राजकुमार ने जब तोडा था सलमान खान का घमंड कहा अपने बाप से पूछना की कौन हूँ मैं
सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो पूरे बॉलीवुड में आज भी राज करते हैं सिर्फ यहीँ नहीं बाहर विदेशों में भी सलमान खान को लोग अच्छे से जानते हैं जिनके चाहने वालो की संख्या बहुत ज़्यादा है आये दिन इनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर लाखों लोगो की भीड़ जमा होती है सिर्फ सलमान खान की एक झलक देखने के लिए सोशल मीडिया पर भी भारी फैन फॉलोइंग है इनकी सलमान खान के फैन्स इन्हें प्यार से वांटेड, दंबग, सल्लू भाई, भाईजान आदि कह कर पुकारते हैं सलमान खान बॉलीवुड में सबसे गुस्साहिल एक्टर माने जाते हैं बॉलीवुड में ज़्यादातर सभी लोग इनके गुस्से का शिकार हो चुके हैं और कई एक्टर एक्ट्रेस का तो करियर ही चौपट हो गया इनसे पंगा लेने के चक्कर में।
इसलिए इनसे कोई दुश्मनी लेना नही चाहता सलमान खान 50 साल के ऊपर के भले ही हो चुके हैं लेकिन आज भी ये सभी के दिलो पर राज करते हैं।
सलमान खान ने अपने जीवन में काफी सुपरहिट फिल्में दिया है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दूँ एक बार सलमान खान को पुराने एक्टर राजकुमार ने खूब जमकर सुनाया था दरअसल बात ये है कि सलमान खान ने सन 1988 से फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से शुरुआत किया था जिसमे वो एक सहायक एक्टर के रोल में नज़र आये थे उसके बाद उन्होंने में दूसरी फिल्म ‘किया मैंने प्यार किया’ जिसमे वो मुख्य अभिनेता के रोल में थे उनकी ये फिल्म खूब हिट हुई थी बस यहीँ से सलमान खान को लगभग हर कोई जानने लगा था अब सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नही थे।
प्रियंका पंडित का mms वायरल हुआ – ज़रूर पढ़ें
इसी को देखते हुए सलमान खान ने एक सक्सेस पार्टी रखा था जिसमे एक्टर राजकुमार भी आये हुए थे जब सलमान खान सबसे मिल रहे थें तो उन्होंने राजकुमार से पूछ लिया आप कौन है पहचाना नही।
बस फिर क्या था राजकुमार सलमान खान के ऊपर भड़क गए और सलमान खान से कहा ”बरखुरदार” इस बात को अपने पिता सलीम खान से पूछना की कौन हूँ मैं हालांकि ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान बहुत अच्छे से राजकुमार को पहचानते थे लेकिन वो नशे की हालत में थे इसलिए उनसे पूछ लिया की कौन हैं आप दरअसल एक्टर राजकुमार भी एक ऐसे हीरो थे जिनके दुश्मनों की लिस्ट काफी बड़ी थी कई सारे पुराने एक्टर उनके गुस्से का शिकार हो चुके हैं दिलीप कुमार जैसे एक्टर भी राजकुमार के गुस्से का सामना कर चुके हैं।
जब दूल्हा साइकिल से 18 किलोमीटर चलकर पंहुचा दुल्हन से शादी करने – ज़रूर पढ़ें
महिंद्रा शोरूम में पंहुचा जब एक किसान अपनी ड्रीम कार खरीदने – ज़रूर पढ़ें
राजकुमार ने अपने टाइम में एक से बढ़ कर एक फिल्मों को बनाया है उनके डायलॉग आज भी बहुत फेमस हैं आज भी हमे अक्सर उनके डायलॉग सुनने को मिलता है।
आपको बता दूँ 3 जुलाई सन 1996 में राजकुमार का निधन हो गया दरअसल राजकुमार गले के रोग से पीड़ित थे उन्होंने अपनी फ़िल्मी लाइफ में एक से बढ़ कर एक फिल्मो में काम किया है आज भी राजकुमार किसी के पहचान के मोहताज नही हैं।