एक्ट्रेस नोरा फ़तेही ने चुन लिया अपना हमसफ़र बहुत जल्द करने वाली हैं निकाह
नोरा फ़तेही एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने डांस के लिए जानी जाती हैं बहुत सारे लोग उन्ही के जैसे डांस करना चाहते हैं नोरा फ़तेही की फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा होने के कारण सोशल मीडिया पर इनका क्रेज भी किसी खुबशुरत एक्ट्रेस से कम नही है आये दिन नोरा फ़तेही अपने फैंस के लिए नयी फोटो व नयी वीडियो डालती रहती हैं जिन्हें करोड़ो लोग पसन्द करते हैं नोरा फ़तेही आज के टाइम में सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस के रूप में भी जानी जाती हैं।
नोरा फतेहिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे मेहनती एक्ट्रेस भी मानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर नोरा फ़तेही अपने शादी को लेकर बहुत चर्चे में चल रही हैं।
दरअसल नोरा फ़तेही ने इस बात को खुद ही बताया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की अब वो शादी करने को तैयार हैं उन्होंने ये भी कहा कि जल्द है मैं अपने हमसफ़र के साथ शादी करने वाली हूँ।
नोरा फ़तेही से कई लोग शादी करना चाहते हैं उनके लिये लम्बी लाइन लगी हुई है लेकिन नोरा फ़तेही ने ऑनलाइन ही अपना जीवन साथी चुन लिया है आपको बता दूँ सोशल मीडिया पर नोरा फ़तेही से शादी करने के लिए एक प्रपोजल आया हुआ था जैसे ही उन्होंने इस प्रपोजल को देखा वो खुद को हाँ करने से रोक नही पायी और उन्होंने शादी करने के लिए हाँ कर दिया।
दरअसल वो प्रपोजल किसी छोटे बच्चे की तरफ से था जो नोरा फ़तेही से शादी करना चाहता था नोरा फ़तेही ने उस बच्चे की वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें नोरा ने लिखा की उनका ये नन्हा फैन बोल रहा है कि मैं ‘दिलबर दिलबर गर्ल’ से शादी करना चाहता हूँ उन्हें अपनी बीवी बनाना चाहता हूँ इस पर नोरा फ़तेही ने भी पोस्ट करते हुए लिखा “बस अब बहुत हो गया” मुझे मेरा पति मिल चुका है मैं इसी से शादी करुँगी।
17 साल की उम्र में ही बदनाम कर दिया अजय देवगन की बेटी न्यासा ने पूरे परिवार का नाम – ज़रूर पढ़ें
नोरा फ़तेही की इस पोस्ट पर रिएक्शन देखने के बाद लोग नोरा फ़तेही को काफी पसंद कर रहे हैं नोरा का ये अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आया क्यू की ओर ने उस बच्चे का दिल रखते हुए उस पर बहुत ही प्यारा रिएक्शन दिया।
नोरा फ़तेही हाल ही में बिग बॉस में भी नज़र आ चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कई मशहूर गानों पे डांस भी किया है जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।