मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका | Phone se virus kaise hataye
हैल्लो एवरीवन कैसे है आप सब उम्मीद करता हूं आप सब बिलकुल अच्छे होंगे आज के इस अर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे phone se virus kaise hataye या मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका क्यू की जैसे-जैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है उसी तरह हमारे फोन के ऊपर काफी खतरा भी बढ़ता जा रहा है कब हमारे फोन में वायरस अटैक कर देते हैं हमें पता भी नहीं चलता और यह वायरस हमारे फोन के लिए कितने हानिकारक होते हैं यह बताने की जरूरत नहीं है इस बात को आप भी अच्छी तरह से समझते हैं लेकिन मेन प्रॉब्लम तो तब आती है जब हम वायरस को अपने फोन से डिलीट नहीं कर पाते हैं या तो कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे फोन में वायरस मौजूद होता है लेकिन हमें नहीं पता होता की हम जो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं इस वक्त उस में वायरस मौजूद है और भी बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल रहता है क्या मेरे फोन में वायरस है तो इन सब के बारे में नीचे मैं आपको पूरी जानकारी के साथ बता रहा हूं आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने फोन से वायरस को आसानी से डिलीट कर पाएंगे और साथ ही यह भी पता लगा पाएंगे कि आपके फोन में वायरस है या नहीं आजकल मेरे खयाल से 80% लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं।
और ऐसे में बात आती है हमारे फोन के सिक्योरिटी की तो अपने फोन की सिक्योरिटी बनाए रखना पूरी तरह से हमारी जिम्मेदारी होती है लेकिन बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता है कि mobile se virus kaise hataye इस वजह से मैंने सोचा की क्यों ना इस पर भी एक आर्टिकल आप लोगों के साथ लिखकर शेयर किया जाए ताकि जिन लोगों को अपने फोन से वायरस हटाना नहीं आता तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने फोन से वायरस को हटा सकें पूरी और सटीक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका | Phone se virus kaise hataye
अगर आपके फोन में वायरस का अटैक हो चुका है तो आपको घबराना बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि वायरस को हटाने के बहुत सारे तरीके होते हैं बस आपको उन सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है और आज मैं आपको कई सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने फोन से वायरस हटा पाएंगे हर किसी के फोन में एक ना एक दिन वायरस जरूर घुस आता है इसलिए यह आज के टाइम में एक नॉर्मल सी बात हो गई है जैसे जैसे लोग इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं ठीक उसी तरह हमारी सिक्योरिटी को लेकर भी खतरा बढ़ता जा रहा है क्योंकि आज के टाइम में इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक बड़े से बड़े हैकर हमारे स्मार्टफोन या हमारे सिस्टम पर नजर गड़ा कर बैठे हुए हैं और हमारी छोटी सी गलती पर हम उनका शिकार बन जाते हैं बाद में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आज कम से कम आज तो होना ही चाहिए ताकि आप अपने फोन को वायरस से बचा सके और अगर गलती से आप उसे डिलीट कर सकें लेकिन उससे पहले आपको यह भी पता होना जरूरी है आखिर वायरस आता कहां से है तो चलिए जानते हैं।
Phone me virus kaise aata hai ?
आप अगर अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें जरूर आप इंटरनेट का भी इस्तेमाल करते होंगे और करें भी क्यों ना फोन होता ही इसीलिए है लेकिन इंटरनेट की ज्यादा जानकारी ना होने के कारण ही आपके फोन में वायरस अटैक करते हैं अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा करते हैं तो आखिर कैसे करते हैं और कहां से आ जाते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा जब आप अपने फोन में इंटरनेट चला रहे होते हैं और गूगल से कोई चीज डाउनलोड कर रहे होते हैं फिर वो कोई ऐप हो या गेम हो या फाइल हो कुछ भी हो अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट से उसे डाउनलोड करते हैं जिसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो वहां पर पूरे चांसेस बन जाते हैं कि आप जो ऐप डाउनलोड कर रहे हैं उसके अंदर वायरस होने की संभावना है मान लीजिए आपको कोई सा ऐप डाउनलोड करना है तो आप गूगल पर जाएंगे और उस ऐप का नाम सर्च करेंगे जब आप सर्च करेंगे तो आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जाएंगी अब उनमें से आप यह ध्यान नहीं देते हैं कि हमें किस वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करना चाहिए कौन सी वेबसाइट ज्यादा ट्रस्टेड है आप डायरेक्ट कोई सी भी वेबसाइट को ओपन कर लेते हैं और उस वेबसाइट से आप कोई भी ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तभी उसी ऐप के माध्यम से आप के फोन पर वायरस आ जाते हैं।
या आए दिन नई नई मूवी रिलीज होती रहती है तो लोग अक्सर गूगल पर उस मूवी को डाउनलोड करने की फिराक में रहते हैं और इसी चक्कर में वो नई-नई वेबसाइट को ओपन कर लेते हैं जिनके बारे में वो कभी जानते तक नहीं आप वहां पर आपको बहुत सारी लिंक दिखाई जाती है डाउनलोडिंग के लिए आप मूवी डाउनलोड करने के लालच में कई तरह की लिंक पर वहां क्लिक करते हैं तो हो सकता है उसमें ऐसी भी लिंक मौजूद हो जिसके अंदर मालीशियस या मालवेयर जैसे वायरस मौजूद हों जब आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो मूवी तो नहीं डाउनलोड होगी लेकिन आपके फोन में अननोन ऐप या अननोन फाइल जरूर डाउनलोड हो सकती है और उसी ऐप या फाइल के अंदर वायरस हो सकते हैं जो आपके और आपके फोन के लिए काफी हानिकारक होते हैं।
Free fire ka baap kaun hai – पुरा पढ़ें
डार्क वेब क्या है | what is dark web in hindi
बहुत बार ऐसा भी होता है कि कोई बंदा आपके फोन में वायरस छोड़ने के लिए आपको ईमेल के जरिए कोई लिंक भेजता है और उस पर आपको लालच देता है और क्लिक करने को कहता है वाह को लालच देने के लिए कुछ भी कह सकता है जैसे कि वो ये भी कह सकता है कि इस लिंक पर क्लिक करो तो तुम्हें ₹500 मिल जाएंगे और आप उसी के लालच में आकर उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं और अपने फोन को खतरे में डाल लेते हैं या ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने फोन को किसी ऐसे लैपटॉप से डाटा केबल के माध्यम से कनेक्ट कर देते हैं जिस लैपटॉप के अंदर पहले से ही वायरस मौजूद होते हैं और आप उस लैपटॉप से अपने फोन में कोई ऍप या मूवी वगैरा लेने के लिए करते हैं तो यह पूरी तरह से ठीक नहीं होता है इसलिए किसी भी लैपटॉप से अपने फोन को डाटा केबल के माध्यम से कनेक्ट करने से पहले उस लैपटॉप के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए अगर आपको लगता है कि यह लैपटॉप पूरी तरह से सेफ है इसके अंदर किसी तरह का वायरस नहीं है तो आप अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।
क्या मेरे फोन में वायरस है ?
अगर आपको पता नहीं चल पा रहा है कि आपके फोन में वायरस है या नहीं तो घबराने की कोई बात नहीं है मैं आपको बताता हूं कि फोन में वायरस होने के कौन-कौन से लक्षण हो सकते हैं अगर फोन चलाते वक्त आपका फोन बार-बार हैंग होने लगे या पूरी तरह से गर्म होने लगे और आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगे तो हो सकता है कि आपके फोन में कोई एक ऐसा अननोन ऐप इंस्टॉल हो गया हो जो आपके फोन में बैकग्राउंड पर रन कर रहा हो और इसी वजह से आपका फोन हीट हो जा रहा हो या तो अगर आप अपने फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त आपके फोन में ऑटोमेटिक एडवर्टाइज देखने लगे तो हो सकता है कि आपके फोन में एडवेयर इंस्टॉल हो गया हो जो आपके फोन में तरह तरह के और गंदे ऐड भी दिखा सकता है।
अगर आपके फोन में वायरस है तो आपके फोन को काफी नुकसान पहुंच सकता है अगर आपके फोन में ऑटोमेटिक कोई फाइल डिलीट हो जा रही है तो आप समझ जाए की ये वायरस अटैक हो सकता या आपकी फाइल डॉक्यूमेंट वगैरह ऑटोमेटिक करप्ट हो जाए तो हो सकता है की काम भी वायरस का हो तो इस तरह से आप अपने फोन में वायरस होने का अंदाजा लगा सकते हैं या तो अगर आपके फोन का कोई भी सिस्टम ऑटोमेटिक ऑन ऑफ हो रहा है या आपका फोन बार-बार रीस्टार्ट हो रहा है तो हो सकता है कि ये काम भी एक वायरस का हो या तो ऐसा तब भी हो सकता है जब आपके फोन में सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम आ जाती है।
मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका
अब अगर आपको कंफर्म हो गया है कि आपके फोन में वायरस मौजूद हैं तो apne phone se virus kaise hataye इस बारे में पूरी जानकारी आपको देने जा रहा हूं आपको कोई भी लाइन छोड़ना नहीं है पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ना है तभी आप को अच्छी तरह से पता चल पाएगा phone se virus kaise delete kare तो चलिए जानते हैं
-
फोन से वायरस डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा उसके बाद आपको अपने ऍप लिस्ट को ओपन करना होगा उसके बाद वहां आपको एक एक एप को अच्छी तरह से चेक करना है और उसमें देखना है कि कहीं कोई ऐसा ऐप इंस्टॉल तो नहीं है जिसे आपने कभी इंस्टॉल ना किया हो अगर आपको कोई अननोन ऐप दिखाई देता है जिसे आपने कभी इंस्टॉल नहीं किया और ना ही आप उसके बारे में जानते हैं तो आप उस ऐप को वहां से तुरंत डिलीट कर दें इसी में आपकी भलाई है।
-
अगर आपको अपने फोन में कोई अननोन ऐप नहीं दिखाई देता तो इसका मतलब यह नहीं कि आपके फोन में वायरस नहीं है जरूरी नहीं कि वायरस किसी ऐप के अंदर ही पाया जाता हो वायरस आपके सिस्टम में कहीं पर भी छुप कर बैठ सकता है आजकल तो वायरस इतने ज्यादा एडवांस हो चुके हैं जो आपके सिस्टम में कहीं भी छुपने में माहिर होते हैं इसलिए आपको अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाना है और वहां अगर आपको कोई ऐसी फाइल दिखाई देती है जिसे आपने कभी पहले डाउनलोड नहीं किया तो आप तुरंत उस फाइल को भी डिलीट कर दें।
-
अपने phone se virus kaise hataye इसके बहुत सारे तरीके होते हैं अगर आपको अपने फोन के अंदर कोई भी अननोन फाइल या ऍप्स नहीं मिला है लेकिन फिर भी आपको लग रहा है कि आपके फोन में वायरस है तो इसके लिए आपको अपने फोन में एक एंटीवायरस इंस्टॉल करना होगा जो आपके फोन को पूरी तरह से स्कैन करेगा और वायरस को डिटेक्ट कर लेगा नीचे मैं आपको कुछ सबसे बेहतरीन एंटीवायरस एप्स के बारे में बता रहा हूं जिन्हें आप अपने फोन में वायरस को डिलीट करने के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं।
-
AVG Security Antivirus
-
Avast Security Antivirus
-
Kaspersky Antivirus
-
Mcafee Security Antivirus
-
Virus Cleaner App
इन सभी एंटीवायरस को आप प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं यह सभी एंटीवायरस आपके फोन से virus डिटेक्ट करके रिमूव करने में आपकी मदद करेंगे इन सब को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Phone ko virus se kaise bachaye
अगर आप चाहते हैं की आपके फ़ोन मे कभी जिंदगी मे किसी तरह का कोई भी वायरस न आ पाए तो इसके लिए आपको नीचे मैं कुछ पॉइंट्स बता रहा हूँ उसे अच्छे से पढ़ें.
-
जब भी आपको कोई एप डाउनलोड करना हो तो आप हमेशा प्ले स्टोर से ही एप को डाउनलोड करें क्यू की प्ले स्टोर अपने आपको सिक्योर रखने के लिए समय समय पर सभी एप्स को स्कैन करते रहता है और वायरस डिटेक्ट होने पर उस एप को हमेशा के लिए अपने प्लेटफार्म से रीमूव कर देता है और प्ले स्टोर कभी भी अपने प्लेटफार्म पर हार्मफुल एप को लांच नही करता है.
-
गूगल से कभी भी बिना जानकारी के किसी तरह का एप डाउनलोड न करें क्यू की गूगल पर हर तरह के एप होते हैं इस वजह से अगर आपको ज़्यादा जानकारी नही है तो आप गोऊगले से एप डाउनलोड न करें.
-
किसी भी ऐसी वेबसाइट के अंदर न जाएँ जो https से सिक्योर ना हो या जिस वेबसाइट के अंदर भर भर कर एडवरटायिज़ आ रहे हो उस वेबसाइट पर न जाये वरना गलती से अगर किसी एड पर क्लिक हो गया तो आपके फ़ोन मे कोई भी एप डाउनलोड हो सकता है जिसके अंदर मालवेयर जैसे वायरस हो सकते हैं.
-
अपने फ़ोन मे हमेशा एंटीवायरस इंस्टाल कर के रखें और समय समय पर एंटीवायरस से अपने फ़ोन को स्कैन करते रहें.
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने फ़ोन को वायरस से बचा सकते हैं मुझे उम्मीद अब आपको पता चल गया होगा मोबाइल को वायरस से कैसे बचाए या फोन से वायरस कैसे हटाए 😉
गेम कैसे डाउनलोड करते हैं सुरक्षित तरीके से – पूरा पढ़ें
Whatsapp hack kaise kare – पूरा पढ़ें
अंतिम शब्द
आज के इस लेख मे मैंने आपको बताया है मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका या phone se virus kaise hataye मुझे आशा है की आज की पोस्ट आप लोगों के लिए काफी हेल्पफुल रही होगी और सबकुछ सही से समझ आगया होगा लेकिन तब भी अगर कहीं पर आपको समझने मे कोई दिक्कत आ रही हो तो बेझिझक आप कमेंट्स मे पूछ लें हमारी टीम आपकी मदद के लिए सदैव तात्पर्य है पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ भी शेयर ज़रूर करें.
टैग – mobile se virus kaise nikalte hain , Mobile virus kaise nikale , phone se virus kaise saaf karen , android mobile ko virus se kaise bachaye.