सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है 2021
अगर आप भी एक sabse sasta aur acha mobile खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है, जिनकी कीमत भी ज़्यादा नही है और फ़ोन भी दमदार है, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए यहां आपको sabse acha phone konsa hai 2021 की पूरी जानकारी मिल जाएगी, क्यू की एक अच्छा फ़ोन खरीदने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी होना चाहिए,अगर आप बिना जानकारी के कोई सा भी फ़ोन ले लेते हैं तो आपका पैसा बर्बाद हो सकता है,मैं ये तो नही कहता की आपको ख़राब फ़ोन ही मिलेगा मार्किट में लेकिन अगर आप बिना जानकारी के अच्छा मोबाइल खरीदने जाएंगे तो हो सकता है।
आपको कोई नार्मल सा फ़ोन मिल जाये और आपसे पैसे भी अच्छे खासे ले लिए जाये,इसी बात का ध्यान रखते हुए मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ, ताकी कोई भी आपको बेवक़ूफ़ न बना पाए,सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है 2021 में लेने के लिए आपको एक फ़ोन के अंदर कौन-कौन से फंक्शन या फ़ीचर्स देखना चाहिए उसकी पूरी डिटेल यहाँ आपको मिल जायेगी,दोस्तों sabse acha mobile या sabse acha phone खरीदने से पहले आपको उस फ़ोन का ram चेक कर लेना चाहिए,अगर आप गेम खेलने में ज़्यादा इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको 4gb ram से कम का फ़ोन कभी नही लेना चाहिए,ऐसा नही है की आप उसमे गेम नही खेल पाएंगे, गेम खेल तो पाएंगे लेकिन गेम का आनंद पूरी तरह से नही ले सकेंगे क्यू की जब आप गेम खेलेंगे तो फ़ोन हैंग हो सकता है,इसलिए फ़ोन में अच्छा ram होना बहुत ज़रूरी होता है,हम जब भी अपने फ़ोन में कोई छोटी या बड़ी एप्लीकेशन को run करते हैं तो उसका सारा load हमारे फ़ोन के ram पर पड़ता है।
दूसरी सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ आपको फ़ोन का स्टोरेज चेक कर लेना चाहिए अगर आप फ़ोन में ज़्यादा वीडियोस,मूवीज रखने के शौक़ीन हैं तो फ़ोन में 64gb का स्टोरेज होना बेहद ज़रूरी है,वैसे तो 32gb स्टोरेज भी एक यूजर के लिए काफी होता है,फिर भी अगर स्टोरेज फुल हो जाता है तो उसमें sd card लगा कर इस्तेमाल किया जा सकता है,तीसरी चीज़ sabse achha mobile लेने के लिए चेक करना बहुत ज़रूरी है और वो है फ़ोन का प्रोसेसर कौन सा है,ज़्यादातर हर मोबाइल में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया जा रहा है जो की पीफॉर्मन्स में काफी अच्छा होता है,वहीँ पर बहुत सारे फ़ोन में mediatek का भी प्रोसेसर दिया जाता है इसका भी परफॉरमेंस बहुत बेहतरीन होता है।
किसी भी फ़ोन का प्रोसेसर चेक करने के लिए आप उसके मॉडल के साथ आगे प्रोसेसर टाइप लिख कर सर्च कर सकते हैं आपको उसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
मोबाइल हैक है कैसे पता करें – ज़रूर पढ़ें
sabse achha mobile लेने के लिए लिए चौथी चीज़ है उस फ़ोन का कैमरा चेक करना और कैमरा की क्वालिटी को चेक करना अगर आप शार्ट वीडियोस बनाने में इंटरेस्ट रखते हैं,या सेल्फी लेने के शौक़ीन हैं तो सबसे पहले आपको उस फ़ोन का कैमरा चेक कर लेना चाहिए,उसके लिए आप कैमरा की सेटिंग से मेगापिक्सेल चेक कर सकते हैं,या उसके मॉडल के साथ camera megapixel लिख कर गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं,ज़रूरी नही की कैमरा ज़्यादा मेगापिक्सेल का है तो कैमरा की क़्वालिटी भी उतनी ही अच्छी होगी वो तो जब आप कैमरा ऑन करेंगे तब आपको उसकी क्वालिटी पता चलेगी,इसलिए कैमरा मेगापिक्सेल देख कर कभी भी झांसे में ना आये बल्कि आप उसके कैमरा को ऑन कर के एक सेल्फी लें और फिर एक वीडियो रिकॉर्ड करिए उसके बाद आप देखिये क्या फोटो बिलकुल क्लीन आयी है या वीडियो बिलकुल क्लीन आयी है,तो इस तरह से आप अच्छे कैमरा की पहचान कर सकते हैं।
पाँचवी सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ है फ़ोन का बैटरी बैकअप कितना है बैटरी कितने mah की दी गयी है वैसे तो 4000mah की भी बैटरी बहुत अच्छी मानी जाती है लेकिन अगर आप मोबाइल को ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं तो कोशिश करिए की 5000mah की बैटरी वाला ही फ़ोन खरीदें।
चलिये अब हम नीचे कुछ सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है 2021 की लिस्ट में जान लेते हैं की मीडियम बजट में कुछ अच्छे फ़ोन कौन-कौन से हो सकते हैं
1- Redmi Note 10S एक बहुत ही जबरजस्त और पावरफुल फ़ोन है इसकी कीमत भी 15000rs से भी कम की है,इस फ़ोन में आप हैवी गेम भी खेल सकते हैं,यकीन मानिए इस फ़ोन को अगर आप खरीदेंगे तो कभी ये नही कहेंगे कि पैसा बर्बाद होगया,इसका परफॉरमेंस बहुत ही दमदार है जो की अच्छे-अच्छे फ़ोन को टक्कर देता है वो भी इतनी कम कीमत में बात करें इसकी कीमत की तो 13,999 रुपये में आपको amazon पर देखने को मिल जायेगा और साथ ही पूरे 1 साल की फुल वारंटी भी मिल जायेगी,और अगर आप icici bank credit कॉर्ड का इस्तेमाल करते हैं या kotak bank credit कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10%का डिस्काउंट भी मिल जायेगा।
अब इसके फ़ीचर्स की बात कर लेते हैं जो की इस प्रकार हैं-
Model name – Redmi note 10s
Wireless carrier – Unlock for all carriers
Brand – Redmi
Memory storage capacity – 512gb
OS – Android 11
Cellular technology – 4g
Sim card slot – Dual sim
Model year – 2021
Ram – 6gb
Storage – 64/128gb
Camera – 64 megapixel quad camera
Display – 16.33 cm
Processor – MediatTek Helio G95
Battery Power – 5000
Phone talk – 33 hours
Phone standby time – 680 hours
Weight – 179 gram
देखा इतना जबरजस्त फ़ोन मिल रहा है वो भी मीडियम बजट में अगर आप sabse sasta aur acha mobile लेना चाहते हैं तो इस फ़ोन को बिंदास होकर ले सकते हैं।
2- Redmi K20 अगर आपका बजट 20,000rs के अंदर तक का है तो बिना देरी किये हुए इस फ़ोन को खरीद सकते हैं,अब मैं क्या ही बोलू इस फ़ोन के बारे में इतना अच्छा और प्यारा फ़ोन है और साथ ही पेर्फोमेंसे भी बहुत बेहतरीन है इसकी कीमत 18,249 रुपये है, आप इसे flipkart से खरीद सकते हैं,axis bank credit कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5%का डिस्काउंट भी आपको मिल जायेगा और साथ ही पूरे 1 साल की फुल वारंटी भी मिल जायेगी चलिये अब चलते हैं इसके फ़ीचर्स की तरफ जो की इस प्रकार हैं-
Ram – 6gb
Storage – 128gb
Processor – Qualcomm snapdragon 730
Rear camera – 48+13+8 megapixel
Front camera – 20 megapixel
Display – 6.39 inch Amoled
Battery – 4000 mAh
Network type – 3g,4g volte,2g
Sim type – Dual sim
Expandable storage – No
Audio jack – Yes
Quick charging – Yes
Sim size – Dual nano sim
Weight – 191 gram
ये रहें इसके इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स तो आप समझ ही गये ही गये होंगे फ़ोन कितना बेहतरीन है तो आप चाहे तो इस फ़ोन को भी खरीद सकते हैं।
3- Redmi 8A Dual ये फ़ोन उनके लिए है,जिनका बजट 10,000rs के अंदर तक का है,और वो अच्छा फ़ोन भी लेना चाहते हैं तो ये फ़ोन उनके लिए बहुत बेहतरीन है,flipkart पर इसकी कीमत 8,561 रुपये है,Axis bank credit कार्ड का इस्तेमाल करने पे 5%का डिस्काउंट भी मिल जायेगा,और साथ ही पूरे 1 साल की फुल वारंटी भी देखने को मिल जायेगी चलिये अब चलते हैं इसके इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स की ओर जो की कुछ इस प्रकार हैं-
Ram – 3gb
Storage – 32gb
Processor – Qualcomm snapdragon 439
Rear camera – 13+2 megapixel
Front camera – 8 megapixel
Display – 6.22 inch Hd+IPS display
Battery – 5000 mAh
Network type – 4g volte,4g,3g,2g
Sim type – Dual sim
Expandable storage – Yes
Audio jack – Yes
Quick charging – Yes
OS – Android Pie 9
Expandable storage – 512 gb
Full hd recording – Yes
दोस्तों आज हमने 3 बेहतरीन मोबाइल के बारे में जाना और साथ ही ये भी सीखा की नया फ़ोन लेने से पहले क्या-क्या चेक करना चाहिए,ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर daily अप्डेट्स चेक करते रहें,और कोई डाउट हो तो नीचे कमेंट में भी पूछ सकते हैं।
डार्क वेब क्या है – ये भी पढ़ें
Phone root kaise kare – ज़रूर पढ़ें
Tag – sabse achha mobile , sabse acha mobile konsa hai 2021