भूत क्या होता है | भूत क्या है | Bhoot kise kahate hain
हैल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की भूत क्या होता है या bhoot kise kahate hain क्यूकी बहुत सारे लोग नही जानते हैं कि भूत क्या है इस सवाल को काफी दिनों से पूछा जा रहा था इस वजह से मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूं ताकि आप लोगों को भूतों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके क्योंकि भूत को लेकर इस दुनिया में काफी तरह की अफवाह फैली हुई है इस वजह से लोग आज तक भूतों की सच्चाई से वाकिफ नहीं हुए हैं लेकिन आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोगों को भूत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी के बाद आपको इधर उधर कहीं जाकर दूसरे आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस इसके लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें भूत एक ऐसा शब्द है जिससे सबसे ज्यादा बच्चे खौफ खाते हैं इसकी एक वजह है जब बच्चे छोटे होते हैं तो उनके दिमाग में भर दिया जाता है कि भूत होते हैं और जो बच्चे गंदे होते हैं गाली देते हैं या समय से सोते नहीं है भूत उन्हें खा डालता है इसी वजह से बच्चे भूत के नाम से डरने लगते हैं और अपने मां बाप का कहना मान लेते हैं तो ऐसे में पैरंट्स को काफी एडवांटेज मिलता है और वो भूत के नाम पर अपने बच्चों को सही रास्ता दिखाते हैं जैसा कि समय से सोना और समय से खाना और अपने पेरेंट्स का कहा मानना या सुनना और वाकई में बच्चे भूत के डर से काफी हद तक अपने मां-बाप की सारी बातें एक बार में ही मान जाते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है की क्या भूत होते हैं या नहीं होते हैं और अगर होते हैं तो भूत क्या है और भूत किसे कहते हैं।
भूतों के टॉपिक पर आज बहुत सारी फिल्में बन चुकी हैं हमें फिल्मों में भूतों को भी दिखाया जाता है आपने भी भूतों की फिल्में ज़रूर देखी होंगी।
भूत क्या होता है | भूत क्या है | Bhoot kise kahate hain
भूतों को आज तक किसी ने भी उनके असली रूप में नहीं देख सका है लेकिन लोग अपने मन से भूत के चेहरे की कल्पना करते हैं आपने भी देखा होगा की सारी भूत की फिल्मों में आपको तरह-तरह के भूत देखने को मिलते हैं किसी फिल्म में भूत काला दिखाया जाता है तो किसी दूसरे फिल्मों में भूत को नीला दिखाया जाता है किसी में लाल दिखाया जाता है किसी में दांत लंबे होते हैं किसी में आंख लाल होती है और किसी में पैर उल्टे होते हैं लेकिन सच तो ये है कि भूत को आजतक किसी ने भी नही देखा है भूत को बस महसूस किया जा सकता है आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में इंसानों से ज्यादा संख्या भूतों की है लेकिन उन्हें हम देख नहीं सकते हैं जबकि वो हमें देख भी सकते हैं और सुन भी सकते हैं जैसे इंसानों में अच्छे और बुरे लोग होते हैं ठीक उसी तरह भूतों में भी अच्छे और बुरे भूत होते हैं जो बुरे भूत होते हैं वही हम इंसानों को परेशान करते रहते हैं लेकिन जो अच्छे होते हैं वो कभी हमें बेवजह परेशान नहीं करते हैं हालांकि बहुत सारे लोग शैतान और भूत पर यकीन नहीं करते हैं क्योंकि उनका मानना है की भूत प्रेत जैसी कोई भी चीज इस दुनिया में नहीं है लेकिन दोस्तों सच्चाई तो ये है की भूत प्रेत होते हैं और कई लोगों ने उन्हें झेला भी है जिन के साथ हादसा हो चुका है वही लोग असलियत जानते हैं की भूत सच में होते हैं।
वैसे पहले मैं भी भूत प्रेत पर यकीन नहीं करता था क्योंकि बस मैंने कहानी सुन रखी थी कभी अपने आंखों से कोई ऐसा हादसा नहीं देखा था जिस वजह से मैं भूत प्रेत पर यकीन कर पाता लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे चार-पांच हादसे देखे हैं तब से मुझे पूरी तरह से विश्वास हो गया था कि हां भूत प्रेत वाकई में होते हैं और ये मैं आपको बिल्कुल सच बता रहा हूं आपसे झूठ बोलकर मुझे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
मैं आपके सामने सच्चाई इसलिए रखना चाहता हूं क्योंकि आप हमारी वेबसाइट पर पूरा भरोसा करते हैं और यहां जानकारी प्राप्त करने आते हैं इस वजह से हम आपको कभी अपने ब्लॉग पर कभी भी झूठी जानकारी या सुनी सुनाई जानकारी नहीं देते हैं सबसे पहले हम हर चीज को अच्छी तरह से रिसर्च करते हैं और फिर अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से या हमने जो भी अपनी आंखों से देखा होता है हम उसी को आपके साथ शेयर करते हैं आप लोगों से झूठ बोलना मेरा बिल्कुल भी मकसद नहीं है क्यूकी आप सबने मिलकर हमारे इस ब्लॉग को एक नई पहचान दिया है इसी वजह से आप लोगों के साथ हम हर टॉपिक पर चर्चा करते हैं और उस बारे में पूरी जानकारी देते हैं आप लोगों के लिए हमारी टीम दिन रात मेहनत करती है और आपको हर रोज नए टॉपिक पर जानकारी मिलती है और रही बात भूत किसे कहते हैं या भूत क्या होता है तो आपको भूत को देखा नहीं जा सकता है सिर्फ महसूस किया जा सकता है भूत इंसान की शरीर में प्रवेश करने की क्षमता रखते हैं जब कोई भूत किसी इंसान की शरीर में घुस जाता है तो फिर इंसान अपने होश में नही रहता है इंसान जो भी गतिविधियाँ करता है वो सब भूत के द्वारा की जाती हैं जैसे की तेज़ आवाज़ में बोलना या शरीर के अंदर से दोहरी आवाज़ निकलना और आवाज़ बदलाव होना देखने का नज़रिया अलग होना और इंसान को तकलीफ पहुँचाना आदि देखने को मिलता है।
मेरे गाँव में ऐसे कई तरह के हादसे हुए हैं जिन्हें मैंने अपनी आँखों से देखा है आपको बता दूं 2 बार जिन्नात का हादसा हुआ है और एक दो लोगों के ऊपर भूत प्रेत वाला मामला देखने को मिला है खैर अब वो लड़के बिल्कुल ठीक हो चुके हैं लेकिन मैंने एक बात नोटिस किया है कि जो भूत वाला मामला था उसमें भी परेशानी झेलनी पड़ी है उन घर वालों को लेकिन जिन्नात वाले मामले कुछ ज़्यादा ही उनका पूरा परिवार परेशान हो गया था तभी मैंने जाना की भूत भी होते हैं और जिन्नात भी होते हैं और ये इंसानो की शरीर में घुसकर नुकसान पहुँचा सकते हैं जिन्नात वाले मामले में तो मैंने अपनी आँखों से उस लड़के को नुकसान पहुँचाते हुए देखा है जिसके ऊपर जिन्नात थे जिन्नात उसे बुरी तरह से तकलीफ पहुँचा रहे थे आगे इस बारे में भी बताऊँगा पहले हम भूत के प्रकार जान लेते हैं।
भूत कितनी तरह के होते हैं?
दोस्तों भूत 5 तरह के होते हैं जिन्नात,शैतान,खबीश,चुड़ैल और भूत मेरे हिसाब से इनमे से सबसे ताकतवर और खतरनाक जिन्नात होते हैं क्यूकी जिन्नात को मैंने एक दो लड़कों के ऊपर हावी होने के बाद उनकी ताकत देखा है जब जिन्नात मेरे गांव के एक लड़के के ऊपर हावी था तो उसके घर वाले काफी परेशान हो गए थे कई जगह फूंक झाड़ करवाया गया बड़े बड़े मौलानाओं को दिखाया गया लेकिन जिन्नात उसकी शरीर छोड़ने को तैयार ही नही थे उसके ऊपर एक दो जिन्नात नही बल्कि जिन्नातों का पूरा काफिला हावी था इस वजह से वो सब कुछ ज़्यादा ही ताकतवर थे किसी मौलाना से नही डर रहे थे और उस लड़के को हर रोज़ चोट पहुँचा कर तकलीफ देते थे उसके हाथ पैर और पूरी शरीर में कट घाव जैसे अपने आप हो जाते थे मैंने खुद देखा था मेरे सामने भी उस लड़के के हाथ पर खुद से बिलेट के निशान जैसे घाव होते जा रहे थे और खून बह रहा था लड़का चीख रहा था यह सब देख कर मैं खुद ही सहम गया था क्यूकी मैंने इससे पहले कभी ऐसा हादसा अपनी ज़िंदगी में नही देखा था लेकिन उस दिन के बाद मुझे पूरा यकीन हो गया था कि जिन्नात होते हैं फिर खैर उस लड़के को एक मौलाना ने किसी तरह ठीक कर दिया था उसके बाद से मैंने लगातार अपने जीवन में ऐसे कई हादसे भूत और जिन्नात से जुड़े हुए देखे तब से मैं पुरे दावे के साथ कहता हूँ की हां भूत होते हैं आप माने या माने लेकिन ये पूरी तरह से सच है।
क्या भूत हम इंसानो को नुकसान पहुँचा सकते हैं?
जी हां बिल्कुल हमे भूत और जिन्नात नुकसान पहुँचा सकते हैं क्यूकी वो इतनी क्षमता रखते हैं कि हम इंसानो को बेहद नुकसान पहुँचा सकते हैं लेकिन हर भूत जिन्नात बुरे नही होते हैं बहुत सारे अच्छे होते हैं जो हम इंसानो को किसी तरह का नुकसान नही पहुँचाते हैं तो कुछ बुरे भी होते हैं जो इंसानो को सताते हैं लेकिन जल्दी ये सब देखने को नही मिलता है बहुत कम हादसे देखने को मिलते हैं ये तो आपकी किस्मत के ऊपर है कि आपने कभी ऐसा हादसा देखा या नही क्यू की हर किसी को देखने को नही मिलता है अब जैसे मुझे ही ले लीजिए मैंने तो अपनी लाइफ में ऐसे तीन से चार हादसे देख लिए हैं हो सकता है कि अपने एक भी न देखा हो या हो सकता है कि आपने मुझसे भी ज़्यादा ऐसे हादसे अपने जीवन में देखे हो तो कुल मिलाकर कहने का मतलब ये है कि जो लोग अपनी आँखों से देख लेते हैं ऐसे हादसे उन्हें तो भूत शैतान पर यकीन हो जाता है लेकिन जो लोग नही देख पाते हैं उन्हें नही यकीन होता है लेकिन भूत तो होते हैं ये पूरी तरह सच है।
क्या भूत को देखा जा सकता है?
नही भुतों को देखा नही जा सकता है बस जब वो किसी की शरीर में प्रवेश कर जाते हों तभी उन्हें हम उस शरीर के द्वारा महसूस कर सकते हैं बाकि अपनी आँखों से भूत का चेहरा नही देख सकते हैं लेकिन भूत हम इंसानो को बहुत आसानी से देख सकते हैं।
भूत क्या खाते हैं?
सच बताऊँ तो भूत क्या खाते हैं क्या नही इस बारे में कोई सटीक जानकारी नही लेकिन मैंने काफी रिसर्च किया तो पता चला की भूत मिठाईयां भी खाते हैं और भोजन भी खाते हैं तो कहीं पर देखने को मिला की भूत कुछ नही खाते हैं लेकिन अगर बात की जाये जिन्नात क्या खाते हैं तो इस बारे में मुझे भी जानकारी है आपको बता दूं जिन्नात कोयला खाते हैं इसके अलावा वो और कुछ भी खाना चाहे तो खा सकते हैं लेकिन उनका मेन खाना कोयला होता है।
Kya bhoot hote hain | क्या भूत होते हैं – पूरा पढ़ें
Atma kya hai | आत्मा क्या है – पूरी जानकारी
इंसान की औकात क्या है – पूरी जानकारी
अंतिम शब्द
आज के लेख में मैंने आप लोगों को बताया है भूत क्या होता है और bhoot kise kahate hain आशा करता हूँ आपको इस बारे में अब सब कुछ पता चल गया होगा और अब आप जान गए होंगे की भूत क्या है अगर अभी भी कोई सवाल हो मन में तो कॉमेंट्स में ज़रूर पूछें और जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.