बवासीर की गारंटी की दवा | Bawaseer ki desi dawai – पूरी जानकारी

बवासीर की गारंटी की दवा | Bawaseer ki desi dawai – पूरी जानकारी

बवासीर की गारंटी की दवा

हैल्लो गाइज़ आज का आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत ही यूज़फुल साबित होने वाला है क्यू की आज के इस आर्टिकल में आपको बवासीर की गारंटी की दवा बताऊँगा ताकि आप लोगों को बवासीर से राहत मिल सके और यह पूरी तरह से bawaseer ki desi dawai है इससे आपको जल्द ही बवासीर की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा आज इस दुनिया में बहुत सारे लोग बवासीर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित होकर गुजर रहे हैं ये एक ऐसी बीमारी है जिसमे इंसान बहुत ज़्यादा दर्द और जलन का सामना करता है और इसे ठीक होने में भी समय लग जाता है अगर आपको भी बवासीर हो गयी है तो सबसे पहले आपको बता दूँ अगर अभी शुरुआत हुई है तो आपको घबराने की कोई ज़रूरत नही है लेकिन अगर बवासीर हुए काफी समय हो गया है इसे ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है और आपको हार्दिक दर्द सहन करना पड़ सकता है क्योंकि बवासीर जितनी ज़्यादा पुरानी होगी आपको उतना ही ज़्यादा दर्द होगा वैसे तो आपको बहुत सारे डॉक्टर मिल जाएंगे जो दावा करेंगे कि वह आपके बवासीर को जड़ से खत्म कर देंगे लेकिन फिर भी ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है दावा सिर्फ एक दावा बनकर ही रह जाता है आपको कोई भी आराम नहीं मिलता है लेकिन मैं आपको बवासीर की गारंटी की दवा बताऊंगा जिससे आपको बवासीर में बहुत ही जल्द आराम मिल जायेगा और आपकी बवासीर धीरे-धीरे ठीक हो जायेगी लेकिन सबसे पहले हम बवासीर के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे।

क्योंकि हमें किसी भी चीज का इलाज करने से पहले उस बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए तभी हम सही तरीके से उस बीमारी को ठीक कर सकते हैं।

बवासीर की गारंटी की दवा | बवासीर क्या है?

सबसे पहले तो आप जान लीजिए की बवासीर को इंग्लिश में piles कहते हैं और इसे hemorrhoids नाम से भी जाना जाता है यह बीमारी काफी दर्दनाक मानी जाती है जो इस बीमारी से गुजर रहे हैं वही लोग इसका दर्द जानते हैं बवासीर इंसान के पिछले हिस्से में मलाशय की जगह पर अंदर और बाहर काफी सूजन आ जाती है और इसमें मांस बढ़ने लगता है जिससे इंसान को बेहद दर्द होता है देखते ही देखते इसमें एक मस्सा बन जाता है उसी को बवासीर या पाइल्स कहते हैं बवासीर दो तरह की होती हैं एक ख़ूनी बवासीर और दूसरी बादी बवासीर चलिये दोनों को अच्छी तरह से समझते हैं फिर bawaseer ki desi dawai के बारे में भी जानेंगे।

ख़ूनी बवासीर – इसमें इंसान को ज़्यादा दर्द नही होता है लेकिन टॉयलेट के दौरान खून आता है या भी बैठने पर भी पिचकारी जैसा खून आता है तो इस तरह से इंसान का काफी खून बहता है इसी कारण इंसान काफी कमजोर पड़ने लगता है क्यूकी इंसान के शरीर में एक-एक बूंद बनने में काफी समय लगता है।

बादी बवासीर – इस बीमारी में खून तो नही आता जल्दी लेकिन इसमें काफी दर्द होता है पेट में कब्ज बना रहता है गैस बनी रहती हैं टॉयलेट के दौरान परेशानी का भी सामना करना पड़ता है ज़्यादा ज़ोर लगाने पर खून भी आ सकता है।

बवासीर की गारंटी की दवा | Bawaseer ki desi dawai

अगर अभी आपके बवासीर की शुरुआत हुई है तो मैं आपको जो जड़ी-बूटी बताने जा रहा हूं अगर आपकी बवासीर पुरानी हो चुकी है तो भी आप इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको बहुत आराम मिलेगा वह इसके लिए रामबाण इलाज माना जाता है उस जड़ी बूटी का नाम है कुकरौंधा यह एक पौधा होता है जंगलों में या खेतों के किनारे अक्सर हमें देखने को मिल जाते हैं या फिर घर की दीवारों के साइड में पीछे की तरफ भी देखने को मिलते हैं अगर आप गांव के रहने वाले हैं तो यह पौधा आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा और अगर आप शहर से हैं तो भी इस पौधे को ढूंढ सकते हैं इस पौधे की तस्वीर नीचे दिखाई गई है आप देखकर इसकी पहचान कर सकते हैं।

बवासीर की गारंटी की दवा
  • सबसे पहले आपको कुकरौंधे के पौधे से 3 से 4 पत्तियां तोड़ लेना है और उन्हें अच्छे से धुल लेना है।
  • फिर 3 काली मिर्च के दाने और आधा इंच अदरक का टुकड़ा लेकर तीनो को साथ में पीस लेना है अच्छे से पिस जाये इसके लिए एक छोटा चम्मच पानी डाल लेना है।
  • फिर इसे ख़ाली पेट सुबह में नाश्ता से पहले पी लेना है इसे कम से कम 15 से 20 दिनों तक पीना है।

नोट – ध्यान रखें कुकरौंधे के पौधे 2 प्रकार के होते हैं एक का रंग पूरा हरा होता है और दूसरे में हल्का कालापन होता है इसमें से काला वाला ज्यादा पावरफुल होता है इसलिए आपको हरा वाला इस्तेमाल करना है यदि आपको हरा कुकरौंधा का पौधा नहीं मिलता है तो फिर आप काले वाले पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसकी मात्रा भी कम रखना है इसमें आपको लगभग दो पत्तियां लेना है।

इसी तरह से अगर आप हर रोज 15 से 20 दिनों तक कुकरौंधा की पत्तियों को मेरे बताए हुए अनुसार पीते हैं तो आपको बवासीर से बहुत जल्दी राहत मिल जायेगी इस दवा की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह एक जड़ी बूटी है अगर इससे आपको लाभ मिलता है तो आप इसका सेवन ज़्यादा दिनों तक भी कर सकते हैं लेकिन आपको अपने खाने पे भी ध्यान देना होगा जैसे की आपको लाल मिर्च का सेवन छोड़ना होगा और नमक भी हल्का खाना होगा ज्यादा मिर्चीदार या मसालेदार चीजों को बिल्कुल भी नहीं खाना है तभी आपको इस जड़ी बूटी से लाभ मिलेगा लेकिन तब भी अगर आपको कोई आराम नहीं मिलता है आपकी बवासीर बहुत पुरानी हो चुकी है तो फिर इसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना होगा और उसकी सलाह लेकर लेज़र ट्रीटमेंट कराना होगा इससे आप पहले जैसे नॉर्मल हो जाएंगे।

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है बवासीर की गारंटी की दवा आशा करता हूं कि अब आप लोगों को bawaseer ki desi dawai के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर अभी भी आपको कहीं पर कोई डाउट हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इस जानकारी को आगे दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी बवासीर की देसी दवाई के बारे में पता चल सके।

Rate this post

Leave a Comment