जब दूल्हा साइकिल चला कर पहुँचा 18 किलोमीटर दुल्हन के घर शादी करने के लिए , जोमैटो से भेजा गया खाना
हैल्लो दोस्तों जैसा की आप सब को पता है इस कोरोना जैसी महामारी में हम इंसानों के लिए ज़िन्दगी गुजारना कितना मुश्किल हो गया है कई लोग तो पूरी तरह आर्थिक स्थति से टूट चुके हैं कितनों के काम धंधे बंद पड़े हैं और इसका बहुत बड़ा असर शादियों में भी पड़ा है जिसमे सरकार ने कोरोना फैलने से रोकने के लिए शादी में सिमित लोगों को शामिल होने का आदेश दे दिया है जिससे अब हम पहले जैसे शादी में आनंद भी नही ले पा रहे लेकिन वहीँ पर एक ऐसा भी सख्स देखा गया रोड पर जो दूल्हे की ड्रेस में साइकिल पर सवाल चला जा रहा था दुल्हन के घर शादी करने के लिए।
आपको बताते चले की दूल्हा संदीपन ने पूरे 18 किलोमीटर तक का सफर साइकिल से ही तय किया उसी दौरान कई लोगों ने दूल्हे के साथ खूब सेल्फियाँ भी ली।
ये घटना पश्चिम बंगाल के बर्धमान की है दूल्हा का कहना है कि डीजल पेट्रोल काफी महंगा है और साथ ही प्रदूषण भी तेजी से फैल रहा है इसी को देखते हुए दूल्हे के परिवार में ये निर्णय लिया की साइकिल से ही दूल्हा जायेगा हालाकि दुल्हन अदिति इसके लिए बिल्कुल भी राज़ी नही थी लेकिन बाद में किसी तरह वो भी मान गयी इतना ही नही इस अनोखी शादी में मेहमानों को ऑनलाइन दावत भी दी गयी गूगल मीट के ज़रिये मेहमान ऑनलाइन शादी में शामिल भी हुए और साथ ही आशीवार्द भी दिए और मेहमानों का खाना कोलकाता , मुंबई जैसे शहरों में जोमैटो के ज़रिये ऑनलाइन घर तक डिलीवर किया गया।
एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का mms वीडियो हुआ वायरल
इस शादी की चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे दूल्हा साइकिल चलाते हुए साफ़ देखा जा सकता है।
और लोग इसके कामो के लिए दूल्हे की काफी तारीफ भी कर रहे हैं वहीँ पर कुछ लोगों ने कॉमेंट्स में मज़े भी लिए एक यूजर ने तो लिख दिया ‘अरे भाई दुल्हन को साइकिल में ले जाओगे क्या कहीं दुल्हन रस्ते में ही साइकिल से कूद कर फरार न हो जाये’ लेकिन इस काम के लिए दुल्हन के घर वाले भी दूल्हे के परिवार की सराहना कर रहे हैं।