सबसे बेस्ट लैपटॉप कौन सा है | sabse acha laptop
क्या आप भी sabse acha laptop के बारे में जानना चाह रहे हैं,या खरीदने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं,क्यू की आज की इस पोस्ट में मैं आप सबको बताऊँगा की sabse acha laptop konsa hai या सबसे बेस्ट लैपटॉप कौन सा है जैसा की हम सबको पता है,की ये डिजिटल ज़माना हो चुका है तो ऐसे में हमे ज़रूरत पड़ती है एक स्मार्टफोन की या लैपटॉप की वैसे ऑनलाइन शॉपिंग वगैरह करना हो तो स्मार्टफोन से भी ये काम हो सकता है,लेकिन जब बात आती है हैवी कामों की जैसे की कोडिंग, वेब डेवलपिंग या एंड्राइड डेवलपिंग आदि की तो हमे ज़रूरत पड़ती है एक sabse best laptop की क्यू की ये काम स्मार्टफोन में नही किया जा सकता है,तो चलिए अब हम जान लेते हैं की 50,000 के अंदर भी हमे बहुत जबरजस्त लैपटॉप मिल सकते हैं,बस लैपटॉप खरीदने के लिए अच्छी जानकारी होना चाहिए,लेकिन आपको नही पता है तो बिल्कुल भी टेंशन न लो क्यू की मैं खुद ही बताने वाला हूँ आपके लिए बेस्ट लैपटॉप कौनसा है।
1- HP 15s-DU1516TU एक जबरजस्त लैपटॉप है इसकी परफॉरमेंस बहुत ही खतरनाक है,इस लैपटॉप को पर्सनली मै खुद ही इस्तेमाल करता हूँ,और आजतक कभी कोई कमी महसूस नही हुई मुझे,मैं इस लैपटॉप से अपने सारे काम करता हूँ,फिर वो चाहे कोडिंग हो या एंड्राइड डेवलपिंग मुझे आज तक कोई भी दिक्कत नही हुई है,तभी सबसे पहले नम्बर पर मैंने इसी लैपटॉप को रखा है,जिसका प्राइस है सिर्फ 41,990 रूपये और अगर आप axis bank का क्रेडिट कार्ड वगैरह इस्तेमाल करते हैं तो 1500 रूपये का डिस्काउंट और मिल जायेगा,और साथ ही पूरे 1 साल की वारंटी भी मिल जायेगी,इसे आप flipkart से आसानी से खरीद सकते हैं।
Brand – HP
Package – Laptop,power adapter,user guide
Model – 15s-DU1516TU
Type – Thin and light laptop
Suitable for – heavy work
Battery backup – upto 12 hrs
Battery cell – 3 cell
MS office provided – yes
Processor brand – intel
Processor name – core i3
Processor generation – 10th Gen
SSD – YES
SSD capacity – 512gb
RAM – 8gb
RAM type – DDR4
Cache – 4mb
Graphic Processor – intel integrated UHD
Core – Dual core
OS – Windows 10 home
OS architecture – 64 bit
Screen size – 15.6 inch
Screen resolution – 1920×1080
Bluetooth – V5.0
Weight – 1.74 kg
सबसे अच्छा मोबाइल कौनसा है – ज़रूर पढ़ें
ये रहें इसके जबरजस्त फ़ीचर्स अगर आप भी 50,000 के अंदर का लैपटॉप लेना चाहते हैं,तो सबसे बेस्ट लैपटॉप मैं यही रेकमेंड करूँगा।
2- HP 14s-DQ2100TU दूसरे नम्बर पर मैंने इस लैपटॉप को रखा है ये भी बहुत पावरफुल लैपटॉप है,इसे भी आप हैवी कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं,इसका प्राइस है 40,990 रूपये अगर axis बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1500 रूपये का और डिस्काउंट मिल जायेगा, इसे आप flipkart से खरीद सकते हैं,इसमें आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जायेगी।
UP फ्री लैपटॉप योजना – ज़रूर पढ़ें
Brand – HP
Package – Laptop,power adapter,user guide
Model – HP 14s-DQ2100TU
SSD – yes
SSD Capacity – 256gb
RAM – 8gb
RAM Type – DDR4
Cache – 6 mb
Graphic processor – Intel integrated UHD
Core – Dual core
OS – Windows 10 home
OS architecture – 64 bit
Screen size – 14 inch
Screen resolution – 1366×768
Bluetooth – V5.0
Weight – 1.46 kg
ये रहें इसके शानदार फ़ीचर्स जो की हर कामों के लिए suitable है लेकिन फिर भी मैं आपको यही कहना चाहूंगा अगर आप सबसे अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं तो 2000 रुपये की ही बात है आप ऊपर वाला लैपटॉप ही लीजिये बस थोड़ा सा इस लैपटॉप से महंगा है लेकिन दोस्तों ऊपर जो बताया है नम्बर 1 पे उस लैपटॉप की बात ही अलग है तो आपसे यही कहूंगा क़ी हो सके तो 2000 रूपये और लगा कर आप उसी लैपटॉप को खरीद लें।
सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है – ज़रूर पढ़ें
आशा करता हूँ आपको पता चल गया होगा सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है अगर पोस्ट पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सअप्प, फेसबुक पर इसे ज़रूर शेयर करें और भी ज़्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आकर डेली अप्डेट्स चेक करते रहें।