बीटेक में स्कालरशिप कितनी आती है – पूरी जानकारी
हैल्लो गाइज आज की पोस्ट में हम जानेंगे btech me scholarship kitni aati hai या btech me scholarship kitna milta hai ये पूरी तरह से आपके यूनिवर्सिटी की सालाना फीस के ऊपर निर्भर करता है क्यू की हर यूनिवर्सिटी की फीस अलग अलग होती है सरकार आपको स्कॉलरशिप में आधे से ज़्यादा पैसा आपको लौटा देती है स्कालरशिप की तौर पर लेकिन ऐसी और भी स्कालरशिप के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं जैसे की NTPC,IOC जैसी कम्पनी भी बीटेक के छात्रों के लिए स्कालरशिप प्रदान करती है इसमें आपको जाति के तौर पर स्कॉलरशिप का पैसा दिया जाता है अगर आप सामान्य जाती से हैं तो आपको फाइनेंसियल मदद दी जाती है जिससे आपकी फीस का बोझ हल्का हो सके वहीँ अगर आप किसी बिछड़े वर्ग से हैं तो आपको पूरा पैसा दे दिया जाता है।
और इसमें आपको मेरिट के आधार पर भी NTPC,IOC जैसी कंपनियाँ स्कालरशिप देती है NTPC जैसी कम्पनी आपको 1500 रूपये तक हर माह देती है इसके लिए आपको NTPC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना होगा।
बीएससी में स्कॉलरशिप कितनी आती है | या BA ki scholarship kitni ati hai
ma me scholarship kitni aati hai | डार्क मीडिया
Msc me scholarship kitna milta hai | डार्क मीडिया
वहीँ पर IOCL हर साल लगभग 300 छात्रों को स्कॉलरशिप देती है इसमें आपको 3,000 रूपये तक हर महीने आपको दिया जाता है ऐसी और भी कई कंपनियां हैं जो btech छात्रों को स्कॉलरशिप देती है इसके लिए आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं तो उम्मीद करता हूँ अब आपको पता चल गया होगा बीटेक में स्कालरशिप कितनी आती है अगर आपको इससे रिलेटेड कोई जानकारी लेना हो तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं।
टैग- btech me scholarship kitni milti hai