ईमेल id कैसे पता करें | अपना ईमेल कैसे पता करें
हैल्लो दोस्तों आज की पोस्ट बहुत इंटरेस्टिंग होने वाली है,क्यू की आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Apni email id kaise pata kare क्यू की बहुत सारे ऐसे लोग हैं,जो खुद से जीमेल आईडी नही बना पाते तो दूसरों से बनवा लेते हैं,लेकिन उन्हें ये नही आता होता है कि हमारी जीमेल आईडी कहाँ पर है,उसे कैसे देखा जा सकता है,लेकिन जब कभी वो ऑनलाइन फॉर्म वगैरह आवेदन करने के लिए जाते हैं तो उनसे उनकी जीमेल आईडी भी पूछी जाती है,लेकिन उन्हें अपनी ईमेल आईडी देखना तो आता नही है,तो ऐसे में वो गूगल ओपन करते हैं और सर्च करने लग जाते हैं अपना ईमेल कैसे पता करें या अपनी ईमेल आईडी कैसे पता करें इसलिए मैंने सोचा क्यू न इसके ऊपर भी एक आर्टिकल लिख दिया जाये।
चलिये अब हम जान लेते हैं gmail id kaise pata kare इसके लिए आप अपने फ़ोन में जीमेल ऍप को ओपन कर लें उसके बाद ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड ने 3 लाइन पर क्लिक कर दें अब आपकी जीमेल आईडी आपको दिखने लगेगी नीचे फोटो में भी देख सकते हैं।
दोस्तों ऊपर आपको मैंने पहला तरीका बता दिया है अब आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हूँ सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग पर क्लिक करें उसके बाद google या account sync वाले ऑप्शन को ढूंढ कर उस पर क्लिक कर दें अब आपको आपकी जीमेल आईडी दिख जायेगी।
अब हम तीसरा तरीका भी जानेंगे जिससे आप अपनी ईमेल आईडी देख सकते हैं इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को अपने फ़ोन में ओपन कर लें उसके बाद ऊपर की तरफ आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है अब आपको आपकी जीमेल आईडी दिख जायेगी नीचे फोटो में भी बताया गया है।
दोस्तों अब चौथा तरीका भी जानेंगे जिससे अपना जीमेल अड्रेस देख सकेंगे इसके लिए आपको गूगल ओपन कर लेना है और सर्च करना है account.google.com इसके बाद ऊपर की तरफ अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर दें अब आपकी जीमेल आईडी दिखाई पड़ जाएगी।
गाइज़ उम्मीद करता हूँ आप सभी को सारे तरीके से ईमेल आईडी देखना पता चल गया होगा और आपके मन का सवाल खत्म हो गया होगा की Apni email id kaise pata kare .
अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट्स बॉक्स में अपना सवाल ज़रूर छोड़ दें हम आपको जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर ज़रूर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके की ईमेल आईडी कैसे पता करते हैं।