिछा कर सोते थे।
आपको बताते चलूँ की साबरीमाला मंदिर हमेशा नही खुलती है ये सिर्फ नवंबर से लेकर जनवरी तक ही खुलती है इसमें दूर दूर से लोग आते है दर्शन करने और यहाँ जो भी भक्त आते हैं उन्हें 41 दिनों तक कठिनाई के साथ ज़िन्दगी बिताना होता है।
प्रियंका पंडित का वायरल वीडियो
राजकुमार ने जब तोडा सलमान खान का घमंड – ज़रूर पढ़ें
पहले तो लोगों को लगा की ये किसी फिल्म के शूटिंग टाइम की फोटो है इस फोटो को अजय देवगन ने खुद भी अपने ट्विटर पर साझा किया है।