इंसान की औकात क्या है – पूरी जानकारी
हैल्लो गाइज़ आज के इस लेख में हम जानेंगे इंसान की औकात क्या है क्योंकि इस सवाल को काफी लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं और इंसान की औकात जानना चाहते हैं हालांकि इस सवाल को सर्च करने वाले भी इंसान ही होते हैं लेकिन इंसान को भी इंसान की औकात के बारे में बिल्कुल पता नहीं होता है तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इंसान की औकात के बारे में अच्छी तरह से जान जाएंगे आपने अक्सर सुना होगा बहुत सारे लोग बात बात पर औकात की बात करने लगते हैं अपने आप को बहुत औकात वाला समझते हैं लेकिन इस दुनिया की नज़र में सभी इंसानों की औकात एक बराबर है औकात कभी भी कपड़ों से नहीं नापी जाती है और ना ही पैसों से औकात का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन बहुत सारे लोगों को लगता है कि जो अमीर लोग होते हैं जिनके पास अच्छे-अच्छे कपड़े होते हैं बड़ी-बड़ी गाड़ियां होती हैं बंगले होते हैं और ढेर सारी प्रॉपर्टी होती है उनकी औकात बहुत ज्यादा होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इस दुनिया से एक दिन सभी इंसानों को ऊपर जाना है 1 दिन सभी इंसान को मिट्टी में मिल जाना है ये महल ये आलीशान बंगले सब बड़ी-बड़ी इमारतें हेलीकॉप्टर ट्रेन आदि सब के सब यही पड़े के पड़े रह जाएंगे और इस दुनिया से सारे इंसान मर कर ऊपर चले जाएंगे इसलिए कभी भी इंसानों को अपनी औकात को लेकर घमंड नहीं करना चाहिए।
यह इस दुनिया का एक नियम है यहां जितने भी इंसान आए हुए हैं सभी को एक दिन खत्म हो जाना है।
आज इंसान इस दुनिया में बहुत तरक्की लेकिन कुदरत के सामने भला insan ki aukat kya hai इंसान को कभी अपनी ताक़त और दौलत पर घमंड नही करना चाहिए आज इंसानो ने इस दुनिया में नई-नई मशीनें बना लिया है रोबोट बना लिया है और सारे छोटे बड़े काम रोबोट से ही करवाया जा सकता है इंसान चाँद तक भी पहुँच चुके हैं और घातक हथियार भी बना लिए है लेकिन एक दिन सब खत्म हो जायेंगे इंसान को बनाने वाला हम सब का रब है इंसान खुद से नही बने हैं यह पूरी दुनिया क़ायनात सब कुछ रब ने बनाया है ये पेड़ पौधे और पशु पक्षी सब को रब ने बनाया है तो फिर इंसानो की औकात क्या है इंसानो को एक दिन मर जाना है हमेशा यहीँ नही रहना है लेकिन जब इंसान कुछ ज़्यादा ही पैसे कमा लेते हैं और नाम कमा लेते हैं तो उनके सर पर पागलपन सवार हो जाता है और ऐसे में वो इंसान अपनी औकात भूल जाते हैं और लोगों से बात-बात में औकात की बात करने लगते हैं औकात की बात घमंडी इंसान ही करते हैं क्योंकि उन्हें अपने आप पर घमंड होता है उन्हें लगता है कि मेरे आगे सभी लोग बहुत छोटे गरीब हैं मेरे आगे इनकी कोई औकात नहीं है।
इंसान की औकात क्या है ?
इसमें कोई दो राय नहीं है आज इंसानों ने बहुत ज्यादा तरक्की कर लिया है इंसानों ने अपने जरूरत वाली हर चीज बना लिया है बड़े से बड़े आविष्कार कर लिया है एक समय ऐसा हुआ करता था जब हमें अपने खेतों में धान कटवाना होता था तब हम इंसानों खुद ही धान काटना पड़ता था क्योंकि इसके अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं होता था लेकिन आज ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज धान काटने के लिए बड़ी से बड़ी मशीने बना दी गई हैं मैं इस वक्त अपने धान के खेतों में ही मौजूद हूं और मेरा धान मशीनों से ही कट रहा है ठीक इसी तरह से गेहूँ काटने के लिए भी मशीनें बना दी गयी हैं तो अब आप खुद ही सोच सकते हैं इंसान आज कितनी आगे पहुंच चुके हैं यहां तक कि इंसानों ने ऐसे ऐसे रोबोट बना लिए हैं कि आज हमें वेटर की भी जरूरत नहीं पड़ती है जी हां पहले हमें बड़े-बड़े होटलों में वेटर्स की जरूरत पड़ती थी जो कस्टमर तक खाना लाकर देते थे हालांकि आज भी वेटर्स रहते हैं लेकिन बड़े-बड़े होटलों में इंसानों की जगह रोबोट वेटर की जॉब कर रहे हैं ठीक उसी तरह से खाना ले जाकर कस्टमर तक पहुंचाते हैं और होटलों का सारा काम करते हैं।
इंसानों ने कंप्यूटर बना लिया है फोन बना लिया है आज हम फोन और कंप्यूटर की माध्यम से घर बैठे बैठे इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं पूरी दुनिया में कहीं भी किसी को भी कॉल कर सकते हैं और उससे संपर्क कर सकते हैं वीडियो कॉल भी कर सकते हैं इंटरनेट पर अपने जरूरत के हिसाब से हम कुछ भी कर सकते हैं और इंटरनेट से बहुत आसानी से 2 मिनट के अंदर अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं
जबकि पहले हमें जब दूरदराज कहीं किसी से बात करना होता था तो इसके लिए हम खत का इस्तेमाल करते थे लेकिन ऐसे में खत पहुंचने में बहुत ज्यादा समय लग जाया करता था कई महीने बीत जाते थे तब जाकर कहीं वो खत उस इंसान तक पहुंच पाता था लेकिन आज 1 मिनट के अंदर ही हम किसी से भी संपर्क कर सकते हैं और उससे हर तरह की बातें कर सकते हैं ऑडियो कॉल कर सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं पहले हम इंसानों को शॉपिंग करने के लिए दूर जाना पड़ता था ऐसे में आने जाने में हमारा समय बहुत ज्यादा बर्बाद हुआ करता था लेकिन आज ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज हम घर बैठे ही अपनी मनपसंद शॉपिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं जिसे हम ऑनलाइन शॉपिंग कहते हैं आप लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग जरुर करते होंगे और जब पहले हम इंसानों को कहीं जाना हुआ करता था तो हमें पैदल जाना पड़ता था क्योंकि हमारे पास कोई साधन नहीं हुआ करते थे इस वजह से हमें अगर कहीं बहुत दूर जाना होता था तो इसके लिए कई दिन रात बीत जाते थे तब हम अपनी मंजिल पर पहुंच पाते थे और ऐसे में रास्ते बीच डाकू बदमाश भी मिल जाते थे जान और माल को खतरा बना रहता था लेकिन आज हमारे पास मोटरसाइकिल है कार है बस है और भी दूर जाना है तो के लिए ट्रेन है और अगर विदेश जाना है तो इसके लिए भी हवाई जहाज है हेलीकॉप्टर है सब कुछ आज हमें किसी चीज की कोई कमी नहीं है क्योंकि इंसानों ने इस दुनिया में बहुत तरह के आविष्कार कर लिया है।
यहां तक कि इंसानों ने समंदर में भी पुल बना लिया है हालांकि यह काम इतना आसान नहीं है लेकिन फिर भी इंसानों ने इसे कर दिखाया है आज समंदर में भी रास्ता बन चुका है और पानी में भी चलने वाला वाहन जिसे हम शिप यानि की पानी वाला जहाज कहते हैं इसे भी बना लिया गया है आज हम समुद्री रास्ते से भी शिप की मदद से कहीं भी आ जा सकते हैं शायद यही कारण है कि लोग इंटरनेट पर पूछते हैं इंसान की औकात क्या है या इंसान की क्या औकात है हालांकि इंसानों ने बहुत कुछ बनाया है लेकिन इंसान कभी भी कुदरत को चुनौती नहीं दे सकते हैं क्योंकि इंसान कभी भी इंसान को नहीं बना सकते हैं रोबोट तो बना सकते हैं मशीनें बना सकते हैं गाड़ियां बना सकते हैं ईमारते बना सकते हैं लेकिन इंसान खुद को नहीं बना सकते किसी भी इंसान के अंदर जान नहीं डाल सकते हैं एक मक्खी भी नहीं बना सकते हैं मरे हुए इंसान को जिंदा नहीं कर सकते हैं या जिस इंसान की मौत लिखी हुई है उस इंसान की मौत को नहीं टाल सकते हैं लेकिन इंसान जैसे जैसे तरक्की कर रहा है इंसान अपनी मान मर्यादा सब कुछ भूलते जा रहा है इंसानों ने परमाणु बम जैसे खतरनाक हथियार भी बना लिए ऐसे ऐसे बम बन चुके हैं कि अगर उन्हें दुनिया में छोड़ दिया जाए तो पूरी दुनिया तहस-नहस हो जाए इंसानों ने खुद ही अपने जीवन को खतरे में डाल दिया है इंसान बहुत ही जल्द अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं आज हर जगह हमें युद्ध देखने को मिलता है इस दुनिया से इंसानियत खत्म होते जा रही है अच्छे लोग कम होते जा रहे हैं पूरे लोग बढ़ते जा रहे हैं अच्छाइयों के ऊपर बुराइयां हावी होती जा रही हैं।
अभी भी हम इंसानों के पास समय है अगर हम अभी भी नहीं सुधरे तो हमारा आने वाला भविष्य तहस-नहस हो जाएगा इसलिए हम सबको मिल जुल कर रहना चाहिए हमें अपने आप पर घमंड नहीं करना चाहिए हमको अपनी इंसानियत नहीं भूलना चाहिए इसी में हम सबकी भलाई है।
आज इंसान आपस में भाई भाई भी लड़ जाते हैं आज कोई किसी का सगा नहीं है आज यहां सब एक दूसरे के दुश्मन बने बैठे हैं कोई किसी की खुशियां नहीं देख सकता है इंसान दूसरे की खुशियों को देखकर जलता है दूसरों की तरक्कीया नहीं देखी जाती है सच बताऊं तो हम इंसानों से लाख गुना अच्छे जानवर होते हैं क्योंकि इंसानियत इस दुनिया से खत्म होते जा रही है अब सच बताऊं तो इंसान की औकात दो कौड़ी के बराबर भी नहीं है इंसान खुद से कुछ भी नहीं कर सकता है जी हां अगर इंसानों के पैर साथ ना दे इंसानों के हाथ साथ ना दे इंसानों का मुंह साथ ना दे तो इंसान कुछ भी नहीं कर सकते हैं ये सब कुदरत की देन है जो हम चलते फिरते हैं बोलते हैं हंसते हैं रोते हैं दौड़ते हैं ये सब कुदरत की देन है तो हम इंसानों को कभी भी किसी की औकात नहीं पूछना चाहिए।
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है इंसान की औकात क्या है मुझे आशा है कि अब आप लोगों को इस बारे में सब कुछ अच्छी तरह से पता चल गया होगा और आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक पर हर रोज़ विज़िट करते रहें।

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.