बवासीर के लिए टेबलेट | बवासीर की दवा – सबसे बेहतरीन दवाएं

हैल्लो मित्रों आशा करता हूं आप सब अच्छे होंगे वैसे तो मुझे पता है कि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य ऐसा है जो बवासीर जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित है लेकिन अब आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में है मैं आप लोगों को बताने वाला हूं बवासीर के लिए टेबलेट कौनसी है इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको बवासीर की दवा के बारे में पता चल जाएगा और फिर आपको बवासीर से राहत मिल सकेगी वैसे तो इस बीमारी के लिए बहुत सारी bawasir ki dawai मौजूद हैं लेकिन फिर भी मैं आपको सबसे अच्छी bawaseer ki dawai के बारे में बताऊंगा और साथ ही इन दवाओं की पूरी लिस्ट भी दूंगा आज के समय में बवासीर होना आम बात हो गई है पहले के लोगों में जल्दी इस तरह की बीमारियां देखने को नहीं मिलती थी लेकिन अब हम इंसानों की जिंदगी पहले से बहुत ज्यादा बदल चुकी है हमारे खान-पान में भी बहुत ज्यादा बदलाव आ चुके हैं पहले के इंसान अपनी भूख मिटाने के लिए हरी सब्जियां और पत्तियां भी उबाल कर खा लिया करते थे लेकिन आज के इंसान खाना खाने के लिए तरह तरह के स्वाद ढूंढते हैं और खूब चटपटी मसालेदार चीजें खाना पसंद करते हैं और तो और अपनी फसल को अच्छा बनाने के लिए और ज्यादा पैदा करने के लिए तरह-तरह की खाद्य जिंक का इस्तेमाल करते हैं इस वजह से अबके इंसानों में इतनी मजबूती नहीं रह गई।
सच कहूं तो आज के लोग दवाओं के बल बूते ही चल फिर रहे हैं इसलिए हर बीमारी की दवाई भी बना ली गई हैं वैसे ज्यादातर सभी बीमारियों के लिए अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दोनों तरह की दवाएं मौजूद हैं दोनों अपनी जगह अपना अपना काम करती हैं बवासीर लोगों को दो तरह से होती है एक आंतरिक बवासीर और दूसरी बाहरी बवासीर आंतरिक बवासीर जोकि गुदे के अंदर होती है इस वजह से शौचालय के वक्त रक्त भी निकल आता है और बाहरी बवासीर में इंसान को काफी सूजन और दर्द का सामना करना पड़ता है।
बवासीर के लिए टेबलेट | बवासीर की दवा
जैसा की आप सबको पता होगा की बवासीर दो तरह की होती हैं एक खूनी बवासीर और दूसरी बादी बवासीर इन दोनों में काफी अंतर होता है चलिए सबसे पहले मैं आपको खूनी बवासीर के बारे में बताता हूं जिस व्यक्ति को खूनी बवासीर होती है उसका खून काफी ज्यादा बहते रहता है जब भी वह व्यक्ति शौचालय के लिए जाता है तो उस दौरान उसके बवासीर वाली जगह से खून बहता है या फिर जब भी वह व्यक्ति बैठता है लेटता है तो भी खून आता है और चलने फिरने में भी अच्छा खासा खून आता है इसलिए खूनी बवासीर को बहुत खतरनाक माना जाता है इंसान अपने खून को देख देख कर परेशान हो जाता है और हो भी क्यों ना यहां अगर लोगों के जरा सा भी खून हाथ या पैर में चोट लगने पर निकल आता है तो इंसान घबरा जाता है तो फिर सोचिए जिस इंसान को खूनी बवासीर हो वह कितनी मुसीबतों का सामना करता है और कितनी पीड़ा उसे झेलना पड़ता है हालांकि खूनी बवासीर में ज्यादा दर्द नहीं होता है लेकिन इंसान अपने रक्त को देख कर घबरा जाता है और इसी तरह से देखते ही देखते इंसान काफी टूट जाता है और कमजोर पड़ जाता है क्योंकि शरीर में खून की कमी होने लगती है इस वजह से इंसान पहले जैसा मजबूत नहीं रह पाता है और बात की जाए अगर बादी बवासीर की तो इसमें जल्दी खून नहीं आता है लेकिन इंसान को काफी दर्द झेलना पड़ता है क्योंकि बादी बवासीर वालों के पेट में अक्सर बहुत दर्द होता है और शौचालय के दौरान भी काफी तकलीफ होती है।
लेकिन शौचालय के दौरान ज्यादा जोर लगाने पर बादी बवासीर वालों को भी खून आ सकता है और पेट में गैस भी बनी रह सकती है अगर अपने इसके पहले वाली पोस्ट को पढ़ा होगा तो उसमें मैंने आपको बवासीर की गारंटी की दवा के बारे में बताया था इस लेख में भी मैंने आपको कुछ बेहतरीन अंग्रेजी और आयुर्वेदिक bawaseer ki dawai के बारे में बताया है चलिए अब उन सभी बेहतरीन bawasir ki dawai के बारे में जान लेते हैं।
बवासीर के लिए टेबलेट 👉 Sidpiles tablet
सिडपाइल्स टेबलेट बवासीर के लिए बेहतरीन दवाओं में से एक मानी जाती है यह बैद्यनाथ कंपनी की है इसकी एक डिब्बी के अंदर 50 टेबलेट होती हैं यह दवा आपको आसानी से मिल सकती है अगर आपके आसपास कहीं यह दवा नहीं मिल पाती है तो आप इस दवा को ऑनलाइन अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म से भी खरीद सकते हैं यह दवा आपके बवासीर वाली जगह पर होने वाली जलन और दर्द को पूरी तरह से कम करने में आपकी सहायता करती है इस दवा को दिन में दो बार खाना होता है एक या दो टेबलेट एक बार में लेना रहता है आप इसे पानी के साथ खा सकते हैं लेकिन इस दवा का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेना है तभी आपको डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस दवा का सेवन करना है यह दवा आपके बवासीर में सूजन को कम करती है जिससे आपको काफी आराम मिलता है इसलिए इसे अच्छी bawasir ki dawai माना जाता है।
बवासीर की दवा 👉 Habb-E-Bawaseer Badi/Khooni tablet
अगर आप बादी बवासीर से पीड़ित हैं तो इसके लिए आप हब्बे बवासीर बादी दवा का सेवन कर सकते हैं और अगर आप खूनी बवासीर से पीड़ित हैं तो इसके लिए हब्बे बवासीर खूनी दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं ये हमदर्द कंपनी की दवाई है लेकिन इस दवा का भी इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेना है यादवा आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से अवेलेबल मिल जाएगी आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं इस दवा का सेवन दो टेबलेट दिन में दो बार करना होता है लेकिन ध्यान भाई इसे खाली पेट नहीं खाया जाता है इसलिए आप कुछ खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करें ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है इस दवा को खरीदने से पहले आप इसकी एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें ये ऐसी bawaseer ki dawai है अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको इससे आराम ज़रूर मिलेगा।
बवासीर की दवा 👉 Himalaya pilex tablet
इस दवा को हिमालया कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं इसलिए आप अगर बवासीर की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह लेकर कर सकते हैं इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं बवासीर के लिए इसे बहुत ही कारगर दवा मानी जाती है इस दवा को दिन में तीन बार खाना होता है इस दवा को खाली पेट ना खाएं भोजन करने के बाद ही इस दवा का सेवन करें अगर आप इस दवा का सेवन करते हैं तो बहुत ही जल्द आपको अपनी बवासीर में आराम देखने को मिलेगा क्योंकि यह सबसे अच्छी बवासीर की दवा में से एक मानी जाती है इसकी डिब्बी के अंदर आपको 60 टेबलेट देखने को मिल जाएंगे।
बवासीर के लिए टेबलेट 👉 Pymol+Livcon Capsule with Manulex churna
इस दवा से भी बहुत सारे लोगों को बवासीर में बहुत आराम मिला है इसलिए अगर आप भी पुरानी से पुरानी बवासीर को खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आप पाइमोल+लिवकन कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही आपको मनुलेक्स चूर्ण भी अलग से खरीदना होगा इन दवाओं को उज्वला आयुर्वेदाश्रम कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह दवा आपको अमेज़न जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध मिल जाएगी इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसकी एक्सपायरी डेट भी चेक करना होगा यह पूरी तरह से संपूर्ण आयुर्वेदिक औषधि है इस दवा का सेवन करने से 2 से 3 दिनों के अंदर ही आराम मिलना शुरू हो जाता है साथ ही यह दवा आपके जलन में तुरंत असर करती है और बवासीर से होने वाली जलन से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करती है और आपके बवासीर वाले मस्से को जड़ से खत्म कर देती है इसलिए ऑपरेशन की कोई जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन इसके लिए आपको पूरा कोर्स सही से करना होगा तभी आपको इसमें पूरी तरह से लाभ देखने को मिलेगा इसका कोर्स 45 दिनों का होता है कोर्स कंप्लीट होने के बाद आपको दोबारा बवासीर में किसी तरह की समस्या देखने को नहीं मिलेगी आप पहले जैसे सामान्य जिंदगी जीने लगेंगे इस दवा को बहुत ही कारगार और बेहतरीन बवासीर की दवाई माना गया है इस कंपनी को इसके लिए प्राइज़ देकर महाराष्ट्र में सम्मानित भी किया जा चुका है।
Bawaseer ki dawai 👉 Vokin biotech piles care
अगर आपके बवासीर वाली जगह पर बहुत ज्यादा सूजन दर्द और जलन होती है और आप इससे राहत पाना चाहते हैं तो फिर आप इस से राहत पाने के लिए वोकीन बायोटेक पाइल्स केयर दवा का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह आपके सूजन और जलन कम करने में आपकी मदद करती है साथ ही आप के दर्द को भी कम करती है इस दवा को त्रिफला, नीम और जिमीकंद जैसी बूटियों से बनाया गया है अगर यह दवा आपके आसपास क्षेत्र में नहीं मिलती है तो आप इसे बहुत आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह भी एक अच्छी बवासीर की दवाई है लेकिन अगर आप पहले से ही बड़ी बड़ी बीमारियों से गुजर रहे हैं तो फिर इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेना है
वार्निंग – इस ब्लॉग पर जितनी भी जानकारियां दवाओं से संबंधित मौजूद हैं वो सारी जानकारियां आप की नॉलेज के लिए दी जाती हैं किसी भी तरह की दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है इसलिए मैं हमेशा आपको यही सलाह देता हूँ कि कोई भी दवा हो उसका सेवन करने से पहले अपने किसी करीबी डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
प्रो टिप्स – बवासीर की दवा के साथ ही साथ आपको अपने खाने की चीजों में भी थोड़े बदलाव करने होंगे तभी आपको किसी भी दवा का असर जल्दी दिखाई देगा आपको ऐसे आहार अपने खाने में ज्यादा शामिल करना है जो जल्दी डाइजेस्ट हो जाते हो जैसे कि फाइबर्स फूड ये जल्दी पच जाते हैं बात करें फलों की तो सेब, संतरा,अंजीर और आलू बुखारा जैसी चीजें बहुत जल्दी पच जाती हैं इसलिए आपको इस तरह की चीजें ज्यादा खाना है और हाई प्रोटीन वाली चीजों से दूर रहना है क्योंकि इन्हें पचने में बहुत समय लग जाता है इसलिए नॉनवेज से दूर रहना होगा तभी कोई सी भी बवासीर के लिए टेबलेट अपना असर दिखा पाएगी।
इन्हें भी पढ़ें
- Neend ki tablet name and price
- Monitor kitne prakar ke hote hain
- दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है
- सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है 2022
- सबसे सच्चा धर्म कौनसा है
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है सबसे असरदार बवासीर के लिए टेबलेट या बवासीर की दवा मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोगों को काफी जानकारी मिली होगी और bawasir ki dawai के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर अभी भी आपके मन में बवासीर की बीमारी से संबंधित कोई डाउट हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी बवासीर जैसी भयानक बीमारी से राहत मिल सके।

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.