खांसी का इलाज घरेलू | आज ही खाँसी से छुटकारा पाएं – पूरा पढ़ें

खांसी का इलाज घरेलू | आज ही खाँसी से छुटकारा पाएं – पूरा पढ़ें

खांसी का इलाज घरेलू | आज ही खाँसी से छुटकारा पाएं - पूरा पढ़ें

हैल्लो गाइज़ अगर आप भी खाँसी से परेशान हो चुके हैं तो अब आपको घबराने की कोई बता नही है क्यूकी आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊँगा खांसी का इलाज घरेलू जिससे आप घर बैठे ही अपनी खाँसी को ठीक कर सकेंगे वैसे तो आज मेडिकल स्टोरों में कई तरह की सिरप और टेबलेट खाँसी के लिए मिलती हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कितनी भी सिरप पी लो लेकिन खाँसी बनी ही रहती है लेकिन मैं जो आपको khansi ka gharelu ilaaj बताने वाला हूँ उसे खाँसी के इलाज के लिए बहुत ही कारागार माना जाता है बस इसके लिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ना होगा तभी आपको सब कुछ अच्छी तरह से समझ आएगा अगर खाँसी का इलाज सही समय पर न किया जाये तो यह भयानक रूप भी ले सकती है इसलिए जब भी खाँसी की शुरुआत हो जाये तो आपको तुरंत इसका इलाज करना चाहिए अगर आप सोच रहे हैं कि खाँसी कोई बड़ी बीमारी नही है इसे हल्के में ले रहे हैं तो ये आपकी बहुत बड़ी भूल है खाँसी वैसे तो कोई बड़ी बीमारी नही है बदलते सीजन के हिसाब से अक्सर लोगों को खाँसी आने लगती है लेकिन अगर खाँसी का इलाज न कराया जाये तो ये बहुत ही खतरनाक बीमारी का रूप ले सकती है इसलिए ज़्यादा दिनों तक खाँसी का बना रहना ठीक नही माना जाता है आमतौर पर इंसानो में तीन तरह की खाँसी अक्सर देखने को मिलती हैं सूखी खांसी, गीली खाँसी और काली खाँसी इनमे से गीली खाँसी में जब किसी को खाँसी आती है तो साथ में बलगम भी आता है इसे ही गीली खाँसी कहते हैं।

सूखी खांसी होने पर मुह में बलगम नही आता है इससे आपके गले पर काफी असर पड़ता है जिससे आपके गले में जलन या फिर सूजन हो सकती है और बात करें अगर काली खाँसी की तो इस खाँसी को बेहद खतरनाक माना जाता है इससे कई लोगों की जाने तक जा चुकी हैं इसमें खांसने के वक़्त उलटी भी हो सकती है यह काफी लंबे समय तक बनी रहती है अगर इसका इलाज सही टाइम पर न करवाया जाये तो ये भयानक बीमारी का रूप ले लेती है इससे आपके शरीर में दर्द और थकावट भी महसूस हो सकती है।

खांसी का इलाज घरेलू | खांसी का घरेलू इलाज

खाँसी के लिए कई सारे घरेलू इलाज होते हैं लेकिन मैं आपको सिर्फ उन्ही घरेलू उपचारों के बारे में बताऊँगा जिससे वाक़ई में आपको जल्द से जल्द खाँसी से राहत मिल जाये और आप पहले जैसे सामान्य जीवन जी सकें।

1) खांसी का घरेलू इलाज – हल्दी और शहद से कारागार इलाज

इस वाले घरेलू इलाज को खास करके सूखी खांसी वाले लोग जरूर इस्तेमाल करें यह बात तो हम सब अच्छी तरह से जानते हैं की हल्दी को एक जड़ी बूटी के रूप में भी देखा जाता है इसकी बहुत सारे अपने फायदे होते हैं और कई सारे इलाजों के लिए हम हल्दी का इस्तेमाल करते हैं चलिए अब इसे किस तरह से तैयार करना है जान लेते हैं।

  • सबसे पहले किसी एक छोटे बर्तन में 1 कप पानी ले लेना है और उसी में आपको 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर डाल लेना है और उसे उबाल लेना है।
  • उबालने के बाद उसी में आपको 1 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लेना है बस इतना करते ही आपकी खाँसी की दवा बनकर तैयार हो जायेगी।

अब इसे तक खाते रहना जब तक आपकी खाँसी पूरी तरह से ठीक न हो जाये आपको नागा नही करना है डेली इसका सेवन करना है फिर बहुत ही जल्द आपको खाँसी से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी।

2) खांसी का इलाज घरेलू – दूध और शहद खांसी का इलाज

खांसी से छुटकारा पाने के लिए जो दूसरा उपाय है वो ये है कि एक गिलास में गर्म दूध लें और उसमें एक चम्मच शहद डाल कर घोल लें उसके बाद उसे पी लें इससे आपकी खांसी भी ठीक होगी और साथ ही होने वाले सीने में दर्द या जलन से भी आप को राहत मिलेगी बेहतर होगा कि आप इसे रात को सोने से पहले पियें इससे आपको और जल्द आराम मिलेगा।

3) प्याज और शहद से खांसी का इलाज

अगर आप सूखी खांसी से परेशान हैं बलगम नहीं बनता है सिर्फ सूखी खांसी आ रही है तो इस उपाय से  बहुत ही जल्द आपको झांसी से आराम मिल जाएगा और आपकी खांसी पूरी तरह से गायब हो जाएगी ऐसा नहीं है कि गीली खांसी में आपको इससे आराम नहीं मिलेगा गीली खांसी में भी इससे आपको पूरा का पूरा आराम मिलेगा तो आपको गीली खांसी आ रही हो या सूखी खांसी आ रही हो इस उपाय को जरूर इस्तेमाल करें आपकी खांसी छूमंतर हो जाएगी चलिए मैं आपको बताता हूं कि इसे किस तरह से तैयार करना है।

  • सबसे पहले आपको एक प्याज लेना है और उसे छिल लेना है उसे छिलने के बाद उसे कूटकर उसका रस निकाल लेना है।
  • जब प्याज का रस निकल आए तो एक चम्मच लेना है और उसमें लगभग आधा चम्मच रस लेना है उसके बाद आधा चम्मच शहद मिलाना है इन दोनों को मिलाकर आपको पी लेना है।

ऐसा करने से आपकी खांसी बहुत ही जल्द ठीक हो जाएगी और आपको खांसी से पूरी तरह से आराम मिल जाएगा।

4) Khansi ka gharelu ilaaj – गाज़र और शहद से खाँसी का इलाज

गाज़र हमारे शरीर के लिए वैसे भी बहुत फायदेमन्द होती है आँखों की रोशनी के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है लेकिन अगर आप खाँसी से परेशान हैं तो इसमें भी गाज़र आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी चलिये जान लेते है कि इसे किस तरह से बना कर तैयार करना है।

  • सबसे पहले आपको 4,5 गाज़र ले लेना है और उसे साफ़ पानी से धुल लेना है।
  • गाजरों को पीस कर उनका जूस निकाल लेना है उसके बाद उसमे 1 चम्मच शहद मिला लेना है और दिन में 2,3 बार पीना है जब तक आपको खाँसी से आराम न मिल जाये तब तक आपको इसे पीते रहना है।

5) अदरक और नमक से खांसी का इलाज

अदरक और नमक भी खाँसी के लिए बहुत अच्छी दवा मानी जाती है अगर आपको खाँसी आ रही है तो इसके लिए आप अदरक का एक टुकड़ा लें और उसके बाद उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें और उसे नमक के साथ मिला कर खाएं इससे आपकी खाँसी ठीक हो जायेगी।

6) हल्दी वाला दूध खांसी का इलाज घरेलू

हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल बहुत समय से किया जा रहा है पुराने समय में लोग खांसी और बुखार जैसी बीमारी को दूर भगाने के लिए हल्दी वाले दूध को पिया करते थे क्योंकि हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंटस् होते हैं जो कीटाणुओं को नष्ट करते हैं और उनसे हमारी हिफाज़त करते हैं इससे आपकी खांसी को बहुत जल्द आराम मिल जाता है।

7) गर्म पानी और नमक से खाँसी का इलाज

इस नुस्खे को लोग काफी समय से इस्तेमाल करते आ रहे हैं खाँसी और गले की खरास से छुटकारा पाने के लिए एक गिलास पानी में नमक डालकर गर्म कर लें और फिर उससे गलाला करें ऐसा करने से आपको खाँसी और गले की खरास से राहत मिल जायेगी।

8) गेहूँ की भूँसी और लौंग से खांसी का उपचार

खाँसी और जुकाम के इलाज के लिए गेहूँ की भूँसी बहुत काम की चीज़ होती है इसे तैयार करने के लिए 15 ग्राम गेहूँ की भूँसी और उसमे 7 लौंग के साथ थोड़ा नमक डालकर इसे उबाल लें और इसका काढ़ा बना लें इसके बाद एक कप में लेकर इस काढ़े को पी लेना है इससे आपको खाँसी और जुकाम से बहुत जल्द आराम मिल जायेगा।

9) नींबू,शहद और इलायची से खांसी का घरेलू इलाज

एक चम्मच शहद में 5 बूँद नींबू का रस डालें और इलायची को पीस कर उसका पाउडर बना लें फिर एक चुटकी पाउडर लेकर उसी शहद और नींबू के रस में मिला लें अब आपकी दवा बनकर तैयार हो जायेगी इसे कम से कम दिन में 2 बार पीना है तभी आपको खाँसी से राहत मिलेगी।

10) तुलसी और शहद से खांसी का इलाज घरेलू

तुलसी की कुछ पत्तियों को लेकर उनका रस निकाल लेना है उसके बाद उसी में शहद को भी मिला लेना है और सुबह शाम इसका सेवन करना है इससे आपकी खाँसी ठीक होना शुरू हो जायेगी।

FAQs

सूखी खांसी आने पर क्या करें?

अगर किसी इंसान को सूखी खांसी आए तो 5 खजूर लें और 10 किसमिस लें, 10 काली मिर्च का पाउडर लें और उसमे शहद मिला कर पेस्ट बना लें इसके बाद दिन में 3 बार इसका सेवन करें ऐसा करने पर सूखी खांसी गायब हो जायेगी।

गीली खाँसी आने पर क्या करें?

गीली खांसी आने पर हल्दी वाला दूध पी लेना चाहिए इससे आपके गीली खांसी की शिकायत पूरी तरह से दूर हो जाएगी लेकिन इसके लिए आपको हर रोज हल्दी वाला दूध पीते रहना है जब खांसी से आपको पूरी तरह से राहत मिल जाए तब आप इसका सेवन छोड़ सकते हैं।

नोट- यहां पर आपको जितनी भी जानकारी दी गयी है इसे आयुर्वेदिक चिकित्सक की द्वारा दी गयी है लेकिन किसी भी तरह का इलाज करने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

इन्हें भी पढ़ें

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है खांसी का इलाज घरेलू आशा करता हूँ जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी इसे आगे भी शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को भी खाँसी से आराम मिल सके और उन्हें भी ये जानकारी प्राप्त हो सके ऐसी ही और बेहतरीन जानकारी के लिए हर रोज़ हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें।

Rate this post

Leave a Comment