लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
Hello guyz आशा करता हूँ आप सब बिलकुल अच्छे होंगे,आज की इस न्यू पोस्ट पर हम जानने वाले हैं की laptop me screenshot kaise lete hain और laptop me screenshot kaise le shortcut key इस बारे में हम विस्तार से जानेंगे दोस्तों आज कल लगभग हर किसी के पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर तो ज़रूर होगा या आपने अभी नया लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदा होगा तो आपको नही पता होगा की laptop se screenshot kaise len कभी-कभी ऐसा होता है की हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर इंटरनेट चला रहे होते हैं जब हम कोई वेबसाइट ओपन करते हैं,तो हमे ज़रूरत पड़ती है उस पेज की स्क्रीनशॉट लेने की या हम कोई वीडियो देख रहे होते हैं और चाहते है की इस पार्ट की स्क्रीनशॉट लेना चाहिए,तब हमें स्क्रीनशॉट लेने में प्रॉब्लम होती है,फिर हम गूगल पर आते हैं और सर्च करते हैं laptop se screenshot kaise lete hain , laptop me screenshot kaise le तो चलिए अब हम जान लेते हैं laptop ya computer me screenshot kaise lete hain .
1. laptop me screenshot kaise le shortcut
अपने लैपटॉप या पीसी कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं,ये सबसे बेस्ट तरीका है स्क्रीनशॉट लेने का इसके लिए आपको सबसे पहले उस पेज पर या स्क्रीन पर पहुँच जाना है जिसकी आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं,फिर आपको अपने कीबोर्ड में window + prt sc को press कर के यानि की दबा कर के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं,पहले window बटन को दबा लें उसके बाद prt sc बटन को दबा दें अब आपके स्क्रीन की स्क्रीनशॉट save हो जायेगी,अब अगर आप देखना चाहते हैं की आपकी स्क्रीनशॉट कहाँ पर save हुई है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. My computer पर क्लिक कर के ओपन करें
2. अब आपको pictures का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
3. अब screenshot फोल्डर को ओपन करें यहाँ पर आप save की गयी स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं।
Laptop ko refresh kaise karen – ज़रूर पढ़ें
Laptop Ko shutdown Kaise kare | जाने 4 तरीकें – ज़रूर पढ़ें
Monitor kitne prakar ke hote hain – ज़रूर पढ़ें
2. snipping tool se screenshot kaise le
लैपटॉप या कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा और सबसे बेस्ट तरीका है snipping tool अगर आपका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7,8 या विंडोज 10 पर run करता है,तो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में स्निपपिंग टूल पहले से ही इंस्टॉल मिलेगा ये विंडोज का ही एक एप्लीकेशन है,और इस ऍप की सबसे अच्छी बात ये है की आप जिस हिस्से की स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर के स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकते हैं,अब मान लीजिए आप अपने डेस्कटॉप स्क्रीन की स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं,लेकिन आप ये भी चाहते हैं की पूरी स्क्रीन की स्क्रीनशॉट सेव न हो बल्कि जो सा हिस्सा आप सेव करना चाहते हैं सिर्फ वही सेव हो तो इसके लिए स्निपपिंग टूल सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं,चलिये अब जान लेते हैं स्निपपिंग टूल का इस्तेमाल कैसे किया जाता है
● इसके लिए start button पर क्लिक करें और फिर snipping tool टाइप कर के सर्च करें अब आपके सामने स्निपपिंग टूल का icon नज़र आएगा उस पर क्लिक कर के उसे ओपन कर लें
● ओपन करने के बाद new पर क्लिक कर दें
● अब माउस पर right click कर के बटन को दबाए रखें और जिस हिस्से की स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस हिस्से को select कर लें उसके बाद right क्लिक को वापस से छोड़ दें
● अब save के ऑप्शन पर क्लिक कर के स्क्रीनशॉट को सेव कर लें।
3. prt sc और paint की मदद से स्क्रीनशॉट कैसे लें
लैपटॉप या कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने का तीसरा तरीका है ms paint और prt sc जिसकी मदद से हम स्क्रीनशॉट ले सकते हैं,इसके लिए पहले prt sc बटन को दबा कर स्क्रीन को कॉपी कर लें,इसके बाद paint को ओपन कर लें और वहाँ इसे पेस्ट कर दें फिर फोटो को सेव कर देना है,बस होगयी आपकी फोटो सेव तो इस तरह से आप prt sc और paint की मदद से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
1. जिस स्क्रीन की स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं वहाँ पर जाएं और prt sc बटन को दबाएँ अपने कीबोर्ड से अब आपकी स्क्रीन कॉपी हो जायेगी
2. अब अपने paint को ओपन करें उसके बाद ctrl+v को दबा कर उसे पेस्ट कर दें,और file पर क्लिक कर के इमेज को सेव कर लें।
मैंने आज की इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट लेने के तीनों तरीको को बताया है,जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं,और इन्ही तरीकों का इस्तेमाल हर कोई करता है अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस मेथड को ज़रूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इन तीनो तरीकों के बारे में पता चल जाये।