ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं | E shram card kya hai
Hello guyz आज हम बात करने वाले हैं इ श्रमिक कार्ड के बारे में,इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे e shram card kaise banaye और e shram card kya hota hai ई श्रम कार्ड का पोर्टल देश भर के मजदूरों के लिए बनाया गया हैं,ऐसे मज़दूर जिनके पास कोई काम फिक्स नही होता है,मतलब उन्हें कामों की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है,देश भर में 40 करोड़ मजदूरों के लिए इस पोर्टल को लांच किया गया है,इ श्रमिक कार्ड बनने पर मज़दूरों को आसानी से काम मिल सकेगा उन्हें कहीं भी भटकना नह पड़ेगा,और वो आसानी से अपना जीवन यापन करते रहेंगे,और साथ ही इस कार्ड के ज़रिये गरीब मज़दूर फ्री में दुर्घटना बीमा बनवा सकेंगे जिससे दुर्घटना के बाद उनके परिवार को अच्छा खासा लाभ भारत सरकार की तरफ से दिया जायेगा,और बहुत ही जल्द इ श्रमिक कार्ड की पहली राशि मज़दूरों के खातों में सरकार भेजने का दावा कर रही है,इसलिए अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो बिना देरी किये हुए आज ही अपना इ श्रमिक कार्ड बनवा लें
चलिये अब जान लेते हैं इ श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए आप अपने नज़दीकी किसी भी सहज जन सेवा केंद्र चले जायें और साथ ही अपना आधार कार्ड लेकर जाएँ और उस फ़ोन नम्बर को भी लेकर जाएँ जो फ़ोन नम्बर आपके आधार कार्ड में लिंक है,क्यू की उस नंबर पर एक ओटीपी जायेगा,उस ओटीपी को वहाँ पर देना होगा और साथ ही पढ़ाई से रेलटेड भी कुछ जानकारी पूछी जाएँगी आप उसे अपने हिसाब से भरवा सकते हैं,आपको बता दूँ की इ श्रमिक कार्ड बैंकों में भी बनाये जा रहे हैं,आप अपने नज़दीकी ग्रामीण बैंक में जाकर भी अपना इ श्रम कार्ड बनवा सकते हैं,इसको बनवाने में ज़्यादा टाइम भी नही लगता है 10 मिनट में ही आप अपना e श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।